दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर पटरियों के बीच ड्रोन दिखने के बाद ट्रेन सेवाएं प्रभावित

दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर पटरियों के बीच ड्रोन दिखने के बाद ट्रेन सेवाएं प्रभावित

  •  
  • Publish Date - October 3, 2024 / 12:28 AM IST,
    Updated On - October 3, 2024 / 12:28 AM IST

नयी दिल्ली, दो अक्टूबर (भाषा) दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर बुधवार को उत्तम नगर पूर्व और उत्तम नगर पश्चिम मेट्रो स्टेशनों के बीच पटरियों पर एक ड्रोन पड़ा हुआ दिखने के बाद 30 मिनट से अधिक समय तक ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहीं, जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार, दोपहर 2 बजकर 50 मिनट से 3 बजकर 29 मिनट तक ट्रेन सेवाएं रोक दी गईं और ड्रोन को पटरियों से हटा दिया गया।

उन्होंने बताया कि इस दौरान उत्तम नगर पूर्व और उत्तम नगर पश्चिम के बीच मेट्रो सेवाएं उपलब्ध नहीं थीं।

उत्तम नगर पूर्व और जनकपुरी वेस्ट के बीच तथा उत्तम नगर पश्चिम और द्वारका के बीच एकल लाइन पर ट्रेन सेवाएं उपलब्ध कराई गईं।

अधिकारियों ने बताया कि इस अवधि के दौरान ब्लू लाइन के बाकी हिस्सों पर दोनों लाइन यानी जनकपुरी पश्चिम से वैशाली/नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी और द्वारका से द्वारका सेक्टर-21 खंड पर ट्रेन सेवाएं उपलब्ध थीं।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा मंजूरी के बाद ब्लू लाइन पर द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली तक सामान्य सेवाएं पूरी तरह से दोपहर तीन बजकर 29 मिनट से बहाल हो गईं।

पुलिस के अनुसार, उसे मेट्रो की पटरियों पर एक संदिग्ध ड्रोन के बारे में सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीआईएसएफ कर्मियों ने आवश्यक अनुमति लेने के बाद पटरी से ड्रोन हटा दिया।

उन्होंने बताया कि यह एक छोटा ड्रोन खिलौना था और इसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने ड्रोन जब्त कर लिया है।

भाषा प्रीति जोहेब

जोहेब