गोपालगंज: Traffic Police Challan SDM’S Vehicle नए साल से पहले शहरों में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है, जगह-जगह पर चेकिंग कर नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में खबर आ रही है कि ट्रैफिक व्यवस्था में तैनाम एक आरक्षक ने एसडीएम साहब की ही गाड़ी का चालान कर दिया है। बताया जा रहा है कि एसडीएम के ड्राइवर ने सीट बेल्ट नहीं लगाया था। अब क्या था एसडीएम साहब ने तुरंत तत्परता दिखाते हुए 1000 रुपए का चालान भरा।
Traffic Police Challan SDM’S Vehicle ट्रैफिक पुलिस द्वारा सरकारी अफसर की गाड़ी का चालान काटे जाने पर जिले के एसपी का कहना है कि नियम सबके लिए बराबर हैं। आम आदमी से लेकर बड़े रैंक के अधिकारियों का भी चालान काटा जा रहा है। जो नियम का पालन नहीं कर रहे हैं। दरअसल नए साल के मद्देनजर जिले में कड़ी वाहन चेकिंग की जा रही है।
चेकिंग के दौरान ही सदर एसडीएम डॉ प्रदीप कुमार की गाड़ी समेत 100 से ज्यादा वाहनों का चालान काटा गया। लेकिन इस दौरान ये भी पता चला कि जिस गाड़ी से सदर एसडीएम चलते हैं। वो किराए की गाड़ी है। जिले के इतने बड़े अफसर को अभी तक सरकारी वाहन नहीं मिल पाया है। वहीं गोपालगंज के एसपी ने लोगों ने ट्रैफिक नियमों के पालन करने की अपील की है।
उन्होने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए वाहनों की चेकिंग का निर्देश दिया गया है। ऐसे में कोई भी हो, कितना बड़ा अफसर हो, कानून के सामने सब कोई बराबर है। जो नियम का पालन नहीं करेगा उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा साथ ही ट्रैफिक पुलिस को सख्त आदेश दिया है कि चार पहिया वाहन चलाते वक्त सीट बेल्ट नहीं बांधने वालों और बाइक चलाते वक्त हेलमेट नहीं लगाने वालों के खिलाख तुरंत कार्रवाई की जाए। पुलिस के इस चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
भाजपा ने मणिपुर को जलाया, पूरे देश में लोगों को…
2 hours ago