इस राज्य में 31 जुलाई तक रहेगा लॉकडाउन, बिगड़ते हालात को देखकर लिया गया फैसला

इस राज्य में 31 जुलाई तक रहेगा लॉकडाउन, बिगड़ते हालात को देखकर लिया गया फैसला

  •  
  • Publish Date - July 14, 2020 / 10:22 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

पटना: बिहार में कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है, यहां हालात दिन ब दिन खराब होते नजर आ रही है। रोजाना यहां सैकड़ों नए मरीज सामने आ रहे हैं। हालात को देखते हुए बिहार सरकार ने पूरे राज्य में 16 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक टोटल लॉकडाउन लागू करने का फैसला लिया है। इस संबंध में सरकार गाइडलाइन बना रही है। खेती और निर्माण संबंधी गतिविधियों की अनुमति दी। पूजा स्थल बंद रहने के लिए। वाणिज्यिक, निजी और सरकार के प्रतिष्ठान उल्लिखित अपवादों से अलग रहेंगे।

Read More: छत्तीसगढ़ में अब 112 ब्लॉक रेड जोन में, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की नई सूची, देखें आप किस जोन में

बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान नौ और व्यक्ति की मौत हो जाने से इस रोग से अबतक मरने वालों की संख्या 134 पर पहुंच गई है। इसके साथ ही प्रदेश में अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या सोमवार को बढ़कर 17421 हो गई है।

Read More: प्रदेश के इस जिले में फिर मिले 21 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, कुल संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 221