देहरादून: IAS Transfer List केंद्र के साथ अब राज्यों की सरकारों ने इन दिनों तबादलों की झड़ी लगा दी है। लगातार अलग अलग राज्यों से तबादले की खबर सामने आ रह है। इसी बीच उत्तराखंड सरकार ने हाल ही में बड़ा फेरबदल किया है। बीती रात 12 PCS और 6 IAS अधिकारियों का तबादला किया है। इस संबंध में आदेश जारी किया गया है।
IAS Transfer List जारी आदेश के अनुसार, सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नए स्थान पर तैनात होने को कहा है। इस आदेश में उत्तरकाशी के जिला अधिकारी का तबादला भी शामिल है
6 IAS व 12 PCS अफसरों का हुआ है स्थानांतरण
हरीश चन्द्र काण्डपाल निदेशक, सेवायोजन, हल्दवानी बने
अभिषेक रूहेला उपाध्यक्ष, जिला विकास प्राधिकरण ऊधमसिंहनगर
मेहरबान सिंह बिष्ट को जिलाधिकारी उत्तरकाशी का पदभार
रवनीत चीमा अपर सचिव, पशुपालन मत्स्य बने
विशाल मिश्रा मुख्य विकास अधिकारी, टिहरी गढ़वाल बने
मनीष कुमार मुख्य विकास अधिकारी, ऊधमसिंहनगर बने
12 पीसीएस अधिकारियों के भी हुए हैं तबादले
मोहन सिंह बर्निया को अपर आयुक्त आबकारी बनाया गया
जय भारत सिंह संयुक्त मुख्य प्रशासक UHUDA बने
पंकज कुमार उपाध्याय को महाप्रबंधक KMBN बने
युक्ता मिश्रा उप सचिव, उत्तराखण्ड सूचना आयोग देहरादून बनी
कौस्तुभ मिश्रा सचिव, जिला विकास प्राधिकरण ऊधमसिंहनगर
पंकज कुमार महाप्रबंधक, कुमाऊं मण्डल विकान निगम बने
अब्ज प्रसाद बाजपेयी सिटी मजिस्ट्रेट, हल्द्वानी का पदभार
ऋचा सिंह अपर निदेशक, प्रशिक्षण निदेशालय, हल्द्वानी बनी
कुसुम चौहान को डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार बनाया गया
तुषार सैनी को डिप्टी कलेक्टर नैनीताल बनाया गया
कुमकुम जोशी को डिप्टी कलेक्टर देहरादून का पदभार
चंद्रशेखर को डिप्टी कलेक्टर चमोली बनाया गया
भगत सिंह को डिप्टी कलेक्टर रुद्रप्रयाग की जिम्मेदारी.
पंजाब के मोहाली में ट्रक से शराब की 220 पेटियां…
8 hours ago