Trains canceled for 7 days, change in route of many trains, see full details

7 दिनों के लिए रद्द हुई ट्रेनें, कई ट्रेनों के मार्ग में हुआ परिवर्तन, पूरी जानकारी देखे यहां

Trains canceled for 7 days :  देश में टट्रेन कैंसिल होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे लगातार ट्रेनों को रद्द कर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 PM IST
,
Published Date: June 1, 2022 5:03 am IST

लखनऊ : Trains canceled for 7 days :  देश में टट्रेन कैंसिल होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे लगातार ट्रेनों को रद्द कर रहा है। रेलवे ने यात्रियों को बड़ा झटका देते हुए एक बार फिर कई ट्रेनों को रद्द किया है। रेलवे के इस निर्णय से कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित भी होगा।

यह भी पढ़े : रक्तदान करने आए 11 लोगों की रिपोर्ट आई HIV पॉजिटिव, डॉक्टर ने कहा – लोग अपनाए सुरक्षा के उपाय 

Trains canceled for 7 days : दरसअल, लखनऊ मंडल के खेतासराय स्टेशन पर रेल लाइन संबंधित कार्य के चलते एक से सात जून तक ट्रैफिक ब्लॉक किया गया है। इस कारण बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी, किसान एक्सप्रेस समेत कई अन्य ट्रेनें अस्थाई रूप से प्रभावित रहेंगी।

यह भी पढ़े : केदारनाथ धाम में आसानी से होंगे बाबा के दर्शन, श्रद्धालुओं को बस करना होगा ये काम

वाराणसी-बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस रहेगी रद्द

Trains canceled for 7 days : उत्तर रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि एक से छह जून तक 14235/14236 वाराणसी-बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। जो ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी, उनमें एक से छह जून तक 13307 धनबाद-फिरोजपुर किसान एक्सप्रेस बारास्ता वाराणसी-प्रतापगढ़-रायबरेली-लखनऊ परिवर्तित मार्ग से चलेगी। यह ट्रेन बाबतपुर, खालिसपुर, जलालगंज, जफराबाद, जौनपुर, मिहरावान, खेतासराय, शाहगंज, बिलवई, मालीपुर, अकबरपुर, घुगुस, बिलहर घाट, अयोध्या, आचार्य नरेन्द्रदेव नगर, अयोध्या कैंट, सोहवाल, रूदौली, पटरंगा, दरयाबाद और बाराबंकी स्टेशनों पर नहीं ठहरेगी।

यह भी पढ़े : और महंगी हो सकती है रसोई गैस, अगर आज करेंगे बुक तो होगा ये फायदा

ये ट्रेने चलेगी परिवर्तित मार्ग से

Trains canceled for 7 days : एक से छह जून तक यात्रा प्रारम्भ करने वाली 13308 फिरोजपुर-धनबाद किसान एक्सप्रेस बारास्ता लखनऊ-रायबरेली-प्रतागढ़-वाराणसी परिवर्तित मार्ग से चलेगी। यह ट्रेन जलालगंज, जफराबाद, जौनपुर, मिहरावान, खेतासराय, शाहगंज, बिलवई, मालीपुर, अकबरपुर, घुगुस, बिलहर घाट, अयोध्या, आचार्य नरेन्द्र देव नगर, अयोध्या कैंट, सोहवाल, रूदौली, पटरंगा, दरयाबाद तथा बाराबंकी स्टेशनों पर नहीं ठहरेगी।

 
Flowers