दिल्ली में आईपीएल मैच से पहले यातायात परामर्श जारी

दिल्ली में आईपीएल मैच से पहले यातायात परामर्श जारी

दिल्ली में आईपीएल मैच से पहले यातायात परामर्श जारी
Modified Date: April 15, 2025 / 08:53 pm IST
Published Date: April 15, 2025 8:53 pm IST

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (भाषा) दिल्ली यातायात पुलिस ने यहां अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के मद्देनजर मंगलवार को एक परामर्श जारी किया।

यह मैच बुधवार को होगा और इसमें बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे स्टेडियम के आस-पास की सड़कों, खासकर बहादुर शाह जफर मार्ग, जवाहरलाल नेहरू मार्ग और राजघाट के पास रिंग रोड पर शाम चार बजे से रात 11:30 बजे के बीच जाने से बचें।

परामर्श में कहा गया है, ‘दर्शकों के आने के कारण आसपास के क्षेत्र में यातायात जाम होने की आशंका है। लोगों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना इसी के अनुसार बनाएं और मैच के दौरान स्टेडियम के आसपास के मार्गों से बचें।’

 ⁠

परामर्श में कहा गया है कि स्टेडियम के पास निर्धारित क्षेत्रों में केवल वैध पास वाले वाहनों को ही पार्क करने की अनुमति होगी। यातायात पुलिस ने दर्शकों को सार्वजनिक परिवहन, विशेष रूप से दिल्ली मेट्रो के उपयोग की सलाह दी है।

पुलिस ने बताया कि स्टेडियम के सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन दिल्ली गेट (गेट नंबर चार) और आईटीओ (गेट नंबर तीन और चार) हैं और दोनों वॉयलेट लाइन पर स्थित हैं।

शाम चार बजे से रात 11:30 बजे के बीच बहादुर शाह जफर मार्ग, जवाहरलाल नेहरू मार्ग और दरियागंज से राजघाट और गुरु नानक चौक से दिल्ली गेट तक रिंग रोड पर किसी भी भारी वाहन और बस को जाने की अनुमति नहीं होगी।

भाषा

शुभम पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में