मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक को तलब किए जाने पर तृणमूल कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्रालय पर हमला बोला

मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक को तलब किए जाने पर तृणमूल कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्रालय पर हमला बोला

मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक को तलब किए जाने पर तृणमूल कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्रालय पर हमला बोला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 pm IST
Published Date: December 11, 2020 12:06 pm IST

कोलकाता, 11 दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमले के बाद राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को तलब किए जाने पर राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय पर हमला बोला और कहा कि भगवा दल ऐसी स्थिति उत्पन्न करने की कोशिश कर रहा है जहां केंद्र सरकार राज्य से संबंधित मामलों में हस्तक्षेप कर सके।

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ सांसदों-सौगत रॉय तथा कल्याण बनर्जी ने आरोप लगाया कि नड्डा के काफिले में ‘‘दोषी अपराधी’’ और गुंडे थे तथा हिंसा भड़काने के गलत इरादे से उनके पास हथियार थे।

बनर्जी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगने के लिए केंद्र सरकार पत्र भेजकर जो काम कर रही है, वह असंवैधनिक है। गृह मंत्रालय का मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को तलब करना अस्वीकार्य है। भाजपा और केंद्र सरकार द्वारा ऐसी स्थिति उत्पन्न करने का प्रयास किया जा रहा है जिससे कि वे संघीय ढांचे में हस्तक्षेप कर सकें।’’

 ⁠

उन्होंने कहा कि बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के भड़काऊ भाषणों से माहौल खराब हो रहा है।

बनर्जी ने दावा किया कि नड्डा के साथ ‘‘दोषी अपराधी’’ तथा भाजपा के सशस्त्र लोग थे।

भाषा

नेत्रपाल मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में