Tomato Price: खुशी या गम.. राजधानी में सस्ते हुए टमाटर, फिर भी 1 किलो से ज्यादा खरीदी पर लगी रोक! जानिए वजह |Tomato Price

Tomato Price: खुशी या गम.. राजधानी में सस्ते हुए टमाटर, फिर भी 1 किलो से ज्यादा खरीदी पर लगी रोक! जानिए वजह

Tomato Price: खुशी या गम.. राजधानी में सस्ते हुए टमाटर, फिर भी 1 किलो से ज्यादा खरीदी पर लगी रोक! जानिए वजह Tomato Price in Delhi

Edited By :  
Modified Date: July 29, 2024 / 01:41 PM IST
,
Published Date: July 29, 2024 1:41 pm IST

Tomato Price: नई दिल्ली। भारी बारिश ने लोगों के थालियों से खाने का स्वाद छिन लिया है। सब्जियों के दाम लगातार आसमान छू रहे हैं। बात करें राजधानी दिल्ली की तो यहां टमाटर के दाम 70-80 रुपए किलो है। ऐसे में उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने टमाटर को 60 रुपये प्रति किलो के हिसाब से उपलब्ध कराने की तैयारी की है। बता दें कि केंद्रीय उपभोक्ता मामले मंत्री प्रह्लाद जोशी ने टमाटर ले जाने वाली एनसीसीएफ वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया।

Read More : Jio New Recharge Plan 2024: जियो यूजर्स की मौज ही मौज… बेहद सस्ते में 28 दिनों के लिए 42GB डेटा के साथ मुफ्त में मिलेगी ओटीटी सुविधाएं  

केंद्रीय उपभोक्ता मामले मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, कि “दिल्ली में टमाटर के दाम 70-80 रुपए किलो है। इसलिए हमने तीन मंडी से टमाटर खरीदकर दिल्ली के 18 सेंटर में आज 60 रुपए किलो टमाटर भेजने का निर्णय किया है। मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, किआज 15000 किलो टमाटर भेजे जा रहे हैं और भी हम मात्रा बढ़ाते जाएंगे। एक आदमी 1 किलो ही टमाटर ले सकता है। ये सुविधा दिल्ली NCR में है। 7-8 दिन में वैसे बाजार में दाम कम हो जाएंगे। लेकिन, तब तक हम भेजते रहेंगे।”

Read More : Mor Sangwari Yojana: छत्तीसगढ़ में घर बैठे मिलेगी सरकारी दस्तावेज बनवाने की सुविधा, डिप्टी सीएम करने जा रहे इस योजना का शुभारंभ 

दिल्ली-NCR के उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए सस्ते टमाटर नेशनल कोऑरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन (NCCF) की ओर से बेचे जा रहे हैं। NCCF के अनुसार, शुरुआत में यह मेगा सेल कुछ चुनिंदा इलाकों पर शुरू होगी और आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर के अन्य स्थानों तक इसे बढ़ाया जाएगा। दिल्ली में सस्ते टमाटर कृषि भवन, CGO कॉम्प्लेक्स, लोधी कॉलोनी, हौज खास, संसद मार्ग, आईएनए मार्केट में बेचे जाएंगे। इसके अलावा नोएडा, रोहिणी और गुरुग्राम के कई इलाकों सहित कई जगहों पर भी NCCF 60 रुपये प्रति किलो में टमाटर उपलब्ध कराएगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp