नई दिल्ली। मोदी सरकार के खास स्कीम प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) में निवेश करने के बाद आपको दो नहीं, बल्कि 3 इंश्योरेंस कवर मिल सकेंगे। ये दोनों इंश्योरेंस कवर एक्सीडेंटल डेथ कवर डिसएबिलिटी कवर और लाइफ कवर होगा। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत आपको एक्सीडेंटल और डिसएबिलिटी कवर मिलेगा, जिसके लिए 12 रुपये खर्च करने होंगे।
यह भी पढ़ें —100 साल पुराने कलेक्ट्रेट का होगा कायाकल्प, मुख्य सचिव ने निरीक्षण कर दिए ये निर्देश.. देखिए
वहीं, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में आपको कुल 330 रुपये खर्च करने होंगे, जिसके तहत आपको लाइफ इंश्योरेंस कवर मिलेगा। इस प्रकार आप साल में एक बार 342 रुपये का प्रीमियम जमा कर कुल 3 इंश्योरेंस कवर प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें —एक और हनी ट्रैप, पहले दोस्ती फिर बंद कमरे में बनाते थे अश्लील वीडिय…
प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना में 18 साल से लेकर 70 साल की उम्र वाले लोगों को एक्सीडेंटल डेथ इंश्योरेंस और डिसएबिलिट इंश्योरेंस कवर मिलेगा। इसमें किसी भी एक्सीडेंट की वजह से होने वाले डेथ या डिसएबिलिटी के समय पर क्लेम किया जा सकता है। दिल का दौरा पड़ना इस स्कीम में नहीं शामिल है। एक्सीडेंटल डेथ के मौके पर इंश्योरेंस की रकम 2 लाख रुपये और डिसएबिलिटी के लिए 1 लाख रुपये का क्लेम किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें —मनोज मंडावी विधानसभा उपाध्यक्ष बने, सीएम बघेल और पुनिया का किया आभार
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में 18 साल से लेकर 50 साल की उम्र का कोई भी व्यक्ति इसका लाभ ले सकता है। इसमें 2 लाख रुपये लाइफ कवर मिलेगा। इस योजना के तहत किसी भी सूरत की वजह से हुए मौत के बाद 2 लाख रुपये का क्लेम किया जा सकता है। इस योजना को साल के बीच में आवेदन करने पर एप्लीकेशन तारीख के आधार पर ही प्रीमियम तय होगा।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/_pu5KmFZCGU” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>