IPS officers Transfer Latest News
चंडीगढ़। IPS officers Transfer List : हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। चुनाव आयोग ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तारीखों का ऐलान भी कर दिया है। तो वहीं वहीं चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले राज्य में दर्जन भर आईपीएस और तीन एपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। इसके तबादले के अनुसार कई जिलों के एसपी भी बदले गए हैं।
IPS officers Transfer List : बता दें कि सरकार के आदेशों के मुताबिक फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य को हटा दिया गया है। उन्हें IG लॉ एंड ऑर्डर की जिम्मेदारी दी गई। वह एडमिनिस्ट्रेशन के भी IG होंगे। इसके अलावा पानीपत के SP अजीत सिंह शेखावत को हटा दिया गया है। उनकी जगह पर लोकेंद्र सिंह पानीपत के नए एसपी होंगे।
कैथल की एसपी उपासना को भी हटा दिया गया है। उनकी जगह पर राकेश कालिया नए SP होंगे। इसके अलावा ओपी नरवाल को फरीदाबाद का नया पुलिस कमिश्नर लगाया गया है। भिवानी के एसपी वरूण सिंगला को हटाकर नरेंद्र बिजारणिया को नया SP लगाया गया है। वरूण सिंगला अब कुरूक्षेत्र के नए एसपी होंगे। कुरूक्षेत्र में तैनात एसपी जशनदीप सिंह को केंद्रीय डेपुटेशन के लिए रिलीव कर दिया गया है।