यूपी । उत्तरप्रदेश शासन ने 12 आईपीएस (IPS) अफसरों के तबादले किए हैं। आजम खां के गढ़ रामपुर के एसपी का भी योगी सरकार ने ट्रांसफर कर दिया है, उनकी जगह पर शगुन गौतम को रामपुर का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया है। संतोष कुमार मिश्रा के खिलाफ रामपुर सांसद आजम खां पर दर्ज मुकदमों में पुलिस रिपोर्ट नहीं भेजे जाने की शिकायत थी।
आपको बता दें कि जनवरी महीने में ही अजयपाल शर्मा की जगह संतोष कुमार मिश्रा को रामपुर भेजा गया था और अब उनका ट्रांसफर कर दिया गया है। इससे पहले शगुन गौतम प्रयागराज पुलिस मुख्यालय बतौर पुलिस अधीक्षक कार्यरत थे।
ये भी पढ़ें- 7 मार्च तक स्कूलों में छुट्टी का आदेश, प्रभावित वार्षिक परीक्षा की …
उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार विश्वजीत महापात्रा को पुलिस महानिदेशक विशेष जांच उत्तर प्रदेश लखनऊ बनाया गया है। सुनील कुमार गुप्ता को अपर पुलिस महानिदेशक दूरसंचार लखनऊ नियुक्त किया है। रवि जोसेफ को अपर पुलिस महानिदेशक जीएसओ लखनऊ बनाए गए हैं।
ज्योति नारायण को पुलिस महानिरीक्षक कानून-व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है। एन रविंद्र को पुलिस महानिदेशक प्रोविजनिंग एवं बजट, विजय प्रकाश को पुलिस महानिरीक्षक फायर सर्विस उत्तर प्रदेश और धर्मवीर को पुलिस महानिरीक्षक होमगार्ड लखनऊ के पद पर नियुक्ति मिली है।
ये भी पढ़ें- महिलाओं- बच्चों को आगे कर हिंसा फैलाई, कुदाल, बेलचा- फावड़े से किया …
पुलिस अधीक्षक संबद्ध, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक मनोज कुमार सोनकर को प्रादेशिक आर्म्ड कांस्टेबुलरी (पीएसी), छठी बटालियन का सेनानायक नियुक्त किया गया है। वहीं पुलिस अधीक्षक एटीसी सीतापुर सूर्यकांत त्रिपाठी का तबादला पीएसी मेरठ, 44वीं बटालियन के सेनानायक पद पर तैनात कर दिया गया है।