व्यापार मेला: आरबीआई ‘मैजिक शो’ के जरिए साइबर ठगी के प्रति लोगों को कर रहा है जागरुक

व्यापार मेला: आरबीआई ‘मैजिक शो’ के जरिए साइबर ठगी के प्रति लोगों को कर रहा है जागरुक

  •  
  • Publish Date - November 22, 2024 / 06:11 PM IST,
    Updated On - November 22, 2024 / 06:11 PM IST

(अहमद नोमान)

नयी दिल्ली, 22 नवंबर (भाषा) भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) साइबर ठगी की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर यहां आयोजित अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में लोगों को इस समस्या के प्रति ‘मैजिक शो’ के जरिए जागरुक कर रहा है।

भारत मंडपम परिसर में आयोजित 43वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में आरबीआई ‘मैजिक शो’ के अलावा दो पुस्तकों और पर्चों को वितरित कर लोगों को न सिर्फ जागरुक कर रहा है, बल्कि उन्हें इनसे बचने के उपाय भी बता रहा है।

भारत मंडपम परिसर में आयोजित व्यापार मेले के हॉल संख्या तीन में स्थित आरबीआई के स्टॉल पर जादूगर के.एस गोगा रोजाना अपनी प्रस्तुतियों के जरिए लोगों को डिजिटल-लेनदेन को लेकर साक्षर कर रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सूचना के अधिकार (आरटीआई) आवेदन के जवाब में आरबीआई ने हाल ही में बताया था कि वित्त वर्ष 2020 से वित्त वर्ष 2024 के बीच देश भर में साइबर धोखाधड़ी के 5,82,000 मामलों के कारण 3,207 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

गोगा ने ‘ पीटीआई-भाषा’ से कहा कि उन्हें आरबीआई ने जादू प्रस्तुतियों के माध्यम से लोगों को वित्तीय और डिजिटल रूप से साक्षर करने का काम सौंपा है। उनके मुताबिक, ये प्रस्तुतियां लोगों को काफी आकर्षित करती हैं, इसलिए यहां लोगों की भीड़ लग जाती है।

उन्होंने कहा कि वह अपने शो के दौरान एक बोतल को गायब करते हैं और फिर वह बोतल मोबाइल फोन बनकर निकलती है जिसके बाद वह लोगों से कहते हैं कि यह मोबाइल नहीं है, बल्कि आपका बटुआ, आपका बैंक है जो आपकी जेब में है।

उन्होंने कहा, “ हम आजकल काफी लेनदेन मोबाइल फोन के जरिए करते हैं। इसलिए कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए, जैसे कोई धोखाधड़ी संबंधी कॉल आती है, तो फोन करने वाले शख्स से बात न करें और कॉल काट दें, धोखाधड़ी संबंधी संदेश आए तो उसे डिलीट कर दें। ऐसे लोगों की बातों में फंस कर आप बैंक खाते का विवरण देते हैं तो आप ठगी का शिकार हो सकते हैं।”

गोगा ने कहा कि आरबीआई ने उन्हें यह बताने का निर्देश दिया है कि ठग पैसा भेजने के नाम पर ‘वन टाइम पासवर्ड’ (ओटीपी) पूछते हैं लेकिन पैसा निकाल लेते हैं।

वहीं, आरबीआई की एक अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय बैंक साइबर धोखाधड़ी से लोगों को बचाने के लिए अलग-अलग तरह से जागरुक करता रहता है। उनके मुताबिक, आरबीआई व्यापार मेले में अपने स्टॉल पर ‘मैजिक शो’ के आयोजन और दो पुस्तिकाओं तथा पर्चों के वितरण से लोगों को साइबर ठगी को लेकर जागरुक कर रहा है।

उन्होंने बताया कि ‘वित्तीय धोखेबाज़ों की कार्य-प्रणाली’ नामक किताब और ‘वित्तीय जालसाज़ों की कार्यप्रणाली’ पर कॉमिक पुस्तिक को यहां आने वाले लोगों को मुफ्त वितरित किया जा रहा है। उनके मुताबिक, क्रमश: 35 और 80 पन्नों की इन किताबों में ठगों द्वारा अपनाएं जाने वाले तरीकों और उनसे बचाव के तरीकों को बताया गया है।

अधिकारी ने बताया कि जब से मेला शुरू हुआ है तब से रोज़ाना औसतन करीब 250-250 किताबों का वितरण किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा जो लोग अपनी समस्या लेकर आ रहे हैं, उनका भी मार्गदर्शन किया जा रहा है।

केंद्रीय बैंक के अन्य अधिकारी ने बताया कि आरबीआई के स्टॉल पर लोगों को असली नोट की पहचान करने के बारे में जानकारी दी जा रही है। साथ में यह भी बताया जा रहा है कि ‘पैसा बोलता है डॉट आरबीआई डॉट ओरजी डॉट इन’ नामक वेबसाइट पर जाकर नोट की सुरक्षा फीचरों के बारे में जानकारी ली जा सकती है।

भाषा नोमान

रवि कांत नरेश

नरेश