देहरादून : Today News Live Update 12 April 2024 : उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में आज दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप दोपहर 3 बजकर 55 मिनट पर आया और इसका केंद्र पिथौरागढ़ से 5 किलोमीटर की गहराई में था।
Today News Live Update 12 April 2024: मनाली, हिमाचल प्रदेश: ‘गोमांस खाने’ के आरोप पर मंडी से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत का कहना है, “…उन्होंने कहा कि मैंने गोमांस खाया है, मैंने सबूत मांगा, लेकिन फिर उन्होंने कहा कि हमें इससे कोई लेना-देना नहीं है।” इसके साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि मैं अशुद्ध हूं और मेरे पास चरित्र नहीं है, लेकिन जब मैंने उन्हें अपना चरित्र दिखाया तो उन्होंने कहा कि आपको प्राथमिक मुद्दों पर बोलना चाहिए…”
#WATCH | Manali, Himachal Pradesh: On ‘beef-eating’ allegation, BJP candidate from Mandi Kangana Ranaut says, “…They said that I had eaten beef, I asked for proof, but then they stated we don’t have anything to do with that. They also claimed that I am impure and don’t have… pic.twitter.com/7im8jzBAP8
— ANI (@ANI) April 12, 2024
Today News Live Update 12 April 2024: नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए आज शुक्रवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। तीसरे चरण के लिए 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 94 सीटों पर 7 मई को मतदान होना है। वहीं इस चरण में असम की 4, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 7, जम्मू एवं कश्मीर 1 सीट दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव की सभी दो, गोवा की सभी दो, गुजरात की सभी 26, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 11, मध्य प्रदेश की 8, उत्तर प्रदेश की 10 और पश्चिम बंगाल की चार सीटों पर मतदान होगा।
महासमुंद-
प्रधान पाठक ऋषिकेश सोना निलंबित
जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निलंबित
31 मार्च को आयोजित प्रशिक्षण में अनुपस्थित था
सहायक रिटर्निग आफिसर ने नोटिस दिया था
नोटिस का जवाब नहीं देने पर की निलंबन की कार्रवाई
प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला नवापारा मे थे पदस्थ
भोपाल
खेत में बने तालाब में डूबने से दो मासूम बहनों की हुई मौत
मां के साथ गई थी खेत में
मां खेत में कर रही थी, इसी दौरान बच्चियां तालाब में नहाने चली गई
एक बच्ची की उम्र 13 तो दूसरी की 9 वर्ष
रातीबड़ थाना क्षेत्र के आमला गांव की घटना
भिलाई
सड़क पर लड़ने लगे दो मवेशी
मवेशियों की लड़ाई के चपेट में आए बाइक सवार दंपति
हादसे में दंपति गंभीर रुप से घायल
निजी अस्पताल में इलाज जारी
आवारा मवेशियों के कारण हुआ हादसा
सेक्टर 1 गेराज रोड की घटना
रामानुजगंज
जंगल में लगी भीषण आग
ग्रामीणों ने वन अमले को दी सूचना
आग लगने का कारण अज्ञात
रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के कनकपुर गांव का मामला
अयोध्या-
रामलला के परिसर में सूर्य अभिषेक का हुआ सफल परीक्षण
दर्पण के जरिए भगवान के मस्तक पर सूर्य ने किया तिलक
वैज्ञानिकों के मौजूदगी में ठीक दोपहर 12 बजे किया परीक्षण
रामनवमी के दिन भगवान के ललाट की शोभा बढ़ाएगा सूर्य
राम जन्मोत्सव पर लगभग 4 मिनट तक रामलला का तिलक करेंगे भगवान सूर्य
सिवनी-
CM डॉ मोहन यादव का संबोधन
किसान की फसल को लेकर बोल
कोई भी किसान परेशान ना हो
सारी गेहूं की खरीदी की जाएगी
सिवनी- CM डॉ मोहन यादव का संबोधन
विदेशी मेहमान को कांग्रेस ने आगरा का ताज दिखाया
सारे दल एक हो रहे हैं मोदी जी को हराने में
सारे के सारे सनातन को खत्म करने में लगे है
पन्ना-
रिहायशी इलाके में बाघ ने बैल का किया शिकार
पन्ना टाइगर रिजर्व की टीम ने रेस्क्यू कर जंगल मे छोड़ा
हाथियों की टीम के माध्यम से किया बाघ का रेस्क्यू
कोतवाली थाने के इटवाकला पंचायत का मामला
रीवा-
त्योंथर में खुले बोरवेल में गिरा मासूम
6 साल का बच्चा मयंक आदिवासी बोरवेल में गिरा
लगभग 60 फीट नीचे गिरा मासूम
मौके पर पहुंचा रेस्क्यू दल
जेसीबी की मदद से जारी है रेस्क्यू
जनेह थाना क्षेत्र के मनिका गांव की घटना
सिवनी- CM डॉ मोहन यादव का संबोधन
विदेशी मेहमान को कांग्रेस ने आगरा का ताज दिखाया
सारे दल एक हो रहे हैं मोदी जी को हराने में
सारे के सारे सनातन को खत्म करने में लगे है
जगदलपुर अपडेट-
बस्तर में कल कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सभा
सचिन पायलट ने सभा की तैयारियों का लिया जायजा
कटनी- लोकायुक्त की छापेमार कार्रवाई
रोजगार सहायक सचिव रिश्वत लेते गिरफ्तार
20 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
संबल योजना तहत महिला के खाते में 2 लाख रुपए डलवाने के एवज में मांगी थी रिश्वत
निजी बैंक के सामने रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
कुलुआ बडखेरा गांव का सहायक सचिव है प्रवीण तिवारी
अयोध्या-
रामलला के परिसर में सूर्य अभिषेक का हुआ सफल परीक्षण
दर्पण के जरिए भगवान के मस्तक पर सूर्य ने किया तिलक
वैज्ञानिकों के मौजूदगी में ठीक दोपहर 12 बजे किया परीक्षण
रामनवमी के दिन भगवान के ललाट की शोभा बढ़ाएगा सूर्य
राम जन्मोत्सव पर लगभग 4 मिनट तक रामलला का तिलक करेंगे भगवान सूर्य
जेल में बंद सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका पर बहस हुई पूरी.... रायपुर स्थित पीएमएलए स्पेशल कोर्ट में हुई सुनवाई....दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद आर्डर रखा रिजर्व....
जगदलपुर
PCC प्रभारी सचिव सचिन पायलट पहुंचे जगदलपुर
एयरपोर्ट में कांग्रेस नेताओं ने किया स्वागत
सचिन पायलट कल राहुल गांधी की सभा में होंगे शामिल
ब्रेकिंग
तीसरे चरण के लिए आज से नामांकन शुरू
पहले तीन 3 उम्मीदवार ने जमा कराए नामांकन
13 और 17 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश
इस दिन नही जमा होगा नामांकन फार्म
22 अप्रैल तक दाखिल किया जा सकता है नामांकन
छग मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने दी जानकारी
पहले चरण में 350 कंपनी तैनात होंगी
पहले चरण के 1961 बूथ पर डलेंगे वोट
तिरुनेलवेली (तमिलनाडु): कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "आज भारत में विचारधारा की लड़ाई चल रही है। एक तरफ पेरियार, सामाजिक न्याय, स्वतंत्रता और समानता के विचार हैं, दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के विचार हैं। नरेंद्र मोदी कहते हैं- एक राष्ट्र, एक नेता, एक भाषा। तमिल भाषा किसी भी अन्य भारतीय भाषा से कम नहीं है। इस देश में कई अलग-अलग भाषाएँ और संस्कृतियाँ हैं और सभी हमारे लिए समान रूप से महत्वपूर्ण हैं।"
EOW को 18 अप्रैल तक मिली आरोपियों की रिमांड
18 अप्रैल तक EOW की रिमांड में रहेंगे अनवर ढेबर, अरविंद सिंह, और AP त्रिपाठी
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग में की शिकायत
BJP विधायक रिकेश सेन के खिलाफ की शिकायत
कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल निर्वाचन आयोग से कहा
रिकेश सेन ने कवासी लखमा को हत्यारा बताया है
कांग्रेस नेताओं को नक्सलियों से मरवाने का आरोप लगाया है
उधम सिंह नगर (उत्तराखंड): चुनावी जनसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "कांग्रेस के लोग कहते हैं कि नागरिकता का कानून हिंदू-मुस्लिम के बीच अलगाव पैदा करता है। मैं अपने मुस्लिम भाईयों से कहना चाहता हूं कि यह नागरिकता का कानून किसी की नागरिकता लेने वाला कानून नहीं है।...यह नागरिकता देने वाला कानून है।"
बालोद-
खेत में मिला ग्रामीण का शव
धारदार हथियार से किया गया है हमला
धड़ से अलग मिला है सिर
मौके पहुंचकर पुलिस जांच में जुटी
बालोद थाना क्षेत्र के कोरगुड़ा की घटना
इंदौर : थाने परिसर में ही गांजे का पौधा मिलने से मचा हड़कंप,
पुलिस गांजे को लेकर नशेड़ियों पर कर रही कार्रवाई ,
और थाने के अंदर हि उग रहा था गांजे का पौधा,
थाने के एंट्री गेट पर हो उगा मिला गांजे का पौधा,
एसीपी ने भी मौके पर देखा लेकिन कुछ भी कहने से कर दिया इनकार ,
सवाल पूछने पर एक दूसरे कि बगले झाक रहे पुलिसकर्मी ।
जूनी इंदौर थाना क्षेत्र का मामला ।
छिंदवाड़ा, मध्य प्रदेश: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, "ये 10 साल विकास का साल रहा है। ये 10 साल सांस्कृतिक विरासत के उत्थान का रहा है। ये 10 साल हमने किसानों को ताकत मिलते देखा, 10 साल में हमने महिलाओं का सशक्तिकरण होते देखा, इन 10 सालों में हमने गांवों को आगे बढ़ते देखा, ये 10 साल हमने भारत को अग्रणी देश के रूप में आगे बढ़ते देखा।"
शराब घोटाला मामला....
EOW ने तीनों आरोपियों की 18 अप्रैल तक रिमांड मांगी....
अनवर ढेबर, अरविंद सिंह और एपी त्रिपाठी की 18 अप्रैल तक मांगी रिमांड....
eow ने आरोपियों को न्यायाधीश निधि शर्मा के कोर्ट में किया है पेश
छिंदवाड़ा-
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा छिंदवाड़ा पहुंचे
सीएम मोहन यादव ने किया स्वागत
सीएम मोहन यादव ने कमलनाथ को आड़े हाथों लिया
कहा कि आप नोट तंत्र के माध्यम से परिवारवाद चलाना चाहते हैं
आजादी के बाद हम छिंदवाड़ा लोकसभा चुनाव जीत रहे हैं
छिंदवाड़ा की माटी का लाल बनेगा सांसद
भिलाई
कुम्हारी बस हादसा का मामला
डिस्टरली कंपनी की बस हुआ था हादसे का शिकार
हादसे में 13 लोगों की हुई थी मौत
13 मृतकों के परिजनों को मिला मुआवजा
डिस्टरली कंपनी ने मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख का दिया चेक
नौकरी के लिए ली जा रही है परिजनों की सहमति और मांगा जा रहा है नाम
कलेक्टर ने कहा- घटना की मजिस्ट्रियल जांच भी हो गई है शुरू
जल्द आएगा रिपोर्ट
खंडवा
महिला बाल विकास में लोकायुक्त का छापा
खंडवा–इंदौर लोकायुक्त ने मारा छापा
मनोज दिवाकर और संजय जगताप को किया गिरफ्तार
सामाजिक कार्यकर्ता है मनोज और संजय
36 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना की राशि करने के एवज में ली थी रिश्वत
रामानुजगंज-
जिला जेल में विचाराधीन कैदी की मौत
जेल में अचानक बिगड़ी थी कैदी की तबियत
इलाज के दौरान हुई मौत
मजिस्ट्रियल जांच के बाद होगा पोस्टमार्टम
गया, बिहार: पीएम मोदी पर राजद नेता मीसा भारती की टिप्पणी पर एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान का कहना है, "यह किस तरह की भाषा है? ऐसी भाषा का उपयोग करके आप देश और दुनिया को क्या संदेश देना चाहते हैं। ऐसी भाषा हो रही है।" जो लोग खुद भ्रष्टाचार के आरोपी हैं, उनके परिवार के कई सदस्यों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं, ऐसी भाषा केवल बदले की भावना को दर्शाती है।''
#WATCH | Gaya, Bihar: On RJD leader Misa Bharti's remark on PM Modi, LJP chief Chirag Paswan says, "What kind of language is this? What message do you want to give to the country and the world by using such language. Such language is being used by those who themselves are accused… pic.twitter.com/5KlgkDl0bg
— ANI (@ANI) April 12, 2024
इंदौर : त्यौहार पर चोरी करने वाला गिरोह पकड़ाया ,
27 लोगों को पुलिस ने पकड़ा ,
ईद और चेटीचंड जुलूस में जेब काटी गई ,
गिरोह त्योहारों के पहले खिलौने बेचने के नाम पर डालते है डेरा,
गिरोह से बड़ी संख्या में चोरी के मोबाइल हुए जप्त ,
जूनी इंदौर और रावजी बाजार थाना क्षेत्र का मामला ।
पेंड्रा- वित्त मंत्री ओपी चौधरी का बयान
कांग्रेस के डूबती नाव से जो निकल सकते है, निकल रहे
कांग्रेस में कोई चुनाव लड़ना चाहता था
आलाकमान के दबाव में नेताओ को लड़ना पड़ रहा
ग्वालियर
प्रदेश की ए ग्रेड की जीवाजी विवि की परीक्षाओं के बुरे हाल,
खाने की टेंबल, तो कहीं जमीन पर, टेंट में बैठकर दे रहे है परीक्षा,
UG फाइनल इयर की परीक्षा का था पेपर,
कैलारस के इंद्रप्रस्थ कॉलेज,
बानमोर के शासकीय कॉलेज की तस्वीरे आयी समाने।
भोपाल ब्रेकिंग
बीजेपी पार्षद विकास पटेल पर FIR दर्ज
माली खेड़ी कवर्ड कैंपस के गेट तोड़ने का मामला
वार्ड - 72 से बीजेपी पार्षद है विकास पटेल
छोला थाना पुलिस ने किया मामला दर्ज
बिहार:
बिहार के पूर्व डिप्टी CM तेजस्वी यादव का बयान
PM को बताना चाहिए, क्या उन्हें बिहार में मौका मिलता है
तो वे 5 साल में क्या काम करेंगे: तेजस्वी यादव
PM बेरोजगारी, शिक्षा, चिकित्सा की बात नहीं करते
वह केवल उन चीजों के बारे में बात करते हैं
जिनका बिहार के विकास से कोई लेना-देना नहीं है
मनाली, हिमाचल प्रदेश: 'गोमांस खाने' के आरोप पर मंडी से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत का कहना है, "...उन्होंने कहा कि मैंने गोमांस खाया है, मैंने सबूत मांगा, लेकिन फिर उन्होंने कहा कि हमें इससे कोई लेना-देना नहीं है।" इसके साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि मैं अशुद्ध हूं और मेरे पास चरित्र नहीं है, लेकिन जब मैंने उन्हें अपना चरित्र दिखाया तो उन्होंने कहा कि आपको प्राथमिक मुद्दों पर बोलना चाहिए..."
#WATCH | Manali, Himachal Pradesh: On 'beef-eating' allegation, BJP candidate from Mandi Kangana Ranaut says, "...They said that I had eaten beef, I asked for proof, but then they stated we don't have anything to do with that. They also claimed that I am impure and don't have… pic.twitter.com/7im8jzBAP8
— ANI (@ANI) April 12, 2024
गुना
युवक की गोली मारकर हत्या
आरोपी ने युवक की बेटी पर भी की फायरिंग
फायरिंग में युवक की बेटी गंभीर रूप से घायल
निजी अस्पलाल में भर्ती करवाया गया
मृतक और युवक के बीच हुआ था विवाद
पैसों के लेन देन और बेटी से शादी को लेकर हुआ था विवाद
गोपालगढ़ गांव की घटना
म्याना थाना पुलिस जांच में जुटी
रामदास अठावले का राजनीतिक भविष्य क्या है?
सवाल के जवाब में रामदास अठावले ने कहा
मेरा राजनीतिक भविष्य है मैं कैबिनेट मंत्री बन सकता हूं
मोदी के साथ हम सब का भविष्य अच्छा है
मोदी का भविष्य अच्छा है तो क्षेत्रीय पार्टियों को भविष्य भी अच्छा है
BJP क्षेत्रीय पार्टियों को खत्म नहीं कर रही है
मोदी क्षेत्रीय पार्टियों को लेकर NDA सरकार चलाते हैं
भोपाल
हिस्ट्री शीटर बदमाश की युवती ने की जमकर पिटाई
छेड़छाड़ और बदनामी करने पर पीटा
पब्लिक ने पकड़ा, युवती ने की सैंडल से पिटाई
पिटाई का वीडियो हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल
गौरव गोंड टीटी नगर थाना क्षेत्र का निगरानी शुदा बदमाश
ब्रेकिंग
दरोगा ने खुद को सरकारी लाइसेंस रिवाल्वर से मारी गोली
गंभीर अवस्था में पहुंचाया गया सीएससी अस्पताल
सीएससी से चिकित्सकों ने किया सीतापुर जिला अस्पताल के लिए रेफर
थाना मछरेहटा की सनसनी खेज घटना
सहारनपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'चौधरी चरण सिंह ही वो शख्स थे जिन्होंने आजाद भारत में किसानों को उचित सम्मान दिया और उनका आभार जताने के लिए पीएम मोदी ने उन्हें भारत रत्न दिया है... सपा, बसपा या कांग्रेस के लोग उनकी 'दंगा नीति' का शिकार हो गए... जिस सहारनपुर को शिक्षा के केंद्र के रूप में काशी के रूप में विकसित करने की इतनी क्षमता है, उसे सांप्रदायिक आंदोलन का शहर और फतवों का केंद्र बना दिया गया।'
#WATCH | Addressing a public meeting in Saharanpur, UP CM Yogi Adityanath says, "Chaudhary Charan Singh was the one who gave the farmers the due respect in Independent India, and to show the gratitude, PM Modi has given him the Bharat Ratna... Be it SP, BSP or Congress people… pic.twitter.com/affBHqhZc5
— ANI (@ANI) April 12, 2024
गोमती: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने पश्चिम त्रिपुरा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार बिप्लब कुमार देब के समर्थन में रोड शो किया।
मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "...सपा, बसपा और कांग्रेस मंदिर का विरोध करते रहे। मोदी जी ने बना भी दिया और उसकी प्राण-प्रतिष्ठा कर दी... इन्हें(विपक्ष) 22 जनवरी का निमंत्रण भेजा गया लेकिन वे प्राण-प्रतिष्ठा में सम्मिलित भी नहीं हुए क्योंकि उन्हें अपने वोट बैंक का डर लगता है... जिन्होंने सालों तक मंदिर को बनने नहीं दिया उनमें इतनी नैतिक हिम्मत भी नहीं है कि प्राण-प्रतिष्ठा के समय उपस्थित रह पाएं..."
मुरादाबाद: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "...2014 और 2019 में पीएम मोदी के PM बनने का सबसे बड़ा कारण उत्तर प्रदेश था... हमें उन्हें तीसरी बार भी प्रधानमंत्री बनाना है, 'इस बार ना 73 चलेंगी ना 65 चलेंगी, इस बार 80 की 80 सीट मोदी की झोली में जाएंगी'...''
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रोड शो पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "...जब हम बस से निकलते थे तो वे(नीतीश कुमार) क्या-क्या टिप्पणी करते थे... अब उनकी बस भी मेरी तरह ही बनवाई गई है। कोई नई सोच तो है नहीं। वे हम लोगों की ही सोच पर चल रहे हैं। अच्छी बात है।"
श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, "यदि माननीय प्रधानमंत्री का कहना सही है तो उनके उम्मीदवार मैदान में क्यों नहीं हैं? भाजपा दक्षिण कश्मीर, मध्य कश्मीर और उत्तरी कश्मीर में चुनाव क्यों नहीं लड़ रही है? एक पल के लिए मान लीजिए कि प्रधानमंत्री जो कह रहे हैं वो सही है... फिर भाजपा उत्तर कश्मीर, मध्य कश्मीर और दक्षिण कश्मीर में उम्मीदवार क्यों नहीं खड़ा कर रही है..."
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "उत्तरी कश्मीर से उमर अब्दुल्ला चुनाव लड़ेंगे और सेंट्रल कश्मीर से अग़ा रुहुला चुनाव लड़ेंगे।"
कालाबुरागी, कर्नाटक: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता डी.के. शिवकुमार ने कहा, "...यहां एक बड़ा चलन चल रहा है। राज्य में भाजपा की कोई लहर नहीं है, केवल कांग्रेस की और पांच गारंटी की लहर है। कांग्रेस पार्टी कर्नाटक में 20 से ज्यादा सीटें जीतेगी... कर्नाटक में बदलाव होगा। उनकी पार्टी(JDS) का भाजपा में विलय होने जा रहा है या भाजपा उन्हें अपने NDA से बाहर कर देगी।"
नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, "...मैंने उत्तरी कश्मीर से चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। मरकज़ और भाजपा का सबसे ज्यादा जोर उत्तरी कश्मीर में है। मैं चाहता हूं कि उत्तरी कश्मीर में ही इन ताकतों को शिकस्त दी जाए..."
म्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उधमपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "10 साल के अंदर-अंदर जम्मू-कश्मीर पूरी तरह से बदल चुका है। सड़क, बिजली, पानी, यात्रा-प्रवाह वो तो है, सबसे बड़ी बात है कि जम्मू-कश्मीर का मन बदला है... लोग कहेंगे मोदी जी, इतना कर लिया। आप चिंता मत कीजिए हम आपके साथ हैं... मेरे जम्मू-कश्मीर के बहनों और भाइयों, आपने पहले इतने बुरे दिन देखे हैं कि आपको ये सब विकास की तरह बहुत बड़ा लग रहा है। लेकिन ये जो मोदी है ना, ये बहुत दूर की सोचता है। अब तक जो हुआ है वो तो ट्रेलर है, ट्रेलर। मुझे तो नए जम्मू-कश्मीर की नई और शानदार तस्वीर बनाने के लिए जुट जाना है। वो समय दूर नहीं जब जम्मू-कश्मीर में भी विधानसभा के चुनाव होंगे। जम्मू-कश्मीर को वापस राज्य का दर्जा मिलेगा... "
जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उधमपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "...कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस, PDP और बाकी सारे दल जम्मू-कश्मीर को फिर उन पुराने दिनों की तरफ ले जाना चाहते हैं। इन परिवारचलित पार्टीयों ने, परिवार के द्वारा ही चलने वाली पार्टियों ने जम्मू-कश्मीर को जितना नुकसान किया है, उतना किसी और ने नहीं किया है... सत्ता के लिए इन्होंने जम्मू-कश्मीर में 370 की ऐसी दीवार बना दी थी कि जम्मू-कश्मीर के लोग बाहर नहीं झांक सकते थे और बाहर वाला जम्मू-कश्मीर की तरफ नहीं झांक सकता था... आपके आशीर्वाद से मोदी ने 370 की दीवार गिरा दी। ना सिर्फ दीवार गिराई बल्कि उस मलबे को भी जमीन में मैंने गाड़ दिया है। मैं चुनौती देता हूं, हिंदुस्तान की कोई राजनीतिक पार्टी हिम्मत करके आ जाए, विशेषकर मैं कांग्रेस को चुनौती देता हूं कि वो घोषणा करे, वो 370 को वापस लाएंगे। ये देश उनका मुंह तक देखने को तैयार नहीं होगा।"
जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उधमपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "ये चुनाव सिर्फ सांसद चुनने भर का नहीं है बल्कि ये देश में एक मजबूत सरकार बनाने का चुनाव है और सरकार जब मजबूत होती है तो जमीन पर चुनौतियों के बीच भी, चुनौतियों को चुनौती देते हुए काम करके दिखाती है... यहां जो पुराने लोग हैं उनको 10 साल पहले का मेरा भाषण याद होगा। यहीं मैंने आपसे कहा था कि आप मुझ पर भरोसा कीजिए, मैं 60 वर्षों की समस्या का समाधान करके दिखाऊंगा। तब मैंने यहां माताओं-बहनों के सम्मान की गारंटी दी थी, गरीब को दो वक्त के खाने की चिंता ना करनी पड़े, इसकी गारंटी दी थी। आज जम्मू-कश्मीर के लाखों परिवारों के पास अगले पांच साल तक मुफ्त राशन की गारंटी है।"
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "आज कांग्रेस के पूर्व विधायक पारुल साहू, शेर सिंह यादव और अमित सक्सेना भाजपा में शामिल हुए हैं... एक तरफ वे मंदिर का विरोध करते हैं और दूसरी तरफ 'दुआ' करते हैं। ये दोहरा चरित्र नहीं चलेगा। जनता माफ नहीं करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार सरकार बनाएंगे जो साफ दिखाई दे रहा है।
बेंगलुरु
रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट के 2 आरोपी गिरफ्तार
NIA ने दोनों आरोपी कोलकाता के पास से गिरफ्तार
अब्दुल मथीन ताहा और मुसाविर हुसैन गिरफ्तार
दोनों आरोपियों पर 10-10 हजार का था इनाम
आरोपी मुसाविर हुसैन ने कैफे में रखा था IED
पटना: PM मोदी पर अपनी टिप्पणी पर राजद सांसद मीसा भारती ने कहा, "...मैंने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की है कि चुनावी बॉन्ड असंवैधानिक है। उस पर मैंने कहा था कि अगर हमारी सरकार सत्ता में आएगी तो हम जांच कराएंगे और दोषियों को सजा मिलेगी...मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया..."
#WATCH पटना: PM मोदी पर अपनी टिप्पणी पर राजद सांसद मीसा भारती ने कहा, "...मैंने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की है कि चुनावी बॉन्ड असंवैधानिक है। उस पर मैंने कहा था कि अगर हमारी सरकार सत्ता में आएगी तो हम जांच कराएंगे और दोषियों को सजा मिलेगी...मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर… pic.twitter.com/eQ2LNkx0Ac
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2024
रायपुर ब्रेकिंग ,
भाजपा ने कार्टून पोस्टर के बाद और कार्टून वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट किया ,
बस्तर के कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी कवासी लखमा पर साधा निशाना ,
वीडियो में लखमा और पूर्व CM भूपेश बघेल का जनता से संवाद करते दिखाया गया है ,
जिसमे लखमा कह रहे है कि वो अपने लड़के के लिए टिकट मांगने गए थे उन्हें थमा दिया गया ,
इंदौर : चैन स्नेचिंग करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
बिना नंबर की बाइक से रह चलती महिलाओं की खींचते थे चैन
आरोपियों से लूटी हुई चैन और बाइक बरामद
आरोपियों पर है लूट के पुराने प्रकरण भी दर्ज
लसूडिया पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई
दिल्ली: AAP नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा, "अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी एक फर्जी केस में बिना किसी सबूत के हुई है... ये दिल्ली की चुनी हुई सरकार को गिराने की एक साजिश है... जो अरविंद केजरीवाल ने वादा किया कि वे दिल्ली की महिलाओं को प्रति माह 1000 रुपये देंगे, इसे रोकने की साजिश राजनीतिक प्रतिद्वंदियों द्वारा की जा रही है..."
#WATCH दिल्ली: AAP नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा, "अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी एक फर्जी केस में बिना किसी सबूत के हुई है... ये दिल्ली की चुनी हुई सरकार को गिराने की एक साजिश है... जो अरविंद केजरीवाल ने वादा किया कि वे दिल्ली की महिलाओं को प्रति माह 1000 रुपये… pic.twitter.com/VPcDwu71u4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2024
लखनऊ: सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कहा, "...भाजपा जिसके खिलाफ बोलती है उसे अपने दल में शामिल कर लेती है और खुद फिर भ्रष्टाचार पर ज्ञान देती है... जिन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं, वो लोग आपके साथ खड़े हैं लेकिन आप खुद भ्रष्टाचार पर दूसरे दलों को ज्ञान देते हैं। देश की जनता देख रही है कि कौन भ्रष्टाचारियों को अपने दल में शामिल करता चला जा रहा है..."
#WATCH लखनऊ: सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कहा, "...भाजपा जिसके खिलाफ बोलती है उसे अपने दल में शामिल कर लेती है और खुद फिर भ्रष्टाचार पर ज्ञान देती है... जिन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं, वो लोग आपके साथ खड़े हैं लेकिन आप खुद भ्रष्टाचार पर दूसरे दलों को ज्ञान देते हैं। देश की… pic.twitter.com/ChsZoqmbfJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2024
दिल्ली: AAP नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा, "...भाजपा को पता है कि चाहें वे कितना भी जोर लगा लें, वे दिल्ली में अरविंद केजरीवाल को हरा नहीं सकता... दिल्ली के लोग अरविंद केजरीवाल से प्यार करते हैं, दिल्ली के लोग AAP को पसंद करते हैं और दिल्ली के लोग भाजपा की हरसंभव कोशिश के बाद AAP को ही वोट देते हैं... ये(भाजपा) दिल्ली में चुनाव जीतने वाले नहीं है, इसलिए ये साजिश कर रहे हैं कि दिल्ली की चुनी हुई अरविंद केजरीवाल की सरकार को गिराया जाए।"
#WATCH दिल्ली: AAP नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा, "...भाजपा को पता है कि चाहें वे कितना भी जोर लगा लें, वे दिल्ली में अरविंद केजरीवाल को हरा नहीं सकता... दिल्ली के लोग अरविंद केजरीवाल से प्यार करते हैं, दिल्ली के लोग AAP को पसंद करते हैं और दिल्ली के लोग भाजपा की… https://t.co/Immjc5rz2f pic.twitter.com/91RmYDAkxI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2024
दिल्ली: AAP नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा, "अरविंद केजरीवाल की सरकार के खिलाफ एक बहुत बड़ा राजनीतिक षडयंत्र तैयार किया जा रहा है... आने वाले कुछ दिनों में भाजपा शासित केंद्र सरकार दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने वाली है... दिल्ली में पिछले कई दिनों से किसी भी अफसर की पोस्टिंग नहीं हो रही है... दिल्ली में कई विभाग खाली हैं... LG साहब पिछले एक हफ्ते से MHA को बिना किसी कारण दिल्ली सरकार के खिलाफ चिट्ठी लिख रहे हैं... एक 20 साल पुराने केस को उठाकर दिल्ली के मुख्यमंत्री के सचिव को बर्खास्त कर दिया गया... ये सब बताता है कि दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की साजिश हो रही है..."
#WATCH दिल्ली: AAP नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा, "अरविंद केजरीवाल की सरकार के खिलाफ एक बहुत बड़ा राजनीतिक षडयंत्र तैयार किया जा रहा है... आने वाले कुछ दिनों में भाजपा शासित केंद्र सरकार दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने वाली है... दिल्ली में पिछले कई दिनों से किसी… pic.twitter.com/TvRfDlrUDk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2024
बीआरएस नेता के. कविता को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुनवाई के लिए सीबीआई द्वारा हिरासत में लेने के बाद दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट लाया गया। के. कविता को आपराधिक साजिश और खातों में हेराफेरी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की कुछ धाराओं के तहत सीबीआई ने हिरासत में लिया था।
#WATCH बीआरएस नेता के. कविता को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुनवाई के लिए सीबीआई द्वारा हिरासत में लेने के बाद दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट लाया गया।
के. कविता को आपराधिक साजिश और खातों में हेराफेरी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की कुछ धाराओं के तहत सीबीआई ने हिरासत में लिया था। pic.twitter.com/1KqKrEWPY7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2024
सूरजपुर- संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव
आधा गर्दन कटा हुआ मिला युवक का शव
पुलिस ने जताई हत्या की आशंका
मौके पर पुलिस ने बाइक भी किया बरामद
करंजी पुलिस चौकी के झुमरपारा रेलवे साइडिंग की घटना
उत्तर प्रदेश: वाराणसी में चैत्र नवरात्रि की चतुर्थी पर आज कड़ी सुरक्षा के बीच याचिकाकर्ता महिलाओं को अन्य भक्तों के साथ माँ श्रृंगार गौरी की पूजा करने के लिए तहखाने में प्रवेश करने की अनुमति दी गई।
#WATCH उत्तर प्रदेश: वाराणसी में चैत्र नवरात्रि की चतुर्थी पर आज कड़ी सुरक्षा के बीच याचिकाकर्ता महिलाओं को अन्य भक्तों के साथ माँ श्रृंगार गौरी की पूजा करने के लिए तहखाने में प्रवेश करने की अनुमति दी गई। pic.twitter.com/1tedU0naO4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2024
पटना: राजद नेता और सारण सीट से लोकसभा उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने कहा, "...(कार्रवाई) करना ही चाहिए, उनके(प्रधानमंत्री मोदी) अगल-बगल जितने लोग हैं सब पर कार्रवाई होनी चाहिए क्योंकि उन्होंने सरकारी वॉशिंगमशीन में धुलाई करके सबको अपने पास बैठा लिया है... "
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का रोड शो पर उन्होंने कहा, "...बेरोजगारी पर तो कोई बहस ही नहीं हो रही है... वे(नीतीश कुमार) अपना-हिसाब किताब जनता के बीच लेकर जाएं और जनता को अपने कामों का हिसाब-किताब दें।"
#WATCH पटना: राजद नेता और सारण सीट से लोकसभा उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने कहा, "...(कार्रवाई) करना ही चाहिए, उनके(प्रधानमंत्री मोदी) अगल-बगल जितने लोग हैं सब पर कार्रवाई होनी चाहिए क्योंकि उन्होंने सरकारी वॉशिंगमशीन में धुलाई करके सबको अपने पास बैठा लिया है... "
बिहार के… pic.twitter.com/e8aIbKQxSc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2024
रायपुर
चुनाव के समय ही होती है एसीबी ईओडब्ल्यू की कार्रवाई कांग्रेस के इस बयान पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बयान
चुनाव से पहले भी कार्रवाइयां हुई
ये उनके रूटीन का काम है उन्हे करने दिया जाना चाहिए
पूर्व सीएम भूपेश के खुद के नाम पर एफआईआर हैं
ये किस तरह से राजनीति से प्रेरित है
शराब के घोटाले में फर्जी होलोग्राम नहीं हुआ?
महादेव एप, कोयला घोटाला ये सब हुआ
तो कार्रवाई कैसे गलत हो जायेगी
सूरजपुर
IBC24 की खबर का असर
RTO विभाग की कार्रवाई
लापरवाही करने वाले बसों की गई चलानी कार्रवाई
लगभग 15 से ज्यादा बसों की गई चलानी कार्रवाई
फिटनेस ,बिना परमिट सहित बिना टैक्स के धड़ल्ले से चल रही थी बसे
IBC24 में 2 दिन पूर्व प्रमुखता से दिखाई थी बसों की स्थिति
RTO विभाग की कार्रवाई
दतिया
फिल्टर प्लांट पर औचक निरीक्षण करने पहुंचा पार्षदों का दल
फिल्टर प्लांट में गंदा पानी देखकर भड़के
फिल्टर प्लांट पर काम कर रहे कर्मचारियों पर भड़के
अपनी ही परिषद पर आरोप लगाते नजर आए भाजपा पार्षद
लोकसभा चुनाव के पूर्व भाजपा पार्षदों का औचक निरीक्षण
अयोध्या: चैत्र नवरात्रि के अवसर पर रामलला के दर्शन करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है।
#WATCH अयोध्या: चैत्र नवरात्रि के अवसर पर रामलला के दर्शन करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। pic.twitter.com/OrKvyMorQU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2024
दिल्ली -
कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आज
बिहार की 6 लोकसभा सीट पर होगी चर्चा
बिहार कांग्रेस प्रभारी मोहन प्रकाश लिस्ट लेकर दिल्ली रवाना
स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में लगेगी अंतिम मुहर
उत्तराखंड: खटीमा में भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लोगों के बीच गए और रास्ते में मिले सभी लोगों को कुमाऊंनी बोली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिया गया राम-राम का संदेश दिया।
#WATCH उत्तराखंड: खटीमा में भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लोगों के बीच गए और रास्ते में मिले सभी लोगों को कुमाऊंनी बोली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिया गया राम-राम का संदेश दिया। pic.twitter.com/ozQ9sQGFUk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2024
#WATCH उत्तर प्रदेश के नोएडा में सेक्टर 18 स्थित एक दुकान में आग लग गई। pic.twitter.com/sWtNAY6I0Z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2024
बालाघाट-
सीएम मोहन यादव का आज बालाघाट दौरा
नक्सल प्रभावित उकवा में करेंगे चुनावी सभा
भाजपा प्रत्याशी भारती पारधी के समर्थन में लेंगे चुनावी सभा
आदिवासी वोट बैंक साधने का होगा प्रयास
बिलासपुर_
NSUI के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार का 13 अप्रैल को बिलासपुर दौरा
चुनावी दौरे में बिलासपुर आएंगे कन्हैया कुमार
मस्तूरी के भदौरा गांव में आमसभा को करेंगे संबोधित
मुरैना -
फूड सेफ्टी टीम ने दो माह में लिए 402 लीगल सैंपल
128 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आई जिसमें से 33 सैंपल हुए फेल
शहर की प्रतिष्ठित मिठाई की दुकान और तेल मिलों के सैंपल हुए फेल
पवन इंडस्ट्रीज,वीआरएस फूड़ इंडस्ट्रीयल,बालाजी मिष्ठान,
छप्पन भोग मिष्ठान,सहित एक दर्जन से अधिक मावा पनीर के सैंपल हुए फेल
फेल नमूनों के खिलाफ मामला में एडीएम कोर्ट में चलेंगे प्रकरण