Cost Of Sex Change Will Also Be Available Under Ayushman Bharat

सेक्स चेंज करवाने वालों को भी मिलेगा प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का लाभ, ट्रांसजेंडर्स के लिए मोदी सरकार का बड़ा फैसला

सेक्स चेंज करवाने वालों को भी मिलेगा प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का लाभ! Cost Of Sex Change Will Also Be Available Under Ayushman Bharat

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 PM IST
,
Published Date: October 7, 2021 7:49 pm IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के नियमों में भारत सरकार ने बड़ा बदलाव किया है। सरकार ने इस योजना में कई अन्य सुविधाओं को जोड़ा है। इस योजना का लाभ अब सेक्स चेंज करवाने वाले भी ले सकेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत (बीपीएल) कार्ड धारकों को हर साल सभी निजी और सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए 5 लाख रुपए तक का बीमा दिए जाने का प्रावधान है। अब सरकार की नई योजना स्माइल (SMILE) के तहत इस बीमा का फायदा ट्रांसजेंडरों तक पहुंच सकेगा। ट्रांसजेंडर अब अगर अपना सेक्स चेंज करना चाहते हैं तो इसका लाभ ले सकते हैं।

Read More: छत्तीसगढ़ राजपत्रित अधिकारी संघ ने जनसम्पर्क अधिकारी संघ की मांगों का किया समर्थन, वरिष्ठ अधिकारियों को पदस्थ करने की मांग

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के सचिव आर सुब्रह्मण्यम ने हमारे सहयोगी इकोनॉमिक टाइम्स को बताया कि नई योजना के पांच अलग-अलग विषय हैं, शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास, पुनर्वास और आर्थिक संबंध। ट्रांसजेंडरों के स्वास्थ्य के लिए आयुष्मान भारत के तहत पैकेज पर काम किया जा रहा है। यह ट्रांसजेंडर व्यक्तियों की आवश्यक सर्जरी और चिकित्सा सहायता को कवर करेगा।

Read More: कोर्ट ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन सहित 6 आरोपियों को भेजा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में, आर्यन खान कल दाखिल करेंगे जमानत याचिका

समाजिक न्याय मंत्रालय 12 अक्टूबर को सपोर्ट फॉर मार्जिनलाइज्ड इंडिविजुअल्स फॉर लाइवलीहुड एंड एंटरप्राइज यानी स्माइल योजना की शुरुआत करने वाला है। इसके तहत ट्रांसजेंडरों की सर्जरी और चिकित्सकीय सहायता के लिए भी बीमा दिया जाएगा। बता दें कि केंद्र सरकार ने ट्रांसजेंडरों के कल्याण और उत्थान के लिए पंचवर्षीय योजना में 500 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं।

Read More: केंद्र सरकार का किसानों को तोहफा, बिचौलियों से बचाने के लिए खरीद पोर्टल की निगरानी सख्त, फसल बेचना होगा और आसान

पीएम मोदी अक्सर इस योजना का जिक्र करते हैं। राजनीतिक बयानबाजी में भी आयुष्मान योजना का जिक्र होता है। बीजेपी शासित हर प्रदेश में इस योजना को लागू किया गया है लेकिन कई ऐसे प्रदेश हैं जहां पर बीजेपी की सरकार नहीं है वहां पर इसका लाभ लोगों को नहीं मिलता। पीएम मोदी अक्सर इस बात को लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हैं। आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के गरीब, वंचित और कमजोर तबके के 10 करोड़ परिवारों को स्वास्थ्य बीमा की सुविधा मिलती है। इस योजना के तहत इन परिवारों को यानी 50 करोड़ लोगों सालाना 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा मिलता है. हालांकि इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास कुछ पात्रताएं होना जरूरी है।

Read More: प्रियंका गांधी के काफिले की 70 से अधिक गाड़ियों ने ​नहीं किया टोल भुगतान, 10 हज़ार रुपए का किया नुकसान

 
Flowers