Tomato Price Hike: टमाटर ने छुड़ाए लोगों के पसीने! आसमान छू रही कीमतें, जानें अपने शहर का भाव…

Tomato Price Hike: देश में टमाटर की कीमतों में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला रहा है। इस जगह सबसे महंगे में बिक रहा टमाटर...

  •  
  • Publish Date - June 21, 2024 / 06:25 PM IST,
    Updated On - June 21, 2024 / 06:25 PM IST

Tomato Price Hike: नई दिल्ली। गर्मियों के सीजन में सब्जियां महंगी हो ही जाती हैं। खासकर हरी सब्जियां खाने के लिए लोग तरस जाते हैं। इसी बीच टमाटर ने भी अपने तेवर बदल लिए। अचानक लाल टमाटर के बढ़ते भाव से गर्मियों के बीच टमाटर ने भी लोगों के पसीने छुड़ा दिए। बता दें कि देश में टमाटर की कीमतों में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला रहा है। देश के 17 राज्यों में टमाटर की कीमतें 50 रुपए से ऊपर चली गई हैं। जिनमें 9 राज्य ऐसे हैं, जहां टमाटर की कीमतें 60 रुपए प्रति किलोग्राम से ज्यादा हैं।

Read more: Hajj Yatra 2024: हज के दौरान मक्का में 98 भारतीयों की हुई मौत, विदेश मंत्रालय ने की पुष्टी… 

वहीं 4 राज्यों में टमाटर के दाम 70 रुपए से ज्यादा हैं। सिर्फ एक राज्य ऐसा हैं जहां पर टमाटर की कीमतें 100 रुपए के पार चली गई हैं। जानकारों की मानें तो हीट वेव और टमाटर का प्रोडक्शन कम होने के कारण आने वाले कुछ दिनों में ऐसे राज्यों की संख्या में इजाफा देखने को मिल सकता है कि जहां पर टमाटर की कीमतें 100 रुपए के पार जा सकती हैं।

इस जगह सबसे महंगे में बिक रहा टमाटर

देश का केंद्र शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार में टमाटर की कीमतें 100 रुपए के पार चली गई हैं। मिनिस्ट्री ऑफ कंज्यूमर अफेयर की वेबसाइट से मिले आंकड़ों के अनुसार 20 जून को यहां पर टमाटर की कीमत 100.33 रुपए प्रति किलोग्राम थी। उसके बाद नंबर केरल का है। जहां पर टमाटर की कीमतें 82 रुपए प्रति किलोग्राम देखने को मिली है।

Read more: Anurag Kashyap Big Statement: ‘अगर मैं सच बोल दिया तो.. अपना मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगे’, अनुराग कश्यप ने आखिर किसके लिए कही ये बात..? 

Tomato Price Hike: मिजोरम और तमिलनाडु में टमाटर के दाम 70 रुपए प्रति किलोग्राम पार कर चुके हैं। तेलंगाना, गोवा, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश और महाराष्ट्र में टमाटर के दाम 60 रुपए प्रति किलोग्राम से ज्यादा पर बिक रहा है। आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, सिक्किम, ओडिशा, दादर और नागर हेवली, मेघालय, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में टमाटर की कीमतें 50 रुपए प्रति किलोग्राम से ऊपर पहुंच गई हैं। बता दें कि जून के महीने में दिल्ली में टमाटर की कीमत में 28 रुपए प्रति किलोग्राम का इजाफा देखने को मिला है।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp