Transfer of IAS officers in Gujarat : अहमदाबाद। देश के राज्यों में तबादलों का दौर जारी है। कई अधिकारियों के फेरबदल किए जा रह है। प्रदेश में आईएएस- आईपीएस- पीसीएस अधिकारी के तबादले की स्थिति निर्मित है। लगातार प्रशासनिक फेरबदल 2 आईएएस आईपीएस अधिकारियों को नवीन पदस्थापना सौंपी जा रही है। इसी बीच आचार संहिता हटने के साथ ही आईएएस अधिकारी के तबादले और प्रमोशन का दौर भी शुरू हो गया है।
Transfer of IAS officers in Gujarat : राज्य शासन द्वारा दो आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। जिस की सूची जारी कर दी गई है। जारी सूची के तहत आईएएस अधिकारी मोना खंडार को नवीन पदस्थापना सौंपी गई है। उन्हें सरकार के प्रमुख सचिव वित्त विभाग के रूप में नियुक्त किया गया है। इसके अलावा उद्योग और खनन विभाग द्वारा गुजरात में आयोजित होने वाली जी-20 शिखर बैठक के लिए बनाई गई अलग-अलग समितियों पर भी वह नजर रखेंगी। इसके लिए उन्हें अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
इसके अलावा मिलिंद तोरावने को वित्त विभाग आर्थिक मामले सचिवालय गांधीनगर, का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसके साथ ही राज्य कर आयुक्त अहमदाबाद के तौर पर उन्हें पदस्थ किया गया है।
Follow us on your favorite platform:
ईडी की कार्रवाई अमित शाह को बचाने से जुड़े मोदी…
5 hours ago