पश्चिम बंगाल के मालदा में तृणमूल नेता और कार्यकर्ता को गोली मारी

पश्चिम बंगाल के मालदा में तृणमूल नेता और कार्यकर्ता को गोली मारी

  •  
  • Publish Date - January 14, 2025 / 03:15 PM IST,
    Updated On - January 14, 2025 / 03:15 PM IST

मालदा (पश्चिम बंगाल), 14 जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस के एक नेता और कार्यकर्ता को गोली मार दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

इस घटना से पहले इस साल की शुरुआत में तृणमूल कांग्रेस के एक पार्षद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना कालियागंज इलाके में तब हुई जब तृणमूल नेता और कार्यकर्ता एक सड़क के उद्घाटन कार्यक्रम में मौजूद थे।

उन्होंने बताया कि दोनों का उपचार जारी है और उनकी हालत गंभीर बताई जाती है।

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हम घटना की जांच कर रहे हैं और वहां मौजूद लोगों तथा पार्टी कार्यकर्ताओं से पूछताछ की जा रही है।’’

उन्होंने बताया कि घायलों में से एक की पहचान तृणमूल कांग्रेस की स्थानीय समिति के अध्यक्ष बकुल शेख के रूप में हुई है।

मालदा में तृणमूल कांग्रेस के पार्षद दुलाल सरकार की दो जनवरी को हत्या कर दी गई थी और इस सिलसिले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

भाषा खारी नेत्रपाल

नेत्रपाल