Transfer of IAS and HAS officers in Himachal Pradesh : शिमला। इन दिनों देश भर में आईएएस और आईपीएस अफसरों के तबादले निरंतर ही किए जा रहे है। इतना ही नहीं विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को भी बड़ा फेरबदल किया जा रहा है। उप्र, मप्र, छग, उत्तराखंड, असम, पंजाब, झारखंड में सबसे ज्यादा तबादले हो रहे है। वहीं हिमाचल प्रदेश में भी बड़ा फेरबदल किया गया है। जहां प्रदेश सरकार ने पांच आईएएस व नौ एचएएस अधिकारियों के तबादला व तैनाती आदेश जारी किए हैं।
read more : माघ पूर्णिमा पर बन रहा है रवि पुष्य और सर्वार्थ सिद्धि योग, इन राशियों का होगा भाग्योदय
Transfer of IAS and HAS officers in Himachal Pradesh : प्रदेश सरकार ने आईएएस अधिकारी संदीप कदम को मंडलायुक्त शिमला नियुक्त कर दिया है। संदीप कदम को बागवानी निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा है। बागवानी निदेशक का कार्यभार देख रहे डॉ. आरके प्रूथी को सीईओ-सचिव हिमुडा के पद पर तैनाती दी गई है। शनिवार को प्रदेश सरकार ने दो आईएएस अफसरों के विभागों में फेरबदल किया है। तीन अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।
Transfer of IAS and HAS officers in Himachal Pradesh : नौ एचएएस अधिकारियों के विभागों में भी फेरबदल किया गया है। तीन अधिकारियों को एक-एक विभाग और सौंपा गया है। कार्मिक विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार निदेशक ऊर्जा हरीकेश मीणा को पॉवर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक, मुख्यमंत्री के विशेष सचिव राजेश्वर गोयल को उद्योग विकास निगम के प्रबंध निदेशक और विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग हरबंस सिंह ब्राॅसकान को कर एवं आबकारी विभाग का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा है।
read more : आज क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमत, यहां देखें लेटेस्ट रेट
एचएएस अधिकारियों में विवेक कुमार को कार्यकारी निदेशक एचआरटीसी, जगन ठाकुर को अतिरिक्त निदेशक शहरी विकास, डॉ. राखी सिंह को संयुक्त निदेशक पर्यटन एवं नागरिक उडड्यन, विवेक शर्मा को एसी टू डीसी सिरमौर नियुक्त किया गया है। विश्व मोहन देव चौहान को उपमंडल अधिकारी ऊना, संजीत सिंह को संयुक्त निदेशक मेडिकल कॉलेज नाहन, डॉ. संजीव कुमार को उपमंडल अधिकारी काजा नियुक्त किया गया है। संजीव ठाकुर को उपमंडल अधिकारी जयसिंहपुर और सुरजीत सिंह को उपमंडल अधिकारी पधर नियुक्त किया गया है। एचएएस सचिन कंवल को प्रबंध निदेशक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक शिमला, भूपेंद्र अत्री को राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा अभियान और संजय कुमार को उपमंडल अधिकारी सोलन का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
बांग्लादेश के 28 शरणार्थी मिजोरम पहुंचे
25 mins ago