Tomorrow will be the first meeting of Modi's new cabinet

Modi Cabinet Meeting : कल होगी मोदी के नए मंत्रिमंडल की पहली बैठक, इतने बजे से होगी शुरू

कल होगी मोदी के नए मंत्रिमंडल की पहली बैठक, इतने बजे से होगी शुरू, Tomorrow will be the first meeting of Modi's new cabinet

Edited By :  
Modified Date: June 10, 2024 / 12:24 AM IST
,
Published Date: June 9, 2024 11:03 pm IST

नई दिल्लीः राष्ट्रपति भवन प्रांगण में रविवार को शपथ ग्रहण करने वाली नरेन्द्र मोदी सरकार के मंत्रिमंडल की पहली बैठक सोमवार शाम को प्रधानमंत्री के लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर होने की संभावना है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों की मानें तो नव नियुक्त मंत्रियों की बैठक शाम पांच बजे मोदी के आवास पर होगी। सूत्रों ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की मंत्रिपरिषद में शामिल मंत्रियों के लिए रात्रिभोज का भी आयोजन किया।

Read More : Rashifal : सोमवार को इन राशियों पर होगी पैसों की बरसात, बन रहा आय वृद्धि का खास योग, नौकरी-कारोबार में मिलेंगे तरक्की के अवसर 

बता दें कि नरेंद्र मोदी ने रविवार 9 जून की शाम लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। वे जवाहर लाल नेहरू के बाद ऐसा करने वाले दूसरे पीएम बन गए हैं। मोदी ने ईश्वर के नाम की शपथ ली। इसके बाद राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा और शिवराज सिंह चौहान ने शपथ ली। मोदी समेत 72 मंत्रियों ने शपथ ली।

Read More : Women in Modi Cabinet: मोदी कैबिनेट में ‘नारी शक्ति’ का खास ख्याल, इतनी महिलाएं बनी मंत्री 

36 राज्य मंत्रियों ने ली शपथ

इनमें 30 कैबिनेट मिनिस्टर और 5 स्वतंत्र प्रभार मंत्री और 36 राज्य मंत्री बनाए गए। राष्ट्रपति भवन में 7 देशों के लीडर्स के अलावा देश के फिल्म स्टार भी इस समारोह में पहुंचे। इनमें अक्षय कुमार, शाहरुख खान, विक्रांत मेसी और राजकुमार हिरानी शामिल हुए। रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी भी मौजूद रहे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp