Triple Murder in Delhi: राजधानी में ट्रिपल मर्डर से फैली दहशत.. मां-बाप और बेटी की बेरहमी से हत्या, मंजर देख उड़े पुलिसकर्मियों के होश

Triple Murder in Delhi: राजधानी में ट्रिपल मर्डर से फैली दहशत.. मां-बाप और बेटी की बेरहमी से हत्या, मंजर देख उड़े पुलिसकर्मियों के होश

  •  
  • Publish Date - December 4, 2024 / 10:45 AM IST,
    Updated On - December 4, 2024 / 10:45 AM IST

Triple Murder in Delhi: नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के नेब सराय थाना के देवली गांव से ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया है। यहां माता-पिता और बेटी की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि, जिस वक्त ये वारदात हुई उस समय बेटा घर में मौजूद नहीं था।

Read more: Earthquake in Chhattisgarh: चक्रवात ‘फेंगल’ के बीच भूकंप के झटके से कांपी छत्तीसगढ़ की धरती, इन इलाकों में दिखा असर, लोगों में फैली दहशत 

पुलिस के मुताबिक मृतक का बेटा सुबह 5 बजे मॉर्निंग वॉक के लिए निकला था, जब वो घर लौटा तो उसने देखा की घर का दरवाजा खुला हुआ था। फिर अंदर जाने पर तीनों को खून से लथपथ अवस्‍था में पाया। घर के अंदर का खौफनाक मंजर देख उसने पुलिस को मामले की सूचना दी। फिलहाल मौके पर भारी संख्‍या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। वारदात के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस की फॉरेंसिक टीम इस वक्‍त फिंगरप्रिंट सहित अन्‍य सुबूतों को जुटाने का प्रयास कर रही है।

Read more: Firing on Sukhbir Singh Badal: पूर्व डिप्टी सीएम पर जानलेवा हमला, बाल- बाल बची जान, मचा हड़कंप 

दिल्ली पुलिस ने मृतकों की पहचान पिता राजेश (53), मां कोमल (47) और बेटी कविता (23) के रूप में की गई है। घटना के समय बेटा मॉर्निंग वॉक पर गया था। जब वापस आया तो देखा कि तीनों की हत्या हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp