TOMATO PRICE REDUCED दिल्ली: आसमान छूते टमाटरों के दामों के बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (NCCF) और भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (NAFED) अब ₹40 प्रति किलोग्राम की दर से टमाटर बेचने की तैयारी कर रहा है। हालांकि पिछले महीने से NCCF और (NAFED) रियायती दरों पर टमाटर बेच रहे हैं। जिसे और कम किया जाएगा। होलसेल और रीटेल मार्केट में टमाटर की गिरती कीमत के बीच सहकारी समितियां 20 अगस्त से ₹40 प्रति किलोग्राम की कम दर पर टमाटर बेचना शुरू करेंगी।
शुरुआत में आम जनता को राहत देने के लिए समितियां ₹90 प्रति किलोग्राम टमाटर बेच रही थी और फिर 15 अगस्त को ₹50 प्रति किलोग्राम किया गया जिसे और कम करके ₹40 प्रति किलोग्राम कर दिया गया है नई दरें 20 अगस्त से लागु होंगी। अब तक दोनों समितियों ने आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र की मंडियों से 15 लाख किलोग्राम से अधिक टमाटर खरीदे हैं जिन्हें देश के प्रमुख उपभोग केंद्रों में खुदरा उपभोक्ताओं को बेचा जा रहा हैं। इन स्थानों में दिल्ली-एनसीआर, जयपुर, कोटा, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, पटना, मुजफ्फरपुर, आरा और बक्सर शामिल हैं।
बता दें कि इन दिनों टमाटर के भाव आसमान पर है और इसकी असली वजह मौसम की मार बताई जा रही है। जिन प्रदेशों में टमाटर अधिक होता है, वहां0 बारिश ने सबकुछ चौपट कर दिया है। इससे सप्लाई चैन चौपट हो गई है।
नगर निगम का सफाई कर्मचारी रिश्वत में लिए गए 30…
5 hours ago