Traffic Constable’s Wife Viral Reel: बीवी ने किया डांस तो ट्रैफिक कॉन्स्टेबल पति हुआ सस्पेंड.. बंद सिग्नल के दौरान लगा रही थी ठुमके, देखें Video
20 मार्च को सेक्टर-20 के गुरुद्वारा चौक पर महिला ज्योति ने सड़क पर पहुंचकर हरियाणवी गाने पर डांस करना शुरू कर दिया। वह जेब्रा क्रॉसिंग पर खड़े वाहनों के सामने नाच रही थी, जबकि उसकी ननद पूजा उसका डांस रिकॉर्ड कर रही थी।
Traffic Constable's Wife Viral Reel || Image- Vinod Katwal Instagram
- ट्रैफिक कांस्टेबल अजय कुंडू पत्नी की रील पर निलंबित।
- गुरुद्वारा चौक पर डांस से ट्रैफिक बाधित हुआ।
- सोशल मीडिया पर रील अपलोड होने के बाद कार्रवाई हुई।
Traffic Constable’s Wife Viral Reel: चंडीगढ़: सार्वजनिक और संवेदनशील स्थानों पर मोबाइल के उपयोग और वीडियो बनाने पर प्रतिबंध की हिदायतों का प्रभाव आजकल के डिजिटल क्रिएटर्स पर पड़ता नहीं दिख रहा है। सोशल मीडिया पर लोकप्रियता हासिल करने के लिए युवा वर्ग किसी भी स्थान पर रील बनाने में जुट जाता है। इस रील बनाने की होड़ में कई बार हादसे हो चुके हैं और लोगों को नुकसान भी उठाना पड़ा है, लेकिन रील बनाने का जुनून हर वर्ग में सिर चढ़कर बोल रहा है। ताजा मामला पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ का है, जहां एक ट्रैफिक कांस्टेबल को उसकी पत्नी की हरकत के कारण निलंबित कर दिया गया।
चंडीगढ़ के सेक्टर-20 स्थित गुरुद्वारा चौक पर सड़क पर रील बनाने और डांस कर ट्रैफिक जाम करने वाली महिला के पति, चंडीगढ़ पुलिस के कांस्टेबल अजय कुंडू को पुलिस विभाग ने निलंबित कर दिया है।
दो और महिलाओं ने किया डांस
Traffic Constable’s Wife Viral Reel: पहले इस मामले में पुलिस ने सेक्टर-20 पुलिस कॉलोनी निवासी ज्योति और उसकी भाभी पूजा के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जांच में पाया गया कि सोशल मीडिया पर ज्योति की वीडियो कांस्टेबल अजय कुंडू की सोशल मीडिया आईडी से अपलोड की गई थी। निलंबित कांस्टेबल अजय कुंडू की तैनाती सेक्टर-19 थाने में थी।
बताया जा रहा है कि दोनों महिलाएं सेक्टर-32 स्थित हनुमान मंदिर में माथा टेकने गई थीं, तभी ननद पूजा ने भाभी ज्योति का सड़क पर डांस करते हुए वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। पुलिस को शिकायत मिलने के बाद दोनों महिलाओं के खिलाफ ट्रैफिक बाधित करने का मामला दर्ज किया गया और उनसे पूछताछ की गई।
Traffic Constable’s Wife Viral Reel: 20 मार्च को सेक्टर-20 के गुरुद्वारा चौक पर महिला ज्योति ने सड़क पर पहुंचकर हरियाणवी गाने पर डांस करना शुरू कर दिया। वह जेब्रा क्रॉसिंग पर खड़े वाहनों के सामने नाच रही थी, जबकि उसकी ननद पूजा उसका डांस रिकॉर्ड कर रही थी। इससे ट्रैफिक बाधित हुआ और यातायात संचालन में परेशानी पैदा हुई।
चंडीगढ़ः पुलिस कर्मी की पत्नी और बहन ने रेड लाइट के बीच बनाई रील, गिरफ्तारी के बाद थाने से मिली बेल.#Chandigarhvibes #Reels #reelsvideo pic.twitter.com/tmk6qkLWIz
— Vinod Katwal (@Katwal_Vinod) March 27, 2025

Facebook



