तृणमूल कांग्रेस कोलकाता में 10 मार्च को रैली करेगी

तृणमूल कांग्रेस कोलकाता में 10 मार्च को रैली करेगी

तृणमूल कांग्रेस कोलकाता में 10 मार्च को रैली करेगी
Modified Date: February 25, 2024 / 06:36 pm IST
Published Date: February 25, 2024 6:36 pm IST

कोलकाता, 25 फरवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने रविवार को राज्य की सामाजिक कल्याण योजनाओं के खिलाफ केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे कथित भेदभाव के विरोध में 10 मार्च को यहां ब्रिगेड परेड ग्राउंड में एक विशाल रैली करने की घोषणा की।

संदेशखालि मुद्दे पर भाजपा और अन्य विपक्षी दलों के बढ़ते हमलों के मद्देनजर टीएमसी ने रैली करने का ऐलान किया है।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि रैली को टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी संबोधित करेंगे।

 ⁠

अभिषेक बनर्जी ने ‘एक्स’ पर कहा कि ‘जन गर्जन सभा‘ शीर्षक वाली रैली बंगाल से ‘‘बाहरी उत्पीड़कों’’ को बाहर निकालने का संकल्प भी लेगी।

उन्होंने भाजपा और उसके राष्ट्रीय नेताओं के परोक्ष संदर्भ में यह टिप्पणी की है, जो विभिन्न मुद्दों पर राज्य का दौरा कर रहे हैं।

संदेशखालि में ग्रामीण महिलाओं द्वारा टीएमसी के नेता शाहजहां शेख और उसके सहयोगियों पर अत्याचार का आरोप लगाते हुए जारी विरोध-प्रदर्शन के बीच टीएमसी का विशाल रैली आयोजित करने का निर्णय आया है।

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में