नई दिल्ली: Delhi Police Transfer लोकससभा चुनाव के तीसरे चरण से पहले दिल्ली पुलिस के तीन स्पेशल कमिश्नर का ट्रांसफर किया गया है। साथ ही तीन कमिश्नर की नई पोस्टिंग की गई है। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने तीन आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण/तैनाती का आदेश दिया।
Delhi Police Transfer सबसे पहले स्पेशल सीपी सतीश गोलचा जो स्पेशल सीपी इंटेलिजेंस थे इनको स्पेशल सीपी इंटेलिजेंस से तिहाड़ का डीजी बनाया गया है। दूसरे स्पेशल सीपी पीसीआर सागर प्रीत हुड्डा को स्पेशल सीपी इंटेलिजेंस और मीडिया मैनेजमेंट डिवीजन का कार्यभार दिया गया है। तो वहीं, तेजेन्द्र लूथरा स्पेशल सीपी टैक्नोलॉजी में थे इनको स्पेशल सीपी पीसीआर का कार्यभार भी दिया गया है।
आपको बता दें कि सतीश गोलचा तिहाड़ जेल के नए डीजी बनाए गए हैं। सतीश गोलचा जब स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर थे, तब पूर्वी दिल्ली में दंगे हुए थे। सतीश गोलचा अरुणाचल प्रदेश के डीजीपी भी रह चुके हैं। वे 1992 बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं और दिल्ली पुलिस में डीसीपी, ज्वाइंट सीपी और स्पेशल सीपी के पद पर अपनी भूमिका निभा चुके हैं।
दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने तीन IPS अधिकारियों के स्थानांतरण/तैनाती का आदेश दिया।
स्पेशल सीपी इंटेलिजेंस सतीश गोलाचा नए DG जेल होंगे। pic.twitter.com/Hnz5Do2QVp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2024