फिर टोटल लॉकडाउन की घोषणा, 31 जुलाई से 1 अगस्त तक रहेगा बंद, इस राज्य सरकार का बड़ा फैसला

  •  
  • Publish Date - July 29, 2021 / 10:53 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

तिरुवनन्तपुरम। total lockdown of Kerala: कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए केरल सरकार ने एक बार फिर संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है, हालांकि संपूर्ण लॉकडाउन 31 जुलाई और 1 अगस्त को लगाया गया है। केरल सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइंस के अनुसार, शनिवार और रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा, हालांकि इस दौरान इमरजेंसी सेवाओं को अनुमति दी गई है।

ये भी पढ़ें: मिया ब्लिचफेल्ट को हराकर सिंधू क्वार्टर फाइनल में, यामागुची से…

total lockdown of Kerala: केरल में कोविड-19 (Covid-19 in Kerala) के लगातार बढ़ रहे नए मामलों ने चिंता बढ़ा दी है. राज्य में पिछले 2 दिनों से रोजाना 22 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं, जो देशभर के दैनिक मामलों के 50 फीसदी से ज्यादा हैं।

ये भी पढ़ें: भारत ने आतंकवाद पर ध्यान को कम करने के प्रयासों…

केरल में बुधवार को 24 घंटे में कोविड-19 के 22056 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 33 लाख 27 हजार 301 हो गई, जबकि 131 और लोगों की मौत होने के साथ वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16457 हो गई। इस दौरान 17761 लोग संक्रमण से ठीक हुए, जिससे अब तक कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 31 लाख 60 हजार 804 हो गई है और राज्य में अब कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों (Coronavirus Active Case in Kerala) की संख्या 1 लाख 49 हजार 534 हो गई है।

ये भी पढ़ें: उम्मीद है कि अमेरिका एवं यूरोप बेलारूस पर नए प्रतिबंध…

पूरे देश में 14 दिनों तक टोटल लॉकडाउन, तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए यहां लिया गया फैसला

टोटल लॉकडाउन का ऐलान, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इन जिलों में बढ़ाई गई पाबंदी, यहां जारी हुआ आदेश