India News Today Live Update 9 April
हरियाणा : पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा की कार से रविवार को एक नीलगाय टकरा गई। बकौल खबर, एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे 75-वर्षीय हुड्डा का काफिला हिसार के बरवाला से गुज़र रहा था तभी यह हादसा हुआ।
नयी दिल्ली : अडाणी समूह के कॉरपोरेट ब्रांड संरक्षक और कारपोरेट मामलों के प्रमुख अमन कुमार सिंह ने व्यस्तताओं के चलते एनडीटीवी लिमिटेड के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है। उनके खिलाफ छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार का मामला भी चल रहा है
IPL 2023: CSK के बेन स्टोक्स के पैर के अंगूठे में मामूली चोट, MI के खिलाफ दीपक चाहर की हैमस्ट्रिंग में चोट
IPL 2023: CSK's Ben Stokes nursing minor toe injury, Deepak Chahar sustains hamstring injury against MI
Read @ANI Story | https://t.co/HHXptQrkX6#BenStokes #DeepakChahar #CSK #IPL2023 #Cricket pic.twitter.com/MNC1KB428J
— ANI Digital (@ani_digital) April 9, 2023
कर्नाटक चुनाव: शेष 58 सीटों के लिए उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर बैठक चल रही है
Karnataka polls: Meeting underway at Mallikarjun Kharge's residence to finalise candidates for remaining 58 seats
Read @ANI Story | https://t.co/qpaS3gO1rc#Congress #MallikarjunKharge #KarnatakaElection2023 pic.twitter.com/11zqDFes7q
— ANI Digital (@ani_digital) April 9, 2023
दिल्ली| केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में भाग लेने के लिए पार्टी मुख्यालय पहुंचे
Delhi| Union Home Minister & BJP leader Amit Shah arrives at party headquarters to attend the Central Election Committee (CEC) meeting for Karnataka Assembly elections 2023 pic.twitter.com/IisNUB1hS5
— ANI (@ANI) April 9, 2023
कर्नाटक चुनाव: शेष 58 सीटों के लिए उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर बैठक चल रही है
Karnataka polls: Meeting underway at Mallikarjun Kharge's residence to finalise candidates for remaining 58 seats
Read @ANI Story | https://t.co/qpaS3gO1rc#Congress #MallikarjunKharge #KarnatakaElection2023 pic.twitter.com/11zqDFes7q
— ANI Digital (@ani_digital) April 9, 2023
चीन के 'ताइवान में लक्ष्यों पर हमले' के अनुकरण से तनाव बढ़ा
Tensions escalate as China simulates 'strikes on targets in Taiwan'
Read @ANI Story | https://t.co/TP95YqiSFS#Taiwan #China #TaiwanStrait #ChinaMillitary pic.twitter.com/WgJuucnEBr
— ANI Digital (@ani_digital) April 9, 2023
पाकिस्तान के चुनाव आयोग को 10 अप्रैल तक पंजाब चुनाव के लिए फंड मिलने की संभावना नहीं है
Election Commission of Pakistan unlikely to receive funds for Punjab polls by April 10
Read @ANI Story | https://t.co/q4k7S3Cl9p#Pakistan #PunjabPolls #ElectionCommissionOfPakistan pic.twitter.com/tZ6sA3BimK
— ANI Digital (@ani_digital) April 9, 2023
भारत-फ्रांस व्यापार शिखर सम्मेलन मंगलवार को पेरिस में होगा
India-France Business Summit to be held on Tuesday in Paris
Read @ANI Story | https://t.co/6yrh7XXgJR#India #France #IndiaFranceBusinessSummit #Paris #IndiaFrance pic.twitter.com/aVl2HhtY3j
— ANI Digital (@ani_digital) April 9, 2023
जबलपुर। प्रबुद्ध जन संवाद में बोले CM शिवराज। हम में है दम तो बांट रहे लाडली बहनों को पैसा। हमने 5 हज़ार करोड़ से बढ़ाकर 3.13 लाख करोड़ किया एमपी का बजट। महिला आरक्षण देकर मैं लाया सोशल चेंज। अधिकारियों के विरोध के बावजूद पुलिस भर्ती में दिया 33% महिला आरक्षण। जबलपुर को नई पहचान देकर बनवाएंगे नर्मदा कॉरिडोर। GIS में महाकौशल में 2.41 लाख करोड़ रु का आया निवेश। जबलपुर में ग्लोबल स्किल पार्क का किया है बजट प्रावधान। मैं बेरोजगारी भत्ते का हूँ विरोधी : CM। कुछ सियासी दल जनता को बनाते हैं मूर्ख। चिड़िया बच्चों को घोसला नहीं पंख देती है। हम युवाओं के हाथ मे देंगे हुनर। कौशल कमाई योजना में 1 साल तक 8100 रुपए मासिक स्टाइपेंड।
जबलपुर। वरिष्ठ जन संवाद में बोले CM शिवराज। सारी बुद्धि का ठेका नेताओं,IAS के पास नहीं। सामाजिक टैलेंट का विकास में सहयोग ज़रूरी। सामाजिक सहयोग लेने प्रबुद्ध जनों से ले रहे सुझाव। जब मैंने सम्भाली थी सत्ता तो प्रदेश में हालात थे ख़राब। 2003 में सड़कों में रोड कम गड्ढे ज्यादा थे। हमने बनाया प्रदेश में बेहतर सड़कों का जाल। हम 71 हज़ार करोड़ से 13.50 लाख करोड़ लेकर आए मप्र की GSDP। हर साल औसतन 12 फीसदी की विकास दर हर साल हासिल की एमपी ने मप्र में 11 हज़ार रु से 1.40 लाख रु हुई प्रति व्यक्ति आय अब मप्र देश के टॉप 10 अर्थव्यवस्था वाले राज्यों में शामिल। हमने SIMI का नेटवर्क, डकैतों के गिरोह किए सफाया।
धमतरी। मुजगहन में कथित प्रार्थना सभा को लेकर जमकर हंगामा। एक घर मे चल रही थी प्रार्थना सभा। बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। घर पहुंचकर किया हंगामा। मौके पर बडी संख्या में पुलिस बल तैनात। घर अंदर मौजूद लोगों को पुलिस ने बाहर निकाला। अर्जुनी थाना क्षेत्र का मामला।
रायपुर। CM भूपेश बघेल के पत्र के जवाब में नेता प्रतिपक्ष ने लिखा पत्र। नारायण चंदेल ने CM भूपेश को लिखा पत्र। चुनाव नजदीक आते ही आपको नागरिकों के हितों की याद आई। पूछा,केंद्र सरकार से योजनाओं के लिए कितनी राशि आई। 2019 से लेकर अब तक योजनाओं के लिए कितनी राशि आई। राशि का कहां-कहां उपयोग किया गया ? अब तक कितना कर्ज लिया। ब्याज चुकाने के लिए कितना कर्ज लेना पड़ाता है। क्या इस पर श्वेत पत्र जारी करेंगे ?
भोपाल। सांसद दिग्विजय सिंह कल से 5 दिवसीय बुंदेलखंड दौरे पर। दिग्विजय सिंह मंडल सेक्टर पदाधिकारी के साथ करेंगे बैठक। मंडल सेक्टर की आगामी 3 महीनों की रणनीति करेंगे तैयार। पार्टी से नाराज चल रहे कार्यकर्ताओ से भी करेंगे मुलकात।
बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ समाज के प्रत्येक तबके को उपलब्ध कराया जा रहा है। दूसरी तरफ आंतरिक और बाह्य सुरक्षा का एक बेहतर वातावरण बनाकर देश के प्रत्येक नागरिक के मन में नया विश्वास सृजित करने का काम PM मोदी के नेतृत्व में हुआ है: गोरखपुर में 1,046 करोड़ की लागत से 258 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम में उ.प्र. CM योगी आदित्यनाथ
जब हमारी सरकार बनी थी तब भ्रष्टाचार को लेकर हमने मिलकर कई बातें कहीं थी लेकिन अब तक यह काम नहीं हुए हैं। इसे देखते हुए मैं 11 अप्रैल को शहीद स्मारक पर एक दिन का अनशन करेंगे। यह अनशन उन बातों को रखने और उन्हें करने लिए किया जा रहा है जो अब तक हमारी सरकार द्वारा नहीं हुईं: कांग्रेस नेता सचिन पायलट
दुर्ग-
विश्व रिकार्ड बनाने लगातार तैर रही है लड़की
सुबह 5 बजे से शुरु किया है तैरना
पुरई गांव के डोंगिया तालाब में तैर रही बेटी
15 साल की है चंद्रकला ओझा बना रही रिकार्ड
1 बजे तक तैरकर बनाएगी विश्व रिकार्ड
गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू पहुंचे हौसला बढ़ाने
गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज होगा रिकार्ड
हम बहुत उत्साहित हैं, पहली बार कोई प्रधानमंत्री यहां चर्च में आ रहे हैं। हम उनके लिए प्रार्थना करेंगे...उनका आना एक बहुत बड़ा संदेश देता है कि वे सबका साथ-सबका विकास में सभी धर्मों को एक साथ लेकर चलते हैं: फ्रांसिस स्वामीनाथन, फादर, सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल कैथोलिक चर्च
मुझे बहुत खुशी है कि आज रामलला के दर्शन के लिए मैं अयोध्या जा रहा हूं। मै राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़ा रहा हूं। सभी कारसेवाओं में मैं उपस्थित रहा हूं: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस
पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 5,357 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, एक्टिव मामलों की संख्या 32,814 पहुंच गई है. इस दौरान 10 लोगों की कोविड से मौत हो गई है। गुजरात में 3, हिमाचल प्रदेश में 2 और बिहार, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, उड़ीसा व उत्तर प्रदेश में एक-एक की मौत हो गई। इसके अलावा केरल ने एक पुरानी मौत को भी कल दर्ज किया।
जगदलपुर
भोपाल से विशाखापट्टनम जा रहे ट्रक की चपेट में आया 3 वर्षीय बच्चा
HN 63 में हुआ हादसा नगरनार आमागुड़ा में हुआ हादसा
बच्चे की मौके पर ही मौत
पुलिस ने उड़ीसा सीमा पर धनपुजी नाके में जांच के दौरान ट्रक को पकड़ा
ट्रक ड्राइवर सहित सह संचालक हिरासत में
देवास
यात्री बस पलटी
15 से ज्यादा यात्री घायल
पुष्पगिरी जैन तीर्थ के पास बस पलटी
जबलपुर से इंदौर जा रही थी बस
नील गाय को बचाने में बस पलटी
सुबह 5:00 की घटना के
बस में करीब 35 यात्री थे सवार
घायलों का देवास जिला अस्पताल में इलाज जारी
सोनकच्छ थाना क्षेत्र की घटना
शिवपुरी
माधव नेशनल पार्क में दो हाथी करेंगे बाघों की निगरानी
शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क पहुंचे दो हाथी
हाथियों पर बैठकर की जाएगी टाइगरों की ट्रैकिंग
माधव नेशनल पार्क में ऊंची नीची पहाड़ियों
घने जंगल के कारण नहीं हो पा रही थी टाइगर्स की ट्रैकिंग
हाथियों के ऊपर बैठकर जा सकेगा बाघो के नजदीक
यह देख कर मुझे दुख होता है, मैं समझता हूं कोई इसे सही तरीके से नहीं लेगा। किसी भी वर्ग के लोगों को इससे दुख होगा। सभी लोग शांति चाहते हैं। पश्चिम बंगाल में यह प्रथा चली आ रही है पहले सीपीएम ऐसा करती थी और अब सीपीएम की ही राह पर तृणमूल कांग्रेस चल रही है। लोकतंत्र में आप इस तरह ज़्यादा दूर नहीं जा सकते हैं: पश्चिम बंगाल में रामनवमी में हुई हिंसा पर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा
India News Today Live Update 9 April : (Raipur) प्रदेश के अलग-अलग जिलों में इन दिनों पुलिस और प्रशासनिक विभागों सर्जरी जारी हैं। इसी कड़ी में रायपुर जिले के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल हुआ हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने जिले के 109 पुलिसकर्मियों के तबादले का बड़ा लिस्ट जारी किया हैं।
नई दिल्ली : India News Today Live Update 9 April : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अयोध्या दौरे पर आए हुए हैं. उन्होंने रामलला के दर्शन कर पूजा अर्चना की. उनके साथ डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और कई मंत्री भी मौजूद हैं
उत्तर प्रदेश: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अयोध्या लक्ष्मण किला मंदिर पहुंचे। pic.twitter.com/xV8gOrHEuu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 9, 2023
हरियाणा : पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा की कार से रविवार को एक नीलगाय टकरा गई। बकौल खबर, एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे 75-वर्षीय हुड्डा का काफिला हिसार के बरवाला से गुज़र रहा था तभी यह हादसा हुआ।
नयी दिल्ली : अडाणी समूह के कॉरपोरेट ब्रांड संरक्षक और कारपोरेट मामलों के प्रमुख अमन कुमार सिंह ने व्यस्तताओं के चलते एनडीटीवी लिमिटेड के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है। उनके खिलाफ छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार का मामला भी चल रहा है
IPL 2023: CSK के बेन स्टोक्स के पैर के अंगूठे में मामूली चोट, MI के खिलाफ दीपक चाहर की हैमस्ट्रिंग में चोट
IPL 2023: CSK's Ben Stokes nursing minor toe injury, Deepak Chahar sustains hamstring injury against MI
Read @ANI Story | https://t.co/HHXptQrkX6#BenStokes #DeepakChahar #CSK #IPL2023 #Cricket pic.twitter.com/MNC1KB428J
— ANI Digital (@ani_digital) April 9, 2023
कर्नाटक चुनाव: शेष 58 सीटों के लिए उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर बैठक चल रही है
Karnataka polls: Meeting underway at Mallikarjun Kharge's residence to finalise candidates for remaining 58 seats
Read @ANI Story | https://t.co/qpaS3gO1rc#Congress #MallikarjunKharge #KarnatakaElection2023 pic.twitter.com/11zqDFes7q
— ANI Digital (@ani_digital) April 9, 2023
दिल्ली| केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में भाग लेने के लिए पार्टी मुख्यालय पहुंचे
Delhi| Union Home Minister & BJP leader Amit Shah arrives at party headquarters to attend the Central Election Committee (CEC) meeting for Karnataka Assembly elections 2023 pic.twitter.com/IisNUB1hS5
— ANI (@ANI) April 9, 2023
कर्नाटक चुनाव: शेष 58 सीटों के लिए उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर बैठक चल रही है
Karnataka polls: Meeting underway at Mallikarjun Kharge's residence to finalise candidates for remaining 58 seats
Read @ANI Story | https://t.co/qpaS3gO1rc#Congress #MallikarjunKharge #KarnatakaElection2023 pic.twitter.com/11zqDFes7q
— ANI Digital (@ani_digital) April 9, 2023
चीन के 'ताइवान में लक्ष्यों पर हमले' के अनुकरण से तनाव बढ़ा
Tensions escalate as China simulates 'strikes on targets in Taiwan'
Read @ANI Story | https://t.co/TP95YqiSFS#Taiwan #China #TaiwanStrait #ChinaMillitary pic.twitter.com/WgJuucnEBr
— ANI Digital (@ani_digital) April 9, 2023
पाकिस्तान के चुनाव आयोग को 10 अप्रैल तक पंजाब चुनाव के लिए फंड मिलने की संभावना नहीं है
Election Commission of Pakistan unlikely to receive funds for Punjab polls by April 10
Read @ANI Story | https://t.co/q4k7S3Cl9p#Pakistan #PunjabPolls #ElectionCommissionOfPakistan pic.twitter.com/tZ6sA3BimK
— ANI Digital (@ani_digital) April 9, 2023
भारत-फ्रांस व्यापार शिखर सम्मेलन मंगलवार को पेरिस में होगा
India-France Business Summit to be held on Tuesday in Paris
Read @ANI Story | https://t.co/6yrh7XXgJR#India #France #IndiaFranceBusinessSummit #Paris #IndiaFrance pic.twitter.com/aVl2HhtY3j
— ANI Digital (@ani_digital) April 9, 2023
जबलपुर। प्रबुद्ध जन संवाद में बोले CM शिवराज। हम में है दम तो बांट रहे लाडली बहनों को पैसा। हमने 5 हज़ार करोड़ से बढ़ाकर 3.13 लाख करोड़ किया एमपी का बजट। महिला आरक्षण देकर मैं लाया सोशल चेंज। अधिकारियों के विरोध के बावजूद पुलिस भर्ती में दिया 33% महिला आरक्षण। जबलपुर को नई पहचान देकर बनवाएंगे नर्मदा कॉरिडोर। GIS में महाकौशल में 2.41 लाख करोड़ रु का आया निवेश। जबलपुर में ग्लोबल स्किल पार्क का किया है बजट प्रावधान। मैं बेरोजगारी भत्ते का हूँ विरोधी : CM। कुछ सियासी दल जनता को बनाते हैं मूर्ख। चिड़िया बच्चों को घोसला नहीं पंख देती है। हम युवाओं के हाथ मे देंगे हुनर। कौशल कमाई योजना में 1 साल तक 8100 रुपए मासिक स्टाइपेंड।
जबलपुर। वरिष्ठ जन संवाद में बोले CM शिवराज। सारी बुद्धि का ठेका नेताओं,IAS के पास नहीं। सामाजिक टैलेंट का विकास में सहयोग ज़रूरी। सामाजिक सहयोग लेने प्रबुद्ध जनों से ले रहे सुझाव। जब मैंने सम्भाली थी सत्ता तो प्रदेश में हालात थे ख़राब। 2003 में सड़कों में रोड कम गड्ढे ज्यादा थे। हमने बनाया प्रदेश में बेहतर सड़कों का जाल। हम 71 हज़ार करोड़ से 13.50 लाख करोड़ लेकर आए मप्र की GSDP। हर साल औसतन 12 फीसदी की विकास दर हर साल हासिल की एमपी ने मप्र में 11 हज़ार रु से 1.40 लाख रु हुई प्रति व्यक्ति आय अब मप्र देश के टॉप 10 अर्थव्यवस्था वाले राज्यों में शामिल। हमने SIMI का नेटवर्क, डकैतों के गिरोह किए सफाया।
धमतरी। मुजगहन में कथित प्रार्थना सभा को लेकर जमकर हंगामा। एक घर मे चल रही थी प्रार्थना सभा। बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। घर पहुंचकर किया हंगामा। मौके पर बडी संख्या में पुलिस बल तैनात। घर अंदर मौजूद लोगों को पुलिस ने बाहर निकाला। अर्जुनी थाना क्षेत्र का मामला।
रायपुर। CM भूपेश बघेल के पत्र के जवाब में नेता प्रतिपक्ष ने लिखा पत्र। नारायण चंदेल ने CM भूपेश को लिखा पत्र। चुनाव नजदीक आते ही आपको नागरिकों के हितों की याद आई। पूछा,केंद्र सरकार से योजनाओं के लिए कितनी राशि आई। 2019 से लेकर अब तक योजनाओं के लिए कितनी राशि आई। राशि का कहां-कहां उपयोग किया गया ? अब तक कितना कर्ज लिया। ब्याज चुकाने के लिए कितना कर्ज लेना पड़ाता है। क्या इस पर श्वेत पत्र जारी करेंगे ?
भोपाल। सांसद दिग्विजय सिंह कल से 5 दिवसीय बुंदेलखंड दौरे पर। दिग्विजय सिंह मंडल सेक्टर पदाधिकारी के साथ करेंगे बैठक। मंडल सेक्टर की आगामी 3 महीनों की रणनीति करेंगे तैयार। पार्टी से नाराज चल रहे कार्यकर्ताओ से भी करेंगे मुलकात।
बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ समाज के प्रत्येक तबके को उपलब्ध कराया जा रहा है। दूसरी तरफ आंतरिक और बाह्य सुरक्षा का एक बेहतर वातावरण बनाकर देश के प्रत्येक नागरिक के मन में नया विश्वास सृजित करने का काम PM मोदी के नेतृत्व में हुआ है: गोरखपुर में 1,046 करोड़ की लागत से 258 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम में उ.प्र. CM योगी आदित्यनाथ
जब हमारी सरकार बनी थी तब भ्रष्टाचार को लेकर हमने मिलकर कई बातें कहीं थी लेकिन अब तक यह काम नहीं हुए हैं। इसे देखते हुए मैं 11 अप्रैल को शहीद स्मारक पर एक दिन का अनशन करेंगे। यह अनशन उन बातों को रखने और उन्हें करने लिए किया जा रहा है जो अब तक हमारी सरकार द्वारा नहीं हुईं: कांग्रेस नेता सचिन पायलट
दुर्ग-
विश्व रिकार्ड बनाने लगातार तैर रही है लड़की
सुबह 5 बजे से शुरु किया है तैरना
पुरई गांव के डोंगिया तालाब में तैर रही बेटी
15 साल की है चंद्रकला ओझा बना रही रिकार्ड
1 बजे तक तैरकर बनाएगी विश्व रिकार्ड
गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू पहुंचे हौसला बढ़ाने
गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज होगा रिकार्ड
हम बहुत उत्साहित हैं, पहली बार कोई प्रधानमंत्री यहां चर्च में आ रहे हैं। हम उनके लिए प्रार्थना करेंगे...उनका आना एक बहुत बड़ा संदेश देता है कि वे सबका साथ-सबका विकास में सभी धर्मों को एक साथ लेकर चलते हैं: फ्रांसिस स्वामीनाथन, फादर, सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल कैथोलिक चर्च
मुझे बहुत खुशी है कि आज रामलला के दर्शन के लिए मैं अयोध्या जा रहा हूं। मै राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़ा रहा हूं। सभी कारसेवाओं में मैं उपस्थित रहा हूं: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस
पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 5,357 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, एक्टिव मामलों की संख्या 32,814 पहुंच गई है. इस दौरान 10 लोगों की कोविड से मौत हो गई है। गुजरात में 3, हिमाचल प्रदेश में 2 और बिहार, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, उड़ीसा व उत्तर प्रदेश में एक-एक की मौत हो गई। इसके अलावा केरल ने एक पुरानी मौत को भी कल दर्ज किया।
जगदलपुर
भोपाल से विशाखापट्टनम जा रहे ट्रक की चपेट में आया 3 वर्षीय बच्चा
HN 63 में हुआ हादसा नगरनार आमागुड़ा में हुआ हादसा
बच्चे की मौके पर ही मौत
पुलिस ने उड़ीसा सीमा पर धनपुजी नाके में जांच के दौरान ट्रक को पकड़ा
ट्रक ड्राइवर सहित सह संचालक हिरासत में
देवास
यात्री बस पलटी
15 से ज्यादा यात्री घायल
पुष्पगिरी जैन तीर्थ के पास बस पलटी
जबलपुर से इंदौर जा रही थी बस
नील गाय को बचाने में बस पलटी
सुबह 5:00 की घटना के
बस में करीब 35 यात्री थे सवार
घायलों का देवास जिला अस्पताल में इलाज जारी
सोनकच्छ थाना क्षेत्र की घटना
शिवपुरी
माधव नेशनल पार्क में दो हाथी करेंगे बाघों की निगरानी
शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क पहुंचे दो हाथी
हाथियों पर बैठकर की जाएगी टाइगरों की ट्रैकिंग
माधव नेशनल पार्क में ऊंची नीची पहाड़ियों
घने जंगल के कारण नहीं हो पा रही थी टाइगर्स की ट्रैकिंग
हाथियों के ऊपर बैठकर जा सकेगा बाघो के नजदीक
यह देख कर मुझे दुख होता है, मैं समझता हूं कोई इसे सही तरीके से नहीं लेगा। किसी भी वर्ग के लोगों को इससे दुख होगा। सभी लोग शांति चाहते हैं। पश्चिम बंगाल में यह प्रथा चली आ रही है पहले सीपीएम ऐसा करती थी और अब सीपीएम की ही राह पर तृणमूल कांग्रेस चल रही है। लोकतंत्र में आप इस तरह ज़्यादा दूर नहीं जा सकते हैं: पश्चिम बंगाल में रामनवमी में हुई हिंसा पर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा