राष्ट्रीय राजमार्गों पर नहीं वसूला जाएगा टोल, आपात सेवाओं को मिलेगी राहत

राष्ट्रीय राजमार्गों पर नहीं वसूला जाएगा टोल, आपात सेवाओं को मिलेगी राहत

  •  
  • Publish Date - March 26, 2020 / 03:24 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के खिलाफ 21 दिन के लॉक डाउन के देखते हुए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार कहा कि आपात सेवाओं का काम आसान करने के लिए देश में अस्थायी तौर पर राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल नहीं लिया जाएगा। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने अपनी घोषणा में कहा, ‘कोविड-19 को देखते हुए आदेश दिया जाता है कि देश के सभी टोल प्लाजा पर टोल लेने का काम बंद किया जाए.’ उन्होंने कहा कि इससे आपात सेवाओं के काम में लगे लोगों को जरूरी समय बचाने में मदद मिलेगी।मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, ‘सड़कों का रखरखाव और टोल प्लाजा पर आपातकालीन संसाधनों की उपलब्धता हमेशा की तरह जारी रहेगी.’ ।

ये भी पढ़ें- लॉक डाउन के दौरान आप भी हुए कालाबाजारी के शिकार तो घर बैठे करें शिक…

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को जानकारी देते हुए कहा कि लॉकडाउन में राशन को होने वाली दिक्कतों के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट ने यह फैसला लिया है। केंद्रीय खाद्य मामलों के मंत्री रामविलास पासवान का कहना है कि खाद्य सुरक्षा कानून के तहत अब सभी पीडीएस लाभार्थियों कों 2 किलो अतिरिक्त अनाज दिया जाएगा। यानी अब लाभार्थियों को 7 किलो अनाज दिया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गेहूं 2 रुपये प्रति किलो और चावल 3 रुपये प्रति किलो की कीमत पर दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- 21 दिन के लॉक डाउन पर बॉलीवुड के महानायक ने लिखी कविता, ट्विटर पर श…

केंद्रीय मंत्री के अनुसार इसका लाभ देश के 81 करोड़ लाभार्थियों को अगले तीन माह तक मिलेगा। केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट किया, ‘ खाद्य सुरक्षा कानून के तहत अब सभी पीडीएस लाभुकों को 2 किलो अतिरिक्त अर्थात् 7 किलो अनाज (गेहूं 2 रु. और चावल 3 रु./ किलो) मिलेगा. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में यह फैसला लिया गया है. इस निर्णय का लाभ देश के 81 करोड़ हितग्राहियों को अगले तीन माह तक मिलेगा.’