इंफाल: Total public curfew Imposed मणिपुर के हिंसाग्रस्त चुरचंदपुर में अज्ञात उपद्रवियों द्वारा वन विभाग के भवन में आग लगाए जाने के बाद स्थिति और गंभीर हो गई है। हालात को देखते हुए प्रशासन ने चुरचंदपुर जिले के कइ गांवों में जनता कर्फ्यू लगा दिया गया है। इन गांवों में अब किसी भी व्यक्ति को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। वहीं, दुकान बाजार सभी बंद रहेंगे और वाहनों की आवाजाही भी बंद रहेगी।
Read More: IPL 2023 : बारिश की भेंट चढ़ा चेन्नई और लखनऊ का मैच, दोनों टीमों को मिला एक-एक अंक
Total public curfew Imposed मिली जानकारी के अनुसार चुरचंदपुर जिले के राजस्व क्षेत्राधिकार के तहत विशेष रूप से कांगवाल, तुईबॉन्ग और चौराचांदपुर में तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक टोटल जनता कर्फ्यू लगाया गया है। इसके तहत अपने-अपने आवास के बाहर किसी भी व्यक्ति के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है।
Read More: आशा, ऊषा कार्यकर्ताओं को नौकरी से निकालने का आदेश, सीएम को तेवर दिखाना पड़ गया भारी
गौरतलब है कि शुक्रवार देर रात अज्ञात लोगों के एक समूह ने तुईबोंग इलाके के वन क्षेत्र अधिकारी के भवन में आग लगा दी। आग में लाखों की सार्वजनिक संपत्ति नष्ट हो गई और कई सरकारी दस्तावेज जल गए। मालूम हो कि आरक्षित वन क्षेत्रों से कूकी ग्रामीणों को बेदखल करने के अभियान के खिलाफ स्थानीय आदिवासी पिछले कुछ महीनों से आंदोलन कर रहे हैं।
चूड़चंदपुर जिले के न्यू लमका में शुक्रवार को उस जगह पर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई थी, जहां मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह एक जनसभा को संबोधित करने वाले थे। लेकन झड़प के बाद सीएम का जनसभा स्थगित कर दी गई थी।
Manipur | Assembly of five or more persons, which is likely to turn unlawful, and carrying of sticks, stones, firearms without a valid license, weapons or objects of any description which can be used as offensive weapons, prohibited in the whole jurisdiction of Bishnupur district… pic.twitter.com/17GrRlRKQk
— ANI (@ANI) May 3, 2023