कोलकाता, 31 दिसंबर (भाषा) तृणमूल कांग्रेस के नेता कुणाल घोष ने बांग्लादेशी वकील रवींद्र घोष से मंगलवार को मुलाकात की जो पड़ोसी देश में गिरफ्तार हुए हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास की तरफ से उनका बचाव कर रहे हैं।
रवींद्र पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में अपने निवास पर हैं।
पूर्व राज्यसभा सदस्य कुणाल ने पड़ोसी देश के वकील से वादा किया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने के उनके अनुरोध को उचित स्तर पर संप्रेषित किया जाएगा।
रवींद्र घोष अपनी पत्नी के साथ दिसंबर के दूसरे सप्ताह में भारत पहुंचे और वर्तमान में बैरकपुर में अपने बेटे राहुल घोष के साथ रह रहे हैं।
भाषा खारी प्रीति
प्रीति