पाकिस्तान की जेल में 20 साल बिताने के बाद वतन लौटा आदिवासी युवक, धोखे से कर गया सीमा पार

पाकिस्तान की जेल में 20 साल बिताने के बाद वतन लौटा आदिवासी युवक, धोखे से कर गया सीमा पार

पाकिस्तान की जेल में 20 साल बिताने के बाद वतन लौटा आदिवासी युवक, धोखे से कर गया सीमा पार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 pm IST
Published Date: November 13, 2020 3:40 pm IST

राउरकेला: पाकिस्तान की जेल में 20 साल बिताने के बाद शुक्रवार को ओडिशा में अपने गांव लौटने वाले बिरजू कुल्लु की खुशी का ठिकाना नहीं था। यह कुल्लू के लिए एक अग्निपरीक्षा का अंत था जो 25 साल की उम्र में रोजी-रोटी की तलाश में घर छोड़ कर पंजाब गया था और गलती से एक दिन सीमा पार कर पाकिस्तान में प्रवेश कर गया। लाहौर की एक जेल से रिहाई के बाद वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ आदिवासी बहुल सुंदरगढ़ जिले के कुतरा ब्लॉक के अंतर्गत कटंगा गांव पहुंचे कुल्लू का स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

Read More: दीवाली पर देशवासियों से पीएम मोदी की अपील, कहा- सैनिकों के सम्मान में एक दीया जरूर जलाएं

पारंपरिक आदिवासी नृत्य, संगीत और ढोल-नगाड़ों के बीच बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने कुल्लू का स्वागत किया। कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना होते ही कुल्लू की एक झलक पाने के लिए आसपास के क्षेत्रों के लोग सड़क के दोनों ओर खड़े नजर आए। कूल्लू के माता-पिता अब जीवित नहीं हैं, लेकिन उसके चाचा- चाची, बहन और परिवार के अन्य सदस्य उसकी रिहाई की जानकारी मिलने के बाद से ही उसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

 ⁠

Read More: मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में आज 18 कोरोना मरीजों की मौत, 1548 नए संक्रमितों की हुई पुष्टि

कुल्लू ने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं कि मैं अपने गांव वापस आ गया हूं और मैं जीवन भर यहीं रहूंगा। मैं अपने उन दोस्तों और अन्य रिश्तेदारों को पहचानने की कोशिश कर रहा हूं जिन्हें छोड़कर गया था।” कुल्लू गलती से सीमा पार कर पाकिस्तान चला गया था। वहां उसे पकड़ कर भारतीय जासूस होने के संदेह में हिरासत में लिया गया और जेल में डाल दिया गया। उसने कहा, ‘‘मैं जेल में 20 व्यक्तियों के साथ था। हमें नियमित रूप से खाना दिया जाता था। लेकिन, मैं हमेशा अपने गांव वापस आना चाहता था और अंत में मेरी प्रार्थनाएं सुनी गईं और मैं वापस आ गया।”

Read More: प्रदेश में आज 1048 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 11 संक्रमितों की हुई मौत, 833 मरीज स्वस्थ

उसकी बहन टेड्रेस कुल्लू ने कहा, ‘हमारे माता-पिता अपनी पूरी जिंदगी उनका इंतजार करते रहे। आज मैं बहुत खुश हूं कि वह वापस आ गए हैं। मैं उन्हें कहीं भी जाने नहीं दूंगी।” कुतरा के खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) मानस रे ने कहा कि कुल्लू को विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत राशन कार्ड, आधार कार्ड और अन्य सभी लाभ उपलब्ध कराये जाएंगे। बीडीओ ने कहा कि हम उसे सरकारी प्रावधानों के अनुसार एक घर दिलाने की भी कोशिश करेंगे।

Read More: मोबाइल कंपनी ने खराब हैंडसेट बदलने से इनकार किया, तो व्यक्ति ने गुस्से में खुद को लगा ली आग


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"