घट गए टमाटर के दाम, 220 या 100 रुपए में नहीं अब इतने रुपए में मिलेगा टमाटर, सरकार ने किया ऐलान

Tomato ke daam hue kam राहत भरी खबर, 15 अगस्त से इन राज्यों में 50 रुपये में मिलेगा एक किलो टमाटर, सरकार ने किया ऐलान

  •  
  • Publish Date - August 15, 2023 / 01:12 PM IST,
    Updated On - August 15, 2023 / 01:12 PM IST

Tomato ke daam hue kam: पिछले कुछ महीने से सबकी जेब गर्म कर रखे टमाटर को लेकर राहत की खबर सामने आई है। थोक बाजारों में टमाटर के कीमतों में आई गिरावट को देखते हुए सरकार ने 15 अगस्त से चुनिंदा स्थानों पर 50 रुपये में एक किलो टमाटर बेचने की घोषणा सोमवार को कर दी है। इस संबंध में निर्देश भी जारी किया गया है।

इन शहरों में सस्ते में मिलेगा टमाटर

Tomato ke daam hue kam: 15 अगस्त से दिल्ली-एनसीआर, उत्तरप्रदेश (वाराणसी, कानपुर, प्रयागराज और लखनऊ) , राजस्थान (कोटा, जयपुर) और बिहार (मुजफ्फरपुर, पटना, बक्सर और आरा) में कम रेट टमाटरों की बिक्री सरकारी संस्थाओं द्वारा की जाएगी।

50 रुपये में होगी टमाटर की बिक्री

Tomato ke daam hue kam: बता दें कि इन स्थानों पर कुछ दिनों से उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय द्वारा रियायती रेट पर टमाटर की बिक्री हो रही है। शुरुआत में टमाटर की कीमत 80 रुपये थी। बाद में इसे घटकर 70 रुपये/किलोग्राम कर दिया गया है। अब सरकार के निर्देशानुसार एनसीसीएफ और एनएएफईडी द्वारा 50 रुपये में टमाटर बेचेंगे।

अब तक खरीदा गया 15 लाख किलोग्राम टमाटर

Tomato ke daam hue kam: हाल ही में आए आंकड़ों के मुताबिक एनसीसीएफ और NAFED ने कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र से टमाटर खरीदकर भेजा था। अब तक 15 लाख किलोग्राम टमाटर को खरीदा जा चुका है, जिसकी बिक्री प्रमुख खपत वाले खुदरा उपभोक्ताओं द्वारा की जा रही है।

ये भी पढ़ें- प्रदेश के SI और TI के लिए बड़ी खबर, इस भत्ते को बढ़ाकर ₹500 से ₹2500 रुपए किया, आदेश जारी

ये भी पढ़ें- पुलिसकर्मियों के लिए बड़ी खबर, इस भत्ते में हुई बढ़ोत्तरी, 2500 से बढ़कर हुआ 5 हजार रुपए

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें