Train Derailed in Gujarat: एक और रेल दुर्घटना.. गुजरात में पटरी से उतरी मालगाड़ी, रेल यातायात बहाल करने में जुटा रेल प्रशासन

Train Derailed in Gujarat: एक और रेल दुर्घटना.. गुजरात में पटरी से उतरी मालगाड़ी, रेल यातायात बहाल करने में जुटा रेल प्रशासन

  •  
  • Publish Date - July 19, 2024 / 06:56 PM IST,
    Updated On - July 19, 2024 / 06:56 PM IST

गुजरात: देशभर के अलग-अलग हिस्सों में ट्रेन दुर्घटनाएं सामने आ रही है। इन दुर्घटनाओं को लेकर केंद्र का रेलवे विभाग विपक्षी दलों के निशाने पर है। विभाग पर सुरक्षा उपायों की अनदेखी के आरोप लग रहे हैं। इसी बीच वलसाड और सूरत स्टेशन के बीच शुक्रवार को मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया। इस घटना में फिलहाल किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। पश्चिम रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। (Train Derailed in Gujarat) उन्होंने बताया कि अपराह्न करीब तीन बजे डुंगरी स्टेशन के पास हुई इस घटना के कारण मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ।

Read More: Sai Cabinet Ke Faisle : कृषक कल्याण के लिए अपनी कमाई का 10 फ़ीसदी हिस्सा सरकार को देगा मंडी बोर्ड, साय कैबिनेट की बैठक में लिया गया बड़ा निर्णय

जानकारी के अनुसार यह मालगाड़ी सूरत की तरफ जा रही थी। मुंबई-अहमदाबाद ट्रंक रूट पर यह दुर्घटना उस समय हुई, जब केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव यहां पश्चिम रेलवे मुख्यालय में रेलवे सुरक्षा और अन्य मुद्दों की समीक्षा कर रहे थे। घटना के बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पटरी से उतरे डिब्बे को ट्रैक से हटवाया। (Train Derailed in Gujarat) इसके बाद इस रूट पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो सका। इसके साथ ही जांच की जा रही है कि घटना किस कारण हुई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp