सस्ते में हवाई सफर का मौका, सिर्फ 1300 रुपए में कर सकते हैं यात्रा, ऐसे करें टिकट की बुकिंग

सस्ते में हवाई सफर का मौका, सिर्फ 1300 रुपए में कर सकते हैं यात्राः Travel in flight will be done for only 1300 rupees

  •  
  • Publish Date - July 8, 2022 / 09:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

नई दिल्लीः यदि आप फ्लाइट से देश के किसी भी हिस्सें में जाने की योजना बना रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है। अब आप सस्ते में हवाई यात्रा कर सकते हैं। दरअसल, प्राइवेट एयरलाइन एयरएशिया इंडिया (AirAsia India) ने कई डोमेस्टिक रूट्स पर सस्‍ती दरों पर टिकट के लिए सेल शुरू की है। इसके तहत आप 31 मार्च 2023 तक सफर करने के लिए इस सेल में सस्‍ती दरों पर टिकट बुक कर सकते हैं।

Read more : 33 महीने की सैलेरी को लौटाने के बाद प्रोफेसर ने विश्वविद्यालय सचिव को लिखा पत्र, कहा मैं अपने सभी …

एयरलाइन ने कहा कि इस ऑफर के तहत सीटें सीमित हैं, इसलिए जल्दी ही आप अपनी बुकिंग करवा लें। इतना ही नहीं, इस ऑफर के तहत सभी तारीख, फ्लाइट्स या रूट्स के लिए टिकट उपलब्ध नहीं होंगी। ये चुनिंदा रूट्स और फ्लाइट्स के लिए ही मिलेंगी।

Read more : सांसद अरुण साव की पहल का दिखने लगा असर! रद्द की गई 28 ट्रेनों का परिचालन फिर से हुआ शुरू 

पहले आओ, पहले पाओ ऑफर

एयरलाइन ने जानकारी दी है कि यह ऑफर केवल एयरएशिया इंडिया की I5 घरेलू उड़ानों पर लागू है। इतना ही नहीं, यह एक लिमिटेड इन्वेंट्री ऑफर है, जिसमें पहले आओ-पहले पाओ’ के आधार पर उपलब्ध है। NeuPass सदस्यों के लिए किराया 1,300 रुपये से शुरू होगा। इस किराये में बेस फेयर, टैक्स, एयरपोर्ट चार्जेज भी शामिल हैं। हालांकि इसमें कन्वीनिएंस फीस या एंसिलरी सर्विसेज शामिल नहीं हैं। यानी अब आप बेहद सस्ते में हवाई यात्रा कर सकते हैं।

Read more : अमरनाथ हादसे में अब तक 12 लोगोँ की मौत,राजधानी के 44 श्रद्धालु भी फंसे, रेस्क्यू में जुटी NDRF और ITBP की टीम

एयरलाइन्स ने की बड़ी घोषणा

अभी हाल ही में एयर एशिया ने कुछ दिन पहले ही उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से देश के पांच प्रमुख शहरों के लिए उड़ानें शुरू करने की घोषणा की थी। ये उड़ानें आने वाले पांच अगस्‍त से शुरू होंगी। इसके तहत लखनऊ से दिल्‍ली, गोवा, बेंगलुरू, कोलकाता और मुंबई के लिए फ्लाइट का संचालन होगा। लखनऊ से इन शहरों के लिए हर दिन फ्लाइट उपलब्‍ध होंगी।