महंगाई के बीच खेत से टमाटर चोरी! रातभर में चोरों ने ढाई लाख का लगाया चूना, इस महिला किसान ने दर्ज कराई FIR

महंगाई के बीच खेत से टमाटर चोरी! रातभर में चोरो ने ढाई लाख का लगाया चुना! Tomato worth Rs 2.5 lakh stolen from farmer's field

  •  
  • Publish Date - July 6, 2023 / 01:02 PM IST,
    Updated On - July 6, 2023 / 01:22 PM IST

नई दिल्ली। Tomato worth Rs 2.5 lakh stolen देश में टमाटर की कीमत लगातार आम जनता की जेब पर असर डाल रहा है। आए दिन टमाटर समेत अन्य सब्जियों के दामों में तगड़ा इजाफा हो रहा है। कई शहरों में टमाटर के दाम 150 रुपए प्रति किलों बिक रहे हैं तो अन्य सब्जियां जैसे अदरक 200 से 250 रुपए प्रतिकिलों के हिसाब से बिक रहा है।

Read More: Copywriter की पोस्ट से बॉलीवुड के दमदार एक्टर तक ऐसा रहा रणवीर सिंह का सफर, जन्मदिन पर जानें एक्टर से जुड़ी दिलचस्प बातें 

Tomato worth Rs 2.5 lakh stolen महंगाई की कर्नाटक से एक किसान के खेत से टमाटर चोरी करने का मामला सामने आया है। यहां की एक महिला किसान ने दावा किया है कि उसके खेत से 2.5 लाख रुपये का टमाटर चोरी हुआ है। महिला किसान ने इस मामले में हलेबीडु पुलिस थाना में शिकायत दर्ज भी कराई है।

Read More: एक गलती से उजड़ गया हंसता-खेलता परिवार, पिता को सुसाइड नोट लिखकर कहा – कर्ज चुका सकता हूं पर मेरी कुछ मजबूरी… 

धरानी नाम की महिला किसान का आरोप है कि चोरो ने उनके खेत से कुल 2.5 लाख रुपये टमाटर चोराया है। महिला किसान के अनुसार, वे फसल को बाजार में ले जाने की तैयारी कर रही थी। महिला ने बताया कि इस बार उनके खेत में फसल अच्छी हुई थी। बाजारों में टमाटर के दाम 120 रुपये किलोग्राम तक पहुंच गया है। इसी बीच 4 जुलाई की रात में उनके खेत से ढाई लाख रुपए का टमाटर चोरी हो गया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें