नई दिल्ली: Torture Husband Case Latest पत्नी से प्रताड़ना से परेशान होकर बेंगलुरु के अतुल सुभाष की खुदकुशी के बाद तो जैसे एक के बाद एक पत्नी पीड़ित पतियों की खुदकुशी का सिलसिला शुरू हो चुका है। पिछले 24 घंटे में पत्नी की प्रताड़ना से परेशान एक शख्स ने खुदकुशी कर ली है तो दूसरे शख्स ने वीडियो बनाकर मदद की गुहार लगाई है।
Torture Husband Case Latest दरअसल अवंतिका सेक्टर 1 रोहिणी इलाके में रहने वाले सईद अहमद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सईद ने अपनी पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। इस वीडियो में सईद अपनी बेटी के साथ नजर आ रहा है। वीडियो में सईद ने बताया कि पहली पत्नी के देहांत के बाद मैंने 15 मई 2024 को दूसरी शादी की। मेरी बेटी की देखभाल के लिए देखते हुए मैंने ऐसी लड़की से शादी की जिसके मां-बाप नहीं थे। शादी के कुछ दिन तक तो सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन बाद में लड़ाई झगड़े की स्थिति बनने लगी।
सईद अहमद ने बताया कि शादी से पहले ही मैंने अपनी पहली पत्नी से हुई बेटी के बारे में बताया था, लेकिन शादी के बाद मेरी बेटी मेरे 75 साल के पिता और बेटी के साथ रहने से इंकार करते हुए लड़ाई करने लगी। मेरी दूसरी पत्नी को सिर्फ पैसे और आजादी से मतलब था, मेरे पिता और बेटी से उसे कोई लेना देना नहीं था। लड़ाई के बाद वो अक्सर मायके चली जाती थी, फिर लौट आती थी। आते ही फिर वही लड़ाई झगड़ा का सिलसिला शुरू हो जाता था। उन्होंने आगे बताया कि 3 नवंबर को मेरी दूसरी पत्नी ने फिर तमाशा किया और घर के बाहर लोगों को जमा कर लिया। इतना ही नहीं उसने अपने मुहबोले मामा को घर पर बुलाकर मेरे साथ गाली-गलौज भी की और मायके चली गई। मायके जाने के बाद मेरी पत्नी की मां ने 10 लाख रुपए की डिमांड करते हुए धमकी देने लगी। उसकी मां कहती थी कि पैसे नहीं दोग तो तुम्हे बदनाम कर देंगे। मैंने पैसे नहीं दिए तो आरोप लगाने शुरू कर दिए।
इन सबके बीच 21 नवंबर को मेरी पत्नी वापस लौट आई। 3 नवंबर को जब वो मायके गई थी तो पुलिस को सूचना दी थी। इससे पहले भी मैंने मेरी पत्नी की प्रताड़ना की शिकायत पुलिस को दी थी। वहीं, इसके बाद पुलिस ने मेरे से ही लिखित में लिया कि इसे आप अच्छे से रखोगे और अलग मकान किराए पर लेकर इसे रखोगे। मुझसे पुलिस ने ये भी लिखवाया कि मेरे पापा और बहन का कोई हस्तक्षेप नहीं रहेगा। पुलिस को दिए बयान के अनुसार मैं किराए के मकान में पत्नी और बेटी के साथ रहने लगा। लेकिन मेरी पत्नी मेरी बेटी को मारने की प्लानिंग करके ससुराल वापस आई थी और यहां वो अपने काम पर लग गई थी। मेरी पत्नी की करतूतों की मैंने थाने और पुलिस के आला अधिकारियों के पास शिकायत की थी। लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई।
मेरी बेटी की हत्या की साजिश की जानकारी मिलते ही मैं अपनी बेटी केसाथ घर से भाग गया, लेकिन अब परेशान हो चुका हूं। मेरी पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर मुझे नहीं पता आगे मैं क्या कर लूंगा, मैं कुछ भी कर लूंगा। लेकिन मेरी बेटी को देखता हूं तो रूक जाता हूं। लेकिन नहीं पता आगे मैं क्या कर लूंगा। पीड़ित ने कुछ लोगों का नाम भी वीडियो में बताया है और कहा है कि अगर मुझे कुछ हुआ तो ये लोग ही जिम्मेदार होंगे। इससे पहले राजधानी के मॉडल टाउन के कल्याण विहार में स्थित घर में एक युवक ने 59 मिनट का वीडियो बनाकर अपनी जीवन लीला खत्म कर ली थी। मृतक का नाम पुनीत खुराना है। जिसने फांसी के फंदे पर लटककर जान दे दी। परिवार का कहना है कि वह अपनी पत्नी मनिका पाहवा और ससुराल वालों से परेशान था। दोनों के बीच तलाक का केस चल रहा था।
Countless men are suffering because of the #harassment and #misuse of law by evil wives. Police doesn’t care at all, neither does the judiciary. Need of Men’s commission more than ever. And please do contact some NGO and seek help. They’ll help you out. There are many fighters… pic.twitter.com/m4wgdEgRLZ
— ShoneeKapoor (@ShoneeKapoor) January 2, 2025