तबादलों का सिलसिला जारी! पुलिस विभाग में हुए कई ​अधिकारियों के ट्रांसफर, आदेश जारी, यहां देखें पूरी सूची

Transfer of officers in Police Department in Delhi : एलजी ने राजधानी में तैनात चार आईपीएस/डीएएनआईपीएस के तबादले व नियुक्ति के आदेश दिए।

  •  
  • Publish Date - December 22, 2022 / 12:53 PM IST,
    Updated On - December 22, 2022 / 12:53 PM IST

Transfer of officers in Police Department in Delhi : नई दिल्ली। देश में तबादलों का दौर जारी है। दिनप्रतिदिन आईएएस और आईपीएस के तबादले किए जा रहे है। तो वहीं दिल्ली के एलजी वी.के. सक्सेना ने राजधानी में तैनात चार आईपीएस/डीएएनआईपीएस अधिकारियों के तबादले व नियुक्ति के आदेश दिए। दिल्ली गृह विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि आदेश में कहा गया है, ‘गृह मंत्रालय, भारत सरकार के पत्र (संख्या 14046/43/1998, यूटीएस-1 दिनांक 20 दिसंबर, 2022) के अनुसरण में दिल्ली के माननीय उपराज्यपाल आईपीएस (एजीएमयूटी : 1988) सुश्री शिवगामी सुंदरी नंदा को कार्यमुक्त करने का आदेश देते हुए प्रसन्न हैं, दिल्ली पुलिस से उन्हें केंद्र में विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा), एमएचए के पद पर नया कार्यभार ग्रहण करने में सक्षम बनाने के लिए वेतन मैट्रिक्स के स्तर-16 पर प्रतिनियुक्त किया जाता है।

read more : PM Kisan Yojana : किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! जल्द आएगी 13वीं किस्त, करवा ले ये काम, सीधे खाते में आएंगे पैसे

Transfer of officers in Police Department in Delhi : आदेश में कहा गया कि वह ज्वाइंनिग की तारीख से उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख तक यानी 31.12.2024 या अगले आदेश तक, अपने पद पर बनी रहेंगी। इसी तरह, 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी, विशेष सीपी, वित्त प्रभाग रणवीर सिंह कृष्णिया को विशेष सीपी, मानव संसाधन विभाग बनाया गया है और इसी बैच के लालतेंदु मोहंती को विशेष सीपी, प्रोव और वित्त प्रभाग बनाया गया है।

read more : Assembly Winter Session 2022 : विधानसभा में गरजे सीएम शिवराज, कमलनाथ की सरकार क्यों गिरी, बताई पूरी सच्चाई

Transfer of officers in Police Department in Delhi : 2002 बैच के दानिप्स अधिकारी रजनीश गर्ग को अतिरिक्त डीसीपी-1, रोहिणी जिला नियुक्त किया गया है। तनु शर्मा, 2011 बैच की डीएएनआईपीएस अधिकारी, जो अतिरिक्त डीसीपी-1 के पद पर रोहिणी में थीं, उन्हें डीसीपी नियुक्त किया गया है।

 

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें