#WATCH दिल्ली: केंद्रीय उपभोक्ता मामले मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, “दिल्ली में टमाटर के दाम 70-80 रुपए किलो है इसलिए हमने तीन मंडी से टमाटर खरीदकर दिल्ली के 18 सेंटर में आज 60 रुपए किलो टमाटर भेजने का निर्णय किया है….आज हम ये करने जा रहे हैं। आज 15000 किलो टमाटर भेजे जा रहे… https://t.co/fVw2BhV0oT pic.twitter.com/Ut1DAi9UEN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2024
दिल्ली-NCR के उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए सस्ते टमाटर नेशनल कोऑरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन (NCCF) की ओर से बेचे जा रहे हैं। NCCF के अनुसार, शुरुआत में यह मेगा सेल कुछ चुनिंदा इलाकों पर शुरू होगी और आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर के अन्य स्थानों तक इसे बढ़ाया जाएगा। दिल्ली में सस्ते टमाटर कृषि भवन, CGO कॉम्प्लेक्स, लोधी कॉलोनी, हौज खास, संसद मार्ग, आईएनए मार्केट में बेचे जाएंगे। इसके अलावा नोएडा, रोहिणी और गुरुग्राम के कई इलाकों सहित कई जगहों पर भी NCCF 60 रुपये प्रति किलो में टमाटर उपलब्ध कराएगी।