Triple Murder in Delhi: नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के नेब सराय थाना के देवली गांव से ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया है। यहां माता-पिता और बेटी की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि, जिस वक्त ये वारदात हुई उस समय बेटा घर में मौजूद नहीं था।
पुलिस के मुताबिक मृतक का बेटा सुबह 5 बजे मॉर्निंग वॉक के लिए निकला था, जब वो घर लौटा तो उसने देखा की घर का दरवाजा खुला हुआ था। फिर अंदर जाने पर तीनों को खून से लथपथ अवस्था में पाया। घर के अंदर का खौफनाक मंजर देख उसने पुलिस को मामले की सूचना दी। फिलहाल मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। वारदात के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस की फॉरेंसिक टीम इस वक्त फिंगरप्रिंट सहित अन्य सुबूतों को जुटाने का प्रयास कर रही है।
दिल्ली पुलिस ने मृतकों की पहचान पिता राजेश (53), मां कोमल (47) और बेटी कविता (23) के रूप में की गई है। घटना के समय बेटा मॉर्निंग वॉक पर गया था। जब वापस आया तो देखा कि तीनों की हत्या हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।