IRCTC South India Tour Package: दक्षिण भारत की हसीन वादियों का मजा लेने हो जाएं तैयार, आईआरसीटीसी मात्र इतने रुपए में दे रहा सस्ता टूर पैकेज

IRCTC South India Tour Package: दक्षिण भारत की हसीन वादियों का मजा लेने हो जाएं तैयार, आईआरसीटीसी मात्र इतने रुपए में दे रहा सस्ता टूर पैकेज

  •  
  • Publish Date - June 26, 2024 / 07:36 PM IST,
    Updated On - June 26, 2024 / 07:36 PM IST

IRCTC South India Tour Package: नई दिल्ली। आईआरसीटीसी अक्सर अपने यात्रियों के लिए समय-समय पर टूर पैकेज लेकर आती है। इसी कड़ी में भारत गौरव दक्षिण भारत यात्रा के तहत गोरखपुर रेलवे स्टेशन से पर्यटकों को भारत गौरव पर्यटक ट्रेन द्वारा दक्षिण भारत की यात्रा कराई जाएगी। इस यात्रा में रामेश्वरम- मीनाक्षी मंदिर(मदुरै)-कन्याकुमारी–तिरूपति बालाजी और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने का मौका मिलेगा। ये यात्रा लगभग 12 रात और 13 दिनों की होगी जो  13 जुलाई 2024 से 25 जुलाई 2024 तक होगी।

Read More: Smart Lock: अब कोई भी माई का लाल आपके अकाउंट से नहीं कर पाएगा छेड़छाड़, इस बैंक ने लॉन्च किया स्मार्ट लॉक 

कितना होगा किराया?

IRCTC  के इस पैकेज की  शुरुआती कीमत 24450 रुपये है। इसके अलावा थर्ड एसी और सेकंड एसी का पैकेज अलग है। थर्ड एसी में टूर के लिए आप को 40850 रुपये खर्च करने होंगें, जबकि सेकेंड एसी के लिए 54200 रुपये भूगतान करने होंगे। इस पैकेज में दोपहर और रात के खाने के साथ एसी और नॉन एसी बस का किराया शामिल है। इतना ही नहीं टूर पैकेज में LTC एवं EMI (रू0-1185/- प्रति माह से शुरू) की सुविधा भी उपलब्ध है। ईएमआई की सुविधा IRCTC   पोर्टल पर उपलब्ध सरकारी एवं गैर सरकारी बैंक से ली जा सकती है।

Read More: Free Ration Scheme: राशनकार्ड धारकों के लिए बड़ा अपडेट, मुफ्त अनाज को लेकर सरकार ला रही ये नया न‍ियम 

कैसे करें बुकिंग

बुकिंग के लिए आपको IRCTC  की अधिकारिक वेबसाइट www. irctctourism.com पर जाना होगा। वहां, इस टूर पैकेज के बारे में आप विस्तार से जानकारी लेकर टिकट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा 8595924274 पर काल करके भी आप इस पैकेज सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp