Statement of NCW President Rekha Sharma after Sandeshkhali tour
पूर्व विधायक व स्वामी प्रसाद के करीबी ब्रजेश प्रजापति ने अखिलेश यादव पर लगाये गंभीर आरोप,
प्रेसवार्ता में कहा कि अखिलेश के द्वारा पीडीए के हित में कोई काम नही किया गया,
उन्होंने स्वर्ण समाज में शादी की ,जिसके घर मे स्वयं पीडीए नही है तो वह पीडीए की पीड़ा क्या समझेगा,
अखिलेश राजा के बेटे हैं ,वे एक लायक बाप की नालायक औलाद है,
अखिलेश जी को पत्रों के माध्यम से समझाने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने वार्ता नही करी,
सपा की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफ़ा, कहा पीडीए को आगे बढ़ाने का करते रहेंगे काम,
22 फरवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में सभा कर नए विकल्प देने की करेंगे घोषणा,नई पार्टी बनाने की कही बात, कहा 22 फरवरी के बाद समाजवादी पार्टी हो जाएगी समाप्त,
बृजेश प्रजापति 2017 में बाँदा की तिन्दवारी विधानसभा से भाजपा से विधायक थे,2022 में स्वामी प्रसाद मौर्या के साथ भाजपा से बगावत कर सपा में हुए थे शामिल।
भोपाल....
5 IAS अधिकारियों के तबादले...
कलेक्टर संजय कुमार को हटाया गया...
वाणिज्यिक कर आयुक्त इंदौर लोकेश कुमार जाटव का तबादला सचिव खाद एवं नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण बनाए गए....
स्वतंत्र कुमार सिंह को आयुक्त वाणिज्यिक कर इंदौर बनाया गया...
राजीव रंजन की जगह अनुराग चौधरी होंगे प्रबंध संचालक खनिज निगम.....
नए कलेक्टर की पदस्थापना होते तक अनुराग कुमार रोहतगी को कलेक्टर श्योपुर का अतिरिक्त प्रभार.....
छतरपुर-
बाइक सवार 4 बदमाशों ने युवक को मारी गोली
जमीनी विवाद को लेकर मारी गोली
घायल की पत्नी के साथ भी की मारपीट
मारपीट के बाद आरोपी मौके से फरार
घायल को अस्पताल में किया गया भर्ती
पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी
महाराजपुर थाना के उमरिया गांव की घटना
कवर्धा- गांजा तस्करी पर पुलिस की कार्रवाई
ट्रक से 3 क्वींटल 35 किलोग्राम गांजा किए जब्त
चिल्फी पुलिस को चेकिंग के दौरान मिली सफलता
तिवरा दाल के बीच गांजा का कर रहे थे तस्करी
ओडिशा से UP के बरमपुर किया जा रहा था सप्लाई
5 दिनों के भीतर गांजा तस्करी पर दूसरी बड़ी कार्रवाई
भोपाल......
CM डॉ मोहन यादव ने चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग मर्ज होने के बाद ली पहली समीक्षा बैठक...
मेडिकल कॉलेज से साधेंगे 29 लोकसभा सीट,29 लोकसभा सीट पर तैयार होंगे एक एक मेडिकल कॉलेज...
मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के औचक निरीक्षण के लिए उड़न दस्ते गठित करने के निर्देश....
प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए रोड मैप बनाने के निर्देश...
स्वास्थ,चिकित्सा शिक्षा,आयुष और निजी अस्पतालों को साथ लेकर बनाए कार्य योजना....
बेहतर कार्य करने वाले स्वास्थ्य अमले का हो सम्मान....
भोपाल
5 IAS अधिकारियों के तबादले
कलेक्टर संजय कुमार को हटाया गया
वाणिज्यिक कर आयुक्त इंदौर लोकेश कुमार जाटव का तबादला सचिव खाद एवं नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण बनाए गए
स्वतंत्र कुमार सिंह को आयुक्त वाणिज्यिक कर इंदौर बनाया गया
राजीव रंजन की जगह अनुराग चौधरी होंगे प्रबंध संचालक खनिज निगम
नए कलेक्टर की पदस्थापना होते तक अनुराग कुमार रोहतगी को कलेक्टर श्योपुर का अतिरिक्त प्रभार
पश्चिम बंगाल: अपने संदेशखाली दौरे के बाद NCW अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि राष्ट्रपति शासन के बिना यहां पर महिलाएं सुरक्षित हैं... उन्हें(ममता बनर्जी) एक महिला के नाते वहां(संदेशखाली) जाना चाहिए तभी उन्हें वहां की स्थिति दिखाई देगी। अगर वे मुख्यमंत्री बनकर वहां जाएंगी तो उन्हें कुछ नहीं मिलेगा... यहां की लड़कियों और महिलाओं ने कहा है कि उन्हें TMC में शामिल होने के लिए कहा जाता है... सभी को सिर्फ TMC का प्रचार करने के लिए कहा जाता है और अगर वे ऐसा नहीं करती हैं तो उन्हें परेशान किया जाता है... मुख्यमंत्री को वहां जाने से कौन रोक रहा है?..."
#WATCH पश्चिम बंगाल: अपने संदेशखाली दौरे के बाद NCW अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि राष्ट्रपति शासन के बिना यहां पर महिलाएं सुरक्षित हैं... उन्हें(ममता बनर्जी) एक महिला के नाते वहां(संदेशखाली) जाना चाहिए तभी उन्हें वहां की स्थिति दिखाई देगी। अगर वे मुख्यमंत्री बनकर… pic.twitter.com/vB9QsZNxPh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 19, 2024
दिल्ली: छत्तीसगढ़ में पीएम श्री योजना के शुभारंभ पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना भारत की नई पीढ़ी को दुनिया में सबसे ऊपर रखने का है। इसलिए तीन दशक बाद 2020 में नई शिक्षा नीति लागू की गई... जिसके क्रियान्वयन के लिए आर्थिक व्यवस्था भी की गई और योजना भी बनाई गई..."
#WATCH दिल्ली: छत्तीसगढ़ में पीएम श्री योजना के शुभारंभ पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना भारत की नई पीढ़ी को दुनिया में सबसे ऊपर रखने का है। इसलिए तीन दशक बाद 2020 में नई शिक्षा नीति लागू की गई... जिसके क्रियान्वयन के लिए… pic.twitter.com/0xuMoeY8zi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 19, 2024
भोपाल
मुख्यमंत्री मोहन यादव का संबोधन
देश के इतिहास में मध्य प्रदेश खेलों को लेकर सबसे आगे जाएगा
मध्य प्रदेश में खेलों को लेकर बहुत गुंजाइश है
धीरे-धीरे खेलो में हमारे खिलाड़ियों ने लाज बचाई
कुश्ती और कबड्डी भी कम नहीं है
सभी प्रकार के खेलों में पुरस्कार आ रहे हैं
सभी जिलों के एक कॉलेज बनेगा जो एक्सीलेंस होगा, सभी खेलों की सुविधा मिलेगी
समय रहते प्रतिभा को जीता की जानी चाहिए
पूत के पांव पालने में दिखाई दे जाते हैं
सरकार आपका हर प्रकार का सहयोग दिया जाएगा
खेलों के लिए सभी विभागों का संयुक्त काम होगा
जो भी अनुदान रुकें है वो सब शुरू होंगे
ओलंपिक के लिए सीएम फंड से 11 लाख की घोषणा
नए कीर्तिमान एमपी उभरेगा
लखनऊ: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं। जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश, प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है, उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर की करने का लक्ष्य अब हमसे दूर नहीं है।"
#WATCH लखनऊ: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं। जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश, प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है, उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर की करने का लक्ष्य अब हमसे दूर नहीं… pic.twitter.com/UBRJZiyuPy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 19, 2024
रांची: INDIA गठबंधन पर भाजपा सांसद संजय सेठ ने कहा, "INDIA एलायंस कहां है?... यह बिल्कुल पतझड़ में पत्तों के गिरने और विकेट गिरने जैसा है... कोई नेता या नीति नहीं है... उन्हें(महागठबंधन) आम जनता पर भी विश्वास नहीं, उन्हें सिर्फ 'परिवार' पर भरोसा है...जनता देश के साथ खड़ी है और प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ी है।''
#WATCH रांची: INDIA गठबंधन पर भाजपा सांसद संजय सेठ ने कहा, "INDIA एलायंस कहां है?... यह बिल्कुल पतझड़ में पत्तों के गिरने और विकेट गिरने जैसा है... कोई नेता या नीति नहीं है... उन्हें(महागठबंधन) आम जनता पर भी विश्वास नहीं, उन्हें सिर्फ 'परिवार' पर भरोसा है...जनता देश के साथ खड़ी… pic.twitter.com/mXOECZFYz6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 19, 2024
जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का बदला गया नाम
मनकामेश्वर मंदिर के नाम से जाना जाएगा मेट्रो स्टेशन
शासन के आदेश के बाद बदला जामा मस्जिद स्टेशन का नाम
UPMRC ने जामा मस्जिद स्टेशन पर नए नाम की होर्डिंग लगाई
फरवरी के अंत में पीएम मोदी मेट्रो का कर सकते है उद्घाटन
दिल्ली: SP अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर शिवसेना(UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "सीट शेयरिंग की बात है तो सभी पक्ष अपना निर्णय ले रहे हैं... भारत जोड़ो न्याय यात्रा INDIA गठबंधन की नहीं है, कांग्रेस पार्टी की है... उसमें जुड़ने या न जुड़ने से INDIA गठबंधन कमजोर नहीं होता... हम(विपक्षी दल) मजबूती से साथ खड़े हैं..."
#WATCH दिल्ली: SP अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर शिवसेना(UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "सीट शेयरिंग की बात है तो सभी पक्ष अपना निर्णय ले रहे हैं... भारत जोड़ो न्याय यात्रा INDIA गठबंधन की नहीं है, कांग्रेस पार्टी की है... उसमें जुड़ने या न जुड़ने से INDIA गठबंधन कमजोर… pic.twitter.com/pPR9BHsEyp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 19, 2024
जबलपुर- PCC चीफ जीतू पटवारी की बढ़ सकती है मुश्किल
X पर भ्रामक वीडियो पोस्ट मामले में शुरू की गई जांच
पुलिस की सायबर सैल ने शुरू की जांच
जांच के बाद भ्रामक वीडियो वायरल करने वालों पर दर्ज होगी IT एक्ट के तहत FIR
BJYM ने पुलिस को ज्ञापन सौंपकर जीतू पटवारी पर FIR दर्ज करने की है मांग
भ्रामक वीडियो से शासन,प्रशासन की छवि और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश का आरोप।
तेलंगाना बीजेपी प्रमुख जी किशन रेड्डी का कहना है, "तेलंगाना बीजेपी राज्य में पांच अलग-अलग स्थानों से विजय संकल्प यात्राएं शुरू करेगी। प्रत्येक यात्रा 3 से 4 संसदीय क्षेत्रों को कवर करेगी। स्वयं सहायता समूहों, कारीगरों, महिलाओं और किसानों के साथ रोड शो और बैठकें होंगी।" यात्रा के दौरान आयोजित किया जाएगा। इस चुनाव में लोग धर्म और जाति से ऊपर उठकर बीजेपी और पीएम मोदी का समर्थन करेंगे।"
#WATCH | Telangana BJP Chief G Kishan Reddy says, "Telangana BJP will begin the Vijay Sankalp Yatras from five different points in the state. Each yatra will cover 3-to 4 parliament constituencies. Roadshows and meetings with self-help groups, artisans, women & farmers will be… pic.twitter.com/nCXlqAL73X
— ANI (@ANI) February 19, 2024
तिरुवनंतपुरम में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान कहते हैं, ''मैंने कई बार कहा है कि अगर प्रदर्शनकारी मेरी कार के पास आएंगे तो मैं पद छोड़ दूंगा. उनके मन में एक बात स्पष्ट होनी चाहिए, मैं डरने वाला नहीं हूं. मैं सामना करने में विश्वास रखता हूं'' जानवर। इस एसएफआई और पीएफआई संयुक्त उद्यम - एसएफआई ने पीएफआई स्वयंसेवकों की भर्ती की है। एक तरफ, सीएम और सीपीएम इन विरोध प्रदर्शनों का आयोजन कर रहे हैं, दूसरी तरफ, वे पुलिस को बता रहे हैं कि वाई पुलिसकर्मी घंटों और निर्देशों के तहत धूप में खड़े हैं उन्हें मुझे छूना नहीं चाहिए। वह (सीएम) युवाओं की बलि चढ़ा रहे हैं...''
#WATCH | Kerala Governor Arif Mohammad Khan in Thiruvananthapuram says, "I have said several times that if protestors come near my car, then I will step down. One thing should be clear in their minds, I am not going to be frightened. I believe in facing the brutes. This SFI & PFI… pic.twitter.com/dQOmrYtKHY
— ANI (@ANI) February 19, 2024
पीएम श्री योजना का शुभारंभ थोड़ी देर में,
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की मौजूदगी में होगा शुभारंभ,
धर्मेंद्र प्रधान, सीएम विष्णुदेव साय, बृजमोहन अग्रवाल पहुंचे कार्यक्रम स्थल.
परिसर में स्कूलों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का कर रहे अवलोकन.....
ग्वालियर- 2 बदमाशों ने की दिनदहाड़े फायरिंग
कट्टा और पिस्टल नहीं दिलाने पर की फायरिंग
रियाज खान और बेटे चुन्ना खान पर चलाई गोली
फायरिंग के दौरान पिता और बेटे बाल-बाल बचे
दोनों बदमाश फायरिंग कर मौके से हुआ फरार
पूरी वारदात का CCTV फूटेज आया सामने
पिता और बेटे ने थाने पहुंचकर की शिकायत
पुलिस ने दोनों आरोपी पर किया मामला दर्ज
माधौगंज थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी की घटना
दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के ईडी के समन पर न पहुंचने पर आप की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ का कहना है, "हमने ईडी के सभी समन का जवाब दिया है। कोर्ट में आखिरी तारीख 17 फरवरी थी और सीएम अरविंद केजरीवाल वर्चुअली मौजूद थे, और अगली तारीख सुनवाई की तारीख 16 मार्च है...हम कानून का पालन करने वाले लोग हैं, अदालत जो भी कहेगी हम उसका पालन करेंगे...ईडी को मामले पर फैसले का इंतजार करना चाहिए था।''
#WATCH | Delhi: On Delhi CM Arvind Kejriwal skipping the ED summons, AAP's chief spokesperson Priyanka Kakkar says, "We have replied to all summons of the ED. In Court, the last date was 17th February and CM Arvind Kejriwal was virtually present, and the next date of hearing is… pic.twitter.com/bauZCyoiE2
— ANI (@ANI) February 19, 2024
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र "मैं पश्चिम बंगाल में विशेष रूप से एससी, एसटी और ओबीसी समुदायों को निशाना बनाकर आधार कार्डों को लापरवाही से निष्क्रिय करने की कड़ी निंदा करता हूं... हम सभी भारत के नागरिक हैं। प्रत्येक निवासी पश्चिम बंगाल सरकार के कल्याणकारी लाभों का लाभ उठा सकता है, भले ही उनके पास आधार कार्ड हों या नहीं। नहीं,'' सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट किया
West Bengal CM Mamata Banerjee writes to PM Narendra Modi
"I vehemently condemn the reckless deactivation of Aadhaar cards, particularly targeting SC, ST and OBC communities in West Bengal... We are all citizens of India. Every resident can avail West Bengal Government's… pic.twitter.com/tKQeFzrVsd
— ANI (@ANI) February 19, 2024
अमेठी: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "कांग्रेस सरकार में हजारो करोड़ों की योजनाएं यहां(अमेठी) पर आईं... लेकिन ज्यादातर योजनाएं अटकी रहीं... मैं पूछता हूं कि जो योजनाएं UPA की सरकार में लाई गई थीं वो आज क्यों बंद हैं? क्योंकि वे(भाजपा) उत्तर प्रदेश के रायबरेली और अमेठी में काम नहीं करना चाहते हैं। वे दुश्मनी निकालने की साजिश कर रहे हैं।"
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "जिन लोगों का नाम काटा जा रहा है उन्हें हम एक अलग कार्ड देंगे... किसी गरीब के साथ हम गलत नहीं होने देंगे। हमने एक पोर्टल तैयार किया है, जिसका नाम 'आधार ग्रीवेंस पोर्टल ऑफ वेस्ट बंगाल गवर्नमेंट' है। जिनका आधार कार्ड निष्क्रिय किया गया है वे हमें जल्द से जल्द बताएं जिससे उन्हें उनके गणतांत्रिक, सामाजिक, आर्थिक अधिकार मिलते रहें।"
पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी ने कहा, "मैं भाजपा से पूछती हूं कि वे यह गंदा खेल क्यों खेल रहे हैं?... वे लोगों का लोकतांत्रिक अधिकार, लाभार्थियों का अधिकार छीन रहे हैं, हम बंगाल में NRC लागू नहीं होने देंगे। हम अपना खून देने के लिए तैयार हैं लेकिन हम बंगाल के किसी भी व्यक्ति को बाहर नहीं जाने देंगे।"
दिल्ली: समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा, "ये समाजवादी पार्टी का अंदरूनी मामला है कि उनके यहां कौन रहता है, कौन जाता है और कौन अपनी पार्टी बनाता है। इससे कांग्रेस पार्टी का कुछ लेना-देना नहीं है।"
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा, ''... आज मुझे विशेष आदेश मिला। मैं कल वहां(संदेशखाली) पहुंचकर 15 परिवारों से मुलाकात करूंगा... पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नाते हमारा फर्ज़ बनता है कि हम जनता और हमारी मातृशक्ति का साथ दें... उम्मीद है कि कल हमें कामयाबी मिलेगी।"
अमेठी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, "...जो लोग अमेठी को सत्ता का केंद्र मानते थे जब वे गाजे-बाजे के साथ आए तो अमेठी के लोग उनके स्वागत के लिए नहीं पहुंचे और उन्हें प्रतापगढ़, सुल्तानपुर से लोग लाने पड़े... लोग यह नहीं भूले कि इसी व्यक्ति ने वायनाड में उत्तर भारत और विशेषकर अमेठी के बारे में कहा था कि यहां के लोगों की समझ ठीक नहीं है, तब से लेकर अब तक लोग आक्रोशित हैं... माहौल ऐसा है कि रायबरेली की सीट भी परिवार ने छोड़ दी..."
तेलंगाना: रंगारेड्डी जिले स्थित कोंडुर्ग में एक स्कैन एनर्जी कंपनी में हुए विस्फोट में तीन लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को शादनगर के शिवराम नगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना में मामला दर्ज किया जाएगा: कृष्णा, SI, कोंडुर्ग पुलिस स्टेशन
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद के बयान पर नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "...जब मैं उनके(गुलाम नबी आजाद) ऐसे बयान सुनता हूं तो मुझे हैरानी होती है। अगर मुझे प्रधानमंत्री मोदी या अमित शाह से मिलना है तो मैं दिन में मिलूंगा, रात में क्यों मिलूंगा?... उन्हें यह याद रखना चाहिए कि जब कोई नहीं चाहता कि उन्हें राज्यसभा की सीट मिले तब वह मैं ही था जिसने उन्हें राज्यसभा की सीट दी..."
दिल्ली: DPAP के अध्यक्ष व जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा, "...मैंने ये कहा कि दिल्ली में सूत्रों से पता चलता है कि वे(फारुख अबदुल्ला) केंद्रीय नेतृत्व से मिलने का प्रयास करते हैं लेकिन सिर्फ रात में... मैंने ये नहीं कहा कि वे मिले हैं..."
संदेशखाली घटना पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने कहा, "...राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की अध्यक्ष अभी संदेशखाली में हैं। वे मुझसे आकर मिलना चाहती हैं। उसके बाद मैं अपनी बात और स्पष्ट तरह से रख सकूंगा।"
लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज देश में मोदी की गारंटी की बहुत चर्चा है लेकिन आज पूरी दुनिया भारत को बेहतर रिटर्न की गारंटी मांग रही है। अक्सर हमने देखा है कि चुनाव के नजदीक लोग नए निवेश से बचते हैं लेकिन भारत ने यह धारणा भी तोड़ दी है। आज दुनिया भर के निवेशकों को भारत में सरकार की पॉलिसी की स्थिरता पर भरोसा है।"
Today News Live Update 19th Feb 2024: पश्चिम बंगाल: अपने संदेशखाली दौरे के बाद NCW अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि राष्ट्रपति शासन के बिना यहां पर महिलाएं सुरक्षित हैं… उन्हें(ममता बनर्जी) एक महिला के नाते वहां(संदेशखाली) जाना चाहिए तभी उन्हें वहां की स्थिति दिखाई देगी। अगर वे मुख्यमंत्री बनकर वहां जाएंगी तो उन्हें कुछ नहीं मिलेगा… यहां की लड़कियों और महिलाओं ने कहा है कि उन्हें TMC में शामिल होने के लिए कहा जाता है… सभी को सिर्फ TMC का प्रचार करने के लिए कहा जाता है और अगर वे ऐसा नहीं करती हैं तो उन्हें परेशान किया जाता है… मुख्यमंत्री को वहां जाने से कौन रोक रहा है?…”
पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी ने कहा, “मैं भाजपा से पूछती हूं कि वे यह गंदा खेल क्यों खेल रहे हैं?… वे लोगों का लोकतांत्रिक अधिकार, लाभार्थियों का अधिकार छीन रहे हैं, हम बंगाल में NRC लागू नहीं होने देंगे। हम अपना खून देने के लिए तैयार हैं लेकिन हम बंगाल के किसी भी व्यक्ति को बाहर नहीं जाने देंगे।”
#WATCH पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी ने कहा, "मैं भाजपा से पूछती हूं कि वे यह गंदा खेल क्यों खेल रहे हैं?… वे लोगों का लोकतांत्रिक अधिकार, लाभार्थियों का अधिकार छीन रहे हैं, हम बंगाल में NRC लागू नहीं होने देंगे। हम अपना खून देने के लिए तैयार हैं लेकिन हम बंगाल के किसी भी व्यक्ति… pic.twitter.com/zn7ApnZvpX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 19, 2024
लखनऊ : Today News Live Update 19th Feb 2024: पीएम नरेंद्र मोदी यूपी की राजधानी लखनऊ पहुंचे गए हैं। यहां एयरपोर्ट पर सीएम योगी ने उनका स्वागत किया। पीएम मोदी आईजीपी में आयोजित चौथी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के जरिए 14 हजार निवेश परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसके जरिए राज्य में 10 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की 14 हजार परियोजनाओं में निवेश होगा और इससे 34 लाख लोगों के रोजगार का रास्ता साफ होगा।
नई दिल्ली : Today News Live Update 19th Feb 2024: कमलनाथ के भाजपा में जाने की अटकलों के बीच पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बड़ा बयान दिया है। कलमनाथ के बंगले में समर्थकों के साथ हुई बैठक के बाद सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि, नकुलनाथ लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे। कमलनाथ कहीं नहीं जा रहे हैं।
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह का बयान #Congress | @INCMP
https://t.co/gpMTorelgd— IBC24 News (@IBC24News) February 19, 2024
Today News Live Update 19th Feb 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तय कार्यक्रम के अनुसार उत्तर प्रदेश के संभल पहुंचे। यहाँ उन्होंने विधिविधान और मंत्रोच्चार के साथ कल्कि धाम का शिलान्यास किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम भी मौजूद हैं।
#WATCH उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभल में कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह के दौरान पूजा की।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम भी मौजूद हैं। pic.twitter.com/ARN0qgIpy6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 19, 2024
Today Live News and Updates 19th Feb 2024: बिलासपुर: हत्या के आरोपियों के खिलाफ शुरू हुई बुलडोजर कार्रवाई, अवैध अतिक्रमण और निर्माण पर चला निगम का बुलडोजर, खमतराई अटल चौक के पास निगम की कार्रवाई जारी, मृतक के परिजनों ने की थी बुलडोजर कार्रवाई की मांग, डिप्टी सीएम अरुण साव ने दिया था सख्त कार्रवाई का आश्वासन, बीते दिनों आरोपियों ने की थी पंकज उपाध्याय की निर्मम हत्या।
Today Live News and Updates 19th Feb 2024: संभल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संभल के ऐचोड़ा कंबोह स्थित कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास करेंगे। एक घंटे तक प्रधानमंत्री धाम परिसर में मौजूद रहेंगे। हेलीपैड पर ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा कई दिग्गज संत व महात्मा के साथ ही राजनीतिक दलों के लोग मौजूद रहेंगे । 10:25 पर प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर धाम के हेलीपैड पर लैंड करेगा। प्रधानमंत्री गर्भ गृह में मुख्य शिला को स्थापित करेंगे.
पूर्व विधायक व स्वामी प्रसाद के करीबी ब्रजेश प्रजापति ने अखिलेश यादव पर लगाये गंभीर आरोप,
प्रेसवार्ता में कहा कि अखिलेश के द्वारा पीडीए के हित में कोई काम नही किया गया,
उन्होंने स्वर्ण समाज में शादी की ,जिसके घर मे स्वयं पीडीए नही है तो वह पीडीए की पीड़ा क्या समझेगा,
अखिलेश राजा के बेटे हैं ,वे एक लायक बाप की नालायक औलाद है,
अखिलेश जी को पत्रों के माध्यम से समझाने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने वार्ता नही करी,
सपा की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफ़ा, कहा पीडीए को आगे बढ़ाने का करते रहेंगे काम,
22 फरवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में सभा कर नए विकल्प देने की करेंगे घोषणा,नई पार्टी बनाने की कही बात, कहा 22 फरवरी के बाद समाजवादी पार्टी हो जाएगी समाप्त,
बृजेश प्रजापति 2017 में बाँदा की तिन्दवारी विधानसभा से भाजपा से विधायक थे,2022 में स्वामी प्रसाद मौर्या के साथ भाजपा से बगावत कर सपा में हुए थे शामिल।
भोपाल....
5 IAS अधिकारियों के तबादले...
कलेक्टर संजय कुमार को हटाया गया...
वाणिज्यिक कर आयुक्त इंदौर लोकेश कुमार जाटव का तबादला सचिव खाद एवं नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण बनाए गए....
स्वतंत्र कुमार सिंह को आयुक्त वाणिज्यिक कर इंदौर बनाया गया...
राजीव रंजन की जगह अनुराग चौधरी होंगे प्रबंध संचालक खनिज निगम.....
नए कलेक्टर की पदस्थापना होते तक अनुराग कुमार रोहतगी को कलेक्टर श्योपुर का अतिरिक्त प्रभार.....
छतरपुर-
बाइक सवार 4 बदमाशों ने युवक को मारी गोली
जमीनी विवाद को लेकर मारी गोली
घायल की पत्नी के साथ भी की मारपीट
मारपीट के बाद आरोपी मौके से फरार
घायल को अस्पताल में किया गया भर्ती
पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी
महाराजपुर थाना के उमरिया गांव की घटना
कवर्धा- गांजा तस्करी पर पुलिस की कार्रवाई
ट्रक से 3 क्वींटल 35 किलोग्राम गांजा किए जब्त
चिल्फी पुलिस को चेकिंग के दौरान मिली सफलता
तिवरा दाल के बीच गांजा का कर रहे थे तस्करी
ओडिशा से UP के बरमपुर किया जा रहा था सप्लाई
5 दिनों के भीतर गांजा तस्करी पर दूसरी बड़ी कार्रवाई
भोपाल......
CM डॉ मोहन यादव ने चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग मर्ज होने के बाद ली पहली समीक्षा बैठक...
मेडिकल कॉलेज से साधेंगे 29 लोकसभा सीट,29 लोकसभा सीट पर तैयार होंगे एक एक मेडिकल कॉलेज...
मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के औचक निरीक्षण के लिए उड़न दस्ते गठित करने के निर्देश....
प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए रोड मैप बनाने के निर्देश...
स्वास्थ,चिकित्सा शिक्षा,आयुष और निजी अस्पतालों को साथ लेकर बनाए कार्य योजना....
बेहतर कार्य करने वाले स्वास्थ्य अमले का हो सम्मान....
भोपाल
5 IAS अधिकारियों के तबादले
कलेक्टर संजय कुमार को हटाया गया
वाणिज्यिक कर आयुक्त इंदौर लोकेश कुमार जाटव का तबादला सचिव खाद एवं नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण बनाए गए
स्वतंत्र कुमार सिंह को आयुक्त वाणिज्यिक कर इंदौर बनाया गया
राजीव रंजन की जगह अनुराग चौधरी होंगे प्रबंध संचालक खनिज निगम
नए कलेक्टर की पदस्थापना होते तक अनुराग कुमार रोहतगी को कलेक्टर श्योपुर का अतिरिक्त प्रभार
पश्चिम बंगाल: अपने संदेशखाली दौरे के बाद NCW अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि राष्ट्रपति शासन के बिना यहां पर महिलाएं सुरक्षित हैं... उन्हें(ममता बनर्जी) एक महिला के नाते वहां(संदेशखाली) जाना चाहिए तभी उन्हें वहां की स्थिति दिखाई देगी। अगर वे मुख्यमंत्री बनकर वहां जाएंगी तो उन्हें कुछ नहीं मिलेगा... यहां की लड़कियों और महिलाओं ने कहा है कि उन्हें TMC में शामिल होने के लिए कहा जाता है... सभी को सिर्फ TMC का प्रचार करने के लिए कहा जाता है और अगर वे ऐसा नहीं करती हैं तो उन्हें परेशान किया जाता है... मुख्यमंत्री को वहां जाने से कौन रोक रहा है?..."
#WATCH पश्चिम बंगाल: अपने संदेशखाली दौरे के बाद NCW अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि राष्ट्रपति शासन के बिना यहां पर महिलाएं सुरक्षित हैं... उन्हें(ममता बनर्जी) एक महिला के नाते वहां(संदेशखाली) जाना चाहिए तभी उन्हें वहां की स्थिति दिखाई देगी। अगर वे मुख्यमंत्री बनकर… pic.twitter.com/vB9QsZNxPh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 19, 2024
दिल्ली: छत्तीसगढ़ में पीएम श्री योजना के शुभारंभ पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना भारत की नई पीढ़ी को दुनिया में सबसे ऊपर रखने का है। इसलिए तीन दशक बाद 2020 में नई शिक्षा नीति लागू की गई... जिसके क्रियान्वयन के लिए आर्थिक व्यवस्था भी की गई और योजना भी बनाई गई..."
#WATCH दिल्ली: छत्तीसगढ़ में पीएम श्री योजना के शुभारंभ पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना भारत की नई पीढ़ी को दुनिया में सबसे ऊपर रखने का है। इसलिए तीन दशक बाद 2020 में नई शिक्षा नीति लागू की गई... जिसके क्रियान्वयन के लिए… pic.twitter.com/0xuMoeY8zi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 19, 2024
भोपाल
मुख्यमंत्री मोहन यादव का संबोधन
देश के इतिहास में मध्य प्रदेश खेलों को लेकर सबसे आगे जाएगा
मध्य प्रदेश में खेलों को लेकर बहुत गुंजाइश है
धीरे-धीरे खेलो में हमारे खिलाड़ियों ने लाज बचाई
कुश्ती और कबड्डी भी कम नहीं है
सभी प्रकार के खेलों में पुरस्कार आ रहे हैं
सभी जिलों के एक कॉलेज बनेगा जो एक्सीलेंस होगा, सभी खेलों की सुविधा मिलेगी
समय रहते प्रतिभा को जीता की जानी चाहिए
पूत के पांव पालने में दिखाई दे जाते हैं
सरकार आपका हर प्रकार का सहयोग दिया जाएगा
खेलों के लिए सभी विभागों का संयुक्त काम होगा
जो भी अनुदान रुकें है वो सब शुरू होंगे
ओलंपिक के लिए सीएम फंड से 11 लाख की घोषणा
नए कीर्तिमान एमपी उभरेगा
लखनऊ: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं। जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश, प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है, उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर की करने का लक्ष्य अब हमसे दूर नहीं है।"
#WATCH लखनऊ: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं। जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश, प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है, उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर की करने का लक्ष्य अब हमसे दूर नहीं… pic.twitter.com/UBRJZiyuPy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 19, 2024
रांची: INDIA गठबंधन पर भाजपा सांसद संजय सेठ ने कहा, "INDIA एलायंस कहां है?... यह बिल्कुल पतझड़ में पत्तों के गिरने और विकेट गिरने जैसा है... कोई नेता या नीति नहीं है... उन्हें(महागठबंधन) आम जनता पर भी विश्वास नहीं, उन्हें सिर्फ 'परिवार' पर भरोसा है...जनता देश के साथ खड़ी है और प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ी है।''
#WATCH रांची: INDIA गठबंधन पर भाजपा सांसद संजय सेठ ने कहा, "INDIA एलायंस कहां है?... यह बिल्कुल पतझड़ में पत्तों के गिरने और विकेट गिरने जैसा है... कोई नेता या नीति नहीं है... उन्हें(महागठबंधन) आम जनता पर भी विश्वास नहीं, उन्हें सिर्फ 'परिवार' पर भरोसा है...जनता देश के साथ खड़ी… pic.twitter.com/mXOECZFYz6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 19, 2024
जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का बदला गया नाम
मनकामेश्वर मंदिर के नाम से जाना जाएगा मेट्रो स्टेशन
शासन के आदेश के बाद बदला जामा मस्जिद स्टेशन का नाम
UPMRC ने जामा मस्जिद स्टेशन पर नए नाम की होर्डिंग लगाई
फरवरी के अंत में पीएम मोदी मेट्रो का कर सकते है उद्घाटन
दिल्ली: SP अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर शिवसेना(UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "सीट शेयरिंग की बात है तो सभी पक्ष अपना निर्णय ले रहे हैं... भारत जोड़ो न्याय यात्रा INDIA गठबंधन की नहीं है, कांग्रेस पार्टी की है... उसमें जुड़ने या न जुड़ने से INDIA गठबंधन कमजोर नहीं होता... हम(विपक्षी दल) मजबूती से साथ खड़े हैं..."
#WATCH दिल्ली: SP अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर शिवसेना(UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "सीट शेयरिंग की बात है तो सभी पक्ष अपना निर्णय ले रहे हैं... भारत जोड़ो न्याय यात्रा INDIA गठबंधन की नहीं है, कांग्रेस पार्टी की है... उसमें जुड़ने या न जुड़ने से INDIA गठबंधन कमजोर… pic.twitter.com/pPR9BHsEyp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 19, 2024
जबलपुर- PCC चीफ जीतू पटवारी की बढ़ सकती है मुश्किल
X पर भ्रामक वीडियो पोस्ट मामले में शुरू की गई जांच
पुलिस की सायबर सैल ने शुरू की जांच
जांच के बाद भ्रामक वीडियो वायरल करने वालों पर दर्ज होगी IT एक्ट के तहत FIR
BJYM ने पुलिस को ज्ञापन सौंपकर जीतू पटवारी पर FIR दर्ज करने की है मांग
भ्रामक वीडियो से शासन,प्रशासन की छवि और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश का आरोप।
तेलंगाना बीजेपी प्रमुख जी किशन रेड्डी का कहना है, "तेलंगाना बीजेपी राज्य में पांच अलग-अलग स्थानों से विजय संकल्प यात्राएं शुरू करेगी। प्रत्येक यात्रा 3 से 4 संसदीय क्षेत्रों को कवर करेगी। स्वयं सहायता समूहों, कारीगरों, महिलाओं और किसानों के साथ रोड शो और बैठकें होंगी।" यात्रा के दौरान आयोजित किया जाएगा। इस चुनाव में लोग धर्म और जाति से ऊपर उठकर बीजेपी और पीएम मोदी का समर्थन करेंगे।"
#WATCH | Telangana BJP Chief G Kishan Reddy says, "Telangana BJP will begin the Vijay Sankalp Yatras from five different points in the state. Each yatra will cover 3-to 4 parliament constituencies. Roadshows and meetings with self-help groups, artisans, women & farmers will be… pic.twitter.com/nCXlqAL73X
— ANI (@ANI) February 19, 2024
तिरुवनंतपुरम में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान कहते हैं, ''मैंने कई बार कहा है कि अगर प्रदर्शनकारी मेरी कार के पास आएंगे तो मैं पद छोड़ दूंगा. उनके मन में एक बात स्पष्ट होनी चाहिए, मैं डरने वाला नहीं हूं. मैं सामना करने में विश्वास रखता हूं'' जानवर। इस एसएफआई और पीएफआई संयुक्त उद्यम - एसएफआई ने पीएफआई स्वयंसेवकों की भर्ती की है। एक तरफ, सीएम और सीपीएम इन विरोध प्रदर्शनों का आयोजन कर रहे हैं, दूसरी तरफ, वे पुलिस को बता रहे हैं कि वाई पुलिसकर्मी घंटों और निर्देशों के तहत धूप में खड़े हैं उन्हें मुझे छूना नहीं चाहिए। वह (सीएम) युवाओं की बलि चढ़ा रहे हैं...''
#WATCH | Kerala Governor Arif Mohammad Khan in Thiruvananthapuram says, "I have said several times that if protestors come near my car, then I will step down. One thing should be clear in their minds, I am not going to be frightened. I believe in facing the brutes. This SFI & PFI… pic.twitter.com/dQOmrYtKHY
— ANI (@ANI) February 19, 2024
पीएम श्री योजना का शुभारंभ थोड़ी देर में,
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की मौजूदगी में होगा शुभारंभ,
धर्मेंद्र प्रधान, सीएम विष्णुदेव साय, बृजमोहन अग्रवाल पहुंचे कार्यक्रम स्थल.
परिसर में स्कूलों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का कर रहे अवलोकन.....
ग्वालियर- 2 बदमाशों ने की दिनदहाड़े फायरिंग
कट्टा और पिस्टल नहीं दिलाने पर की फायरिंग
रियाज खान और बेटे चुन्ना खान पर चलाई गोली
फायरिंग के दौरान पिता और बेटे बाल-बाल बचे
दोनों बदमाश फायरिंग कर मौके से हुआ फरार
पूरी वारदात का CCTV फूटेज आया सामने
पिता और बेटे ने थाने पहुंचकर की शिकायत
पुलिस ने दोनों आरोपी पर किया मामला दर्ज
माधौगंज थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी की घटना
दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के ईडी के समन पर न पहुंचने पर आप की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ का कहना है, "हमने ईडी के सभी समन का जवाब दिया है। कोर्ट में आखिरी तारीख 17 फरवरी थी और सीएम अरविंद केजरीवाल वर्चुअली मौजूद थे, और अगली तारीख सुनवाई की तारीख 16 मार्च है...हम कानून का पालन करने वाले लोग हैं, अदालत जो भी कहेगी हम उसका पालन करेंगे...ईडी को मामले पर फैसले का इंतजार करना चाहिए था।''
#WATCH | Delhi: On Delhi CM Arvind Kejriwal skipping the ED summons, AAP's chief spokesperson Priyanka Kakkar says, "We have replied to all summons of the ED. In Court, the last date was 17th February and CM Arvind Kejriwal was virtually present, and the next date of hearing is… pic.twitter.com/bauZCyoiE2
— ANI (@ANI) February 19, 2024
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र "मैं पश्चिम बंगाल में विशेष रूप से एससी, एसटी और ओबीसी समुदायों को निशाना बनाकर आधार कार्डों को लापरवाही से निष्क्रिय करने की कड़ी निंदा करता हूं... हम सभी भारत के नागरिक हैं। प्रत्येक निवासी पश्चिम बंगाल सरकार के कल्याणकारी लाभों का लाभ उठा सकता है, भले ही उनके पास आधार कार्ड हों या नहीं। नहीं,'' सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट किया
West Bengal CM Mamata Banerjee writes to PM Narendra Modi
"I vehemently condemn the reckless deactivation of Aadhaar cards, particularly targeting SC, ST and OBC communities in West Bengal... We are all citizens of India. Every resident can avail West Bengal Government's… pic.twitter.com/tKQeFzrVsd
— ANI (@ANI) February 19, 2024
अमेठी: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "कांग्रेस सरकार में हजारो करोड़ों की योजनाएं यहां(अमेठी) पर आईं... लेकिन ज्यादातर योजनाएं अटकी रहीं... मैं पूछता हूं कि जो योजनाएं UPA की सरकार में लाई गई थीं वो आज क्यों बंद हैं? क्योंकि वे(भाजपा) उत्तर प्रदेश के रायबरेली और अमेठी में काम नहीं करना चाहते हैं। वे दुश्मनी निकालने की साजिश कर रहे हैं।"
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "जिन लोगों का नाम काटा जा रहा है उन्हें हम एक अलग कार्ड देंगे... किसी गरीब के साथ हम गलत नहीं होने देंगे। हमने एक पोर्टल तैयार किया है, जिसका नाम 'आधार ग्रीवेंस पोर्टल ऑफ वेस्ट बंगाल गवर्नमेंट' है। जिनका आधार कार्ड निष्क्रिय किया गया है वे हमें जल्द से जल्द बताएं जिससे उन्हें उनके गणतांत्रिक, सामाजिक, आर्थिक अधिकार मिलते रहें।"
पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी ने कहा, "मैं भाजपा से पूछती हूं कि वे यह गंदा खेल क्यों खेल रहे हैं?... वे लोगों का लोकतांत्रिक अधिकार, लाभार्थियों का अधिकार छीन रहे हैं, हम बंगाल में NRC लागू नहीं होने देंगे। हम अपना खून देने के लिए तैयार हैं लेकिन हम बंगाल के किसी भी व्यक्ति को बाहर नहीं जाने देंगे।"
दिल्ली: समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा, "ये समाजवादी पार्टी का अंदरूनी मामला है कि उनके यहां कौन रहता है, कौन जाता है और कौन अपनी पार्टी बनाता है। इससे कांग्रेस पार्टी का कुछ लेना-देना नहीं है।"
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा, ''... आज मुझे विशेष आदेश मिला। मैं कल वहां(संदेशखाली) पहुंचकर 15 परिवारों से मुलाकात करूंगा... पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नाते हमारा फर्ज़ बनता है कि हम जनता और हमारी मातृशक्ति का साथ दें... उम्मीद है कि कल हमें कामयाबी मिलेगी।"
अमेठी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, "...जो लोग अमेठी को सत्ता का केंद्र मानते थे जब वे गाजे-बाजे के साथ आए तो अमेठी के लोग उनके स्वागत के लिए नहीं पहुंचे और उन्हें प्रतापगढ़, सुल्तानपुर से लोग लाने पड़े... लोग यह नहीं भूले कि इसी व्यक्ति ने वायनाड में उत्तर भारत और विशेषकर अमेठी के बारे में कहा था कि यहां के लोगों की समझ ठीक नहीं है, तब से लेकर अब तक लोग आक्रोशित हैं... माहौल ऐसा है कि रायबरेली की सीट भी परिवार ने छोड़ दी..."
तेलंगाना: रंगारेड्डी जिले स्थित कोंडुर्ग में एक स्कैन एनर्जी कंपनी में हुए विस्फोट में तीन लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को शादनगर के शिवराम नगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना में मामला दर्ज किया जाएगा: कृष्णा, SI, कोंडुर्ग पुलिस स्टेशन
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद के बयान पर नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "...जब मैं उनके(गुलाम नबी आजाद) ऐसे बयान सुनता हूं तो मुझे हैरानी होती है। अगर मुझे प्रधानमंत्री मोदी या अमित शाह से मिलना है तो मैं दिन में मिलूंगा, रात में क्यों मिलूंगा?... उन्हें यह याद रखना चाहिए कि जब कोई नहीं चाहता कि उन्हें राज्यसभा की सीट मिले तब वह मैं ही था जिसने उन्हें राज्यसभा की सीट दी..."
दिल्ली: DPAP के अध्यक्ष व जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा, "...मैंने ये कहा कि दिल्ली में सूत्रों से पता चलता है कि वे(फारुख अबदुल्ला) केंद्रीय नेतृत्व से मिलने का प्रयास करते हैं लेकिन सिर्फ रात में... मैंने ये नहीं कहा कि वे मिले हैं..."
संदेशखाली घटना पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने कहा, "...राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की अध्यक्ष अभी संदेशखाली में हैं। वे मुझसे आकर मिलना चाहती हैं। उसके बाद मैं अपनी बात और स्पष्ट तरह से रख सकूंगा।"
लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज देश में मोदी की गारंटी की बहुत चर्चा है लेकिन आज पूरी दुनिया भारत को बेहतर रिटर्न की गारंटी मांग रही है। अक्सर हमने देखा है कि चुनाव के नजदीक लोग नए निवेश से बचते हैं लेकिन भारत ने यह धारणा भी तोड़ दी है। आज दुनिया भर के निवेशकों को भारत में सरकार की पॉलिसी की स्थिरता पर भरोसा है।"