Indian Railway: Trains Cancelled List Latest Update

Trains Cancelled List: घने कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर लगाया ब्रेक, रेलवे ने एक साथ 30 ट्रेनों को किया रद्द, परेशानी से बचने चेक करें लिस्ट

Trains Cancelled List: घने कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर लगाया ब्रेक, रेलवे ने एक साथ 30 ट्रेनों को किया रद्द, परेशानी से बचने चेक करें लिस्ट

Edited By :  
Modified Date: November 20, 2024 / 06:12 PM IST
,
Published Date: November 20, 2024 6:12 pm IST

नई दिल्ली। Trains Cancelled List: त्योहारों का सीजन खत्म हो चुका है और अब ऐसे में ठंड के साथ ही शादियों का सीजन भी शुरू हो चुका है। वहीं कोहरे और प्रदूषण का असर रेल यात्रा पर भी दिखाई दे रहा है। वहीं घने कोहरे के कारण हर रोज कई ट्रेनें कैंसिल की जा रही हैं। ऐसे में पूर्वोत्तर रेलवे ने मेंटेनेंस वर्क की वजह से इस सेक्शन पर करीब 30 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है, जबकि 7 ट्रेनों का मार्ग बदल दिया है। अगर आप भी ट्रेन पकड़ने वाले हैं तो घर से निकलने से पहले इन ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें।

Read More: Bihar News: खाकी वर्दी पहने बार-बालाओं के साथ ठुमके लगाना चौकीदार साहब को पड़ा महंगा, मामला सामने आते ही अधिकारियों ने दर्ज किया FIR

कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट

1- ट्रेन संख्या- 15105, छपरा से नौतनवा ट्रेन रद्द
2- ट्रेन संख्या- 15106, नौतनवा से छपरा ट्रेन रद्द
3- ट्रेन संख्या- 15104, बनारस से गोरखपुर ट्रेन रद्द
4- ट्रेन संख्या- 15103, गोरखपुर से बनारस ट्रेन रद्द
5- ट्रेन संख्या- 15130 19, वाराणसी सिटी और गोरखपुर ट्रेन रद्द
6- ट्रेन संख्या- 15129, गोरखपुर से वाराणसी ट्रेन रद्द
7- ट्रेन संख्या- 15131, गोरखपुर से वाराणसी ट्रेन रद्द
8- ट्रेन संख्या- 05155, छपरा से गोरखपुर, ट्रेन रद्द
9- ट्रेन संख्या- 05156, गोरखपुर से छपरा ट्रेन रद्द
10- ट्रेन संख्या- 05142, गोरखपुर कैंट और सीवान जंक्शन ट्रेन रद्द
11- ट्रेन संख्या- 05141, सीवान जंक्शन से गोरखपुर कैंट ट्रेन रद्द
12- ट्रेन संख्या- 05425, भटनी जंक्शन और अयोध्या धाम जंक्शन ट्रेन रद्द
13- ट्रेन संख्या- 05426, अयोध्या धाम जंक्शन से भटनी जंक्शन ट्रेन रद्द
14- ट्रेन संख्या- 05056, वाराणसी सिटी और लालकुआ जंक्शन ट्रेन रद्द
15- ट्रेन संख्या- 15080, गोरखपुर से पाटलिपुत्र ट्रेन रद्द
16- ट्रेन संख्या- 15079, पाटलिपुत्र से गोरखपुर ट्रेन रद्द
17- ट्रेन संख्या- 15113, गोमती नगर से छपरा कचहरी ट्रेन रद्द
18- ट्रेन संख्या- 05096, गोरखपुर कैंट से नरकटियागंज ट्रेन रद्द
19- ट्रेन संख्या- 05095, नरकटियागंज से गोरखपुर कैंट ट्रेन रद्द
20- ट्रेन संख्या- 05040, बढ़नी और नरकटियागंज ट्रेन रद्द
21- ट्रेन संख्या- 05039, नरकटियागंज से बढ़नी ट्रेन रद्द
22- ट्रेन संख्या- 05450, गोरखपुर कैंट और नरकटियागंज ट्रेन रद्द
23- ट्रेन संख्या- 05449, नरकटियागंज से गोरखपुर कैंट ट्रेन रद्द
24- ट्रेन संख्या- 05498, गोरखपुर कैंट से नरकटियागंज ट्रेन रद्द
25- ट्रेन संख्या- 05497, नरकटियागंज और गोरखपुर कैंट ट्रेन रद्द
26- ट्रेन संख्या- 05036, गोरखपुर कैंट और सीवान जंक्शन ट्रेन रद्द
27- ट्रेन संख्या- 05035, सीवान जंक्शन से गोरखपुर कैंट ट्रेन रद्द
28- ट्रेन संख्या- 05189, थावे और कप्तानगंज जंक्शन ट्रेन रद्द
29- ट्रेन संख्या- 05190, कप्तानगंज जंक्शन से थावे जंक्शन ट्रेन रद्द
30- ट्रेन संख्या- 05190, 05131 और 05132, गोरखपुर और बहराइच ट्रेनें रद्द

इन ट्रेनों को किया डायवर्ट

1-ट्रेन 02569 (दरभंगा जंक्शन – नई दिल्ली स्पेशल) को सीवान, कप्तानगंज जंक्शन और गोरखपुर कैंट के रास्ते डायवर्ट किया गया है।
2-ट्रेन 02563 (बरौनी जंक्शन – नई दिल्ली स्पेशल) को सीवान, कप्तानगंज जंक्शन और गोरखपुर कैंट के रास्ते डायवर्ट किया गया है।
3-ट्रेन 14617 (पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस) सीवान, कप्तानगंज जंक्शन और गोरखपुर कैंट के बदले रूट पर चलेगी।
4-ट्रेन 12523 (न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस) गोरखपुर कैंट से होकर चलेगी।
5-ट्रेन 15204 (लखनऊ – बरौनी) को 19 नवंबर, 2024 को चौरी चौरा, गौरी बाजार, देवरिया सदर, भटनी जंक्शन और भाटपार रानी को छोड़कर गोरखपुर कैंट, कप्तानगंज जंक्शन और सीवान के रास्ते डायवर्ट किया गया है।
6-ट्रेन 05737 (गोमती नगर-कटिहार जंक्शन) 19 नवंबर, 2024 को देवरिया सदर को छोड़कर गोरखपुर कैंट, कप्तानगंज जंक्शन और सीवान के रास्ते चलाई जाएगी।
7-ट्रेन 15101 (छपरा-लोकमान्यतिलक) गोरखपुर कैंट होकर चलेगी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो