नयी दिल्ली, चार अक्टूबर (भाषा) लाल किले पर आयोजित होने वाले रामलीला कार्यक्रम के मद्देनजर मध्य दिल्ली के सुभाष मार्ग पर शुक्रवार से नौ दिनों के लिए यातायात प्रतिबंध लागू रहेगा।
यातायात पुलिस की ओर से जारी परामर्श में कहा गया है कि लाल किले पर चल रहे रामलीला आयोजन के कारण बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है।
इसमें कहा गया है कि इस वजह से लाल किले के आसपास यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने के लिए निचले सुभाष मार्ग पर सभी वाहनों की आवाजाही चार अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक शाम पांच बजे से रात 12:30 बजे तक प्रतिबंधित कर दी गई है।
परामर्श में कहा गया है कि डीटीसी और क्लस्टर बसों, भारी और वाणिज्यिक वाहनों को इसी अवधि के लिए दिल्ली गेट से छत्ता रेल तक ऊपरी सुभाष मार्ग पर प्रतिबंधित कर दिया गया है।
भाषा
शुभम माधव
माधव