Anant- Radhika Sangeet Ceremony : ‘कठिन समय हमेशा नहीं रहता, कठिन लोग हमेशा रहते हैं’, नीता अंबानी ने की विश्व कप जीतने वाले खिलाड़ियों की सराहना

Anant- Radhika Sangeet Ceremony : नीता अंबानी मंच पर आईं और पूरी सभा ने विश्व कप जीतने वाले नायकों की सराहना की।

  •  
  • Publish Date - July 6, 2024 / 04:01 PM IST,
    Updated On - July 6, 2024 / 04:01 PM IST

मुंबई : Anant- Radhika Sangeet Ceremony : अनंत और राधिका के पारिवारिक संगीत समारोह में राष्ट्रीय क्रिकेट के उत्साह का उच्च भावनात्मक स्तर तब देखने को मिला जब नीता अंबानी मंच पर आईं और पूरी सभा ने विश्व कप जीतने वाले नायकों – कप्तान रोहित शर्मा, सूर्य कुमार यादव और हार्दिक पांड्या की सराहना की। संगीत समारोह में उपस्थित परिवार, मित्र और अतिथियों सहित पूरी भीड़ ने खड़े होकर तालियाँ बजाईं और जोरदार जयकारे लगाए, साथ ही भावुक दिख रही नीता अंबानी ने बताया कि यह जीत उनके लिए कितनी व्यक्तिगत है क्योंकि ये तीनों दिग्गज उनके मुंबई इंडियंस परिवार का भी हिस्सा हैं।

यह भी पढ़ें : Husband Killed His Wife : पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, इस छोटी सी बात से शुरू हुआ था विवाद 

टीम इंडिया ने हासिल की असंभव जीत

Anant- Radhika Sangeet Ceremony : विश्व कप फाइनल में बहुप्रतीक्षित जीत के उत्साह और मैच के रोमांचक आखिरी ओवर को याद करते हुए, नीता अंबानी ने बताया कि कैसे पूरा देश सांस रोककर और दिल खोलकर देख रहा था, क्योंकि भारतीय टीम ने लगभग असंभव परिस्थिति से जीत हासिल की। उन्होंने हार्दिक पांड्या के बारे में लोगों की भावनाओं को अपनी टिप्पणी के माध्यम से सही ढंग से दोहराया, कि ‘कठिन समय हमेशा नहीं रहता, लेकिन कठिन लोग हमेशा रहते हैं! ‘

यह भी पढ़ें : Jabalpur News : कलेक्टर कार्यालय में सांसद ने अधिकारियों के साथ ली बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

मुकेश अंबानी ने दी टीम इंडिया को बधाई

Anant- Radhika Sangeet Ceremony : वहीं मुकेश अंबानी ने भी क्रिकेटरों को भारत को गौरवान्वित करने के लिए बधाई देते हुए इस भावना को दोहराया। उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें 2011 के आखिरी विश्व कप की भारतीय जीत की याद आ गई। मुंबई इंडियंस के कई साथी और अन्य भारतीय क्रिकेटरों ने दर्शकों के बीच मौजूद पलों का लुत्फ़ उठाया। इनमे ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, क्रुणाल पांड्या, केएल राहुल और महान महेंद्र सिंह धोनी शामिल थे। जसप्रीत बुमराह, जो यात्रा पर थे, शामिल नहीं हो सके।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp