नई दिल्लीः तो चलिए अब नजर डालते हैं आज की बड़ी खबरों पर…
किसानों का दिल्ली कूचःToday News and Live Updates 2 December 2024 संयुक्त किसान मोर्चा ने सोमवार को दिल्ली कूच का एलान किया है। किसान दिल्ली कूच से पहले महामाया फ्लाईओवर के पास दोपहर 12 बजे से जुटना शुरू होंगे। किसान ट्रैक्टर भी लाएंगे। पुलिस की कोशिश किसानों को रोकने की होगी। ऐसे में एक्सप्रेस-वे, महामाया फ्लाईओवर के आस-पास व डीएनडी, चिल्ला बॉर्डर के रास्तों से आवागमन आसान नहीं रहने वाला है। पिछली बार भी किसान जब दिल्ली कूच के लिए जुटे थे तब काफीदेर तक यहां आस-पास की ट्रैफिक व्यवस्था कई घंटे पटरी से उतरी रही थी। ट्रैफिक पुलिस ने किसानों के दिल्ली कूच को लेकर डायवर्जन प्लान तैयार किया है। अधिकारियों ने बताया कि जरूरत के हिसाब से डायवर्जन प्रभावी किया जाएगा।
महाराष्ट्र में नए CM के नाम का ऐलान आज: महाराष्ट्र में आज नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो सकता है। कार्यवाहक CM एकनाथ शिंदे ने शनिवार को कहा कि महायुति में कोई मतभेद नहीं है। CM पर फैसला पीएम मोदी और अमित शाह लेंगे। 2 दिसंबर को महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री तय होगा। सूत्रों के मुताबिक 3 दिसंबर को भाजपा विधायक दल की बैठक होगी। दिल्ली से दो ऑब्जर्वर मुंबई आएंगे और विधायकों से चर्चा के बाद आधिकारिक रूप से CM फेस अनाउंस करेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने शनिवार को कहा कि नई सरकार का शपथ ग्रहण 5 दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में होगा। प्रधानमंत्री मोदी भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
हिंसा में शामिल 400 लोगों की पहचानःToday News and Live Updates 2 December 2024 शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान 24 नवंबर को हुई हिंसा की पड़ताल के लिए गठित न्यायिक आयोग ने मामले की जांच शुरू कर दी है। तीन सदस्यीय आयोग के दो सदस्य रविवार को संभल पहुंचे और हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर अफसरों से जानकारी ली। आयोग की टीम जामा मस्जिद भी गई और मस्जिद कमेटी के सदस्यों से मुलाकात की। इस बीच, मंडल आयुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने कहा कि हिंसा के जिम्मेदारों के खिलाफ सबूत जुटाए जा रहे हैं। अब तक 400 लोगों की पहचान हो चुकी है।
गाजा में सहायता सामग्री की आपूर्ति रुकीः फलस्तीनी शरणार्थियों के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी ने गाजा की मुख्य कार्गो क्रासिंग से राहत सामग्री की आपूर्ति रोकने का एलान किया है। यूएन एजेंसी ने कहा कि उसने यह कदम सशस्त्र लोगों की तरफ से हाल में सहायता समाग्री की लूटपाट के बाद उठाया है। एजेंसी ने क्षेत्र में कानून-व्यवस्था के ध्वस्त होने के लिए इस्राइल को जिम्मेदार ठहराया। इसके साथ ही खंडहर में तब्दील हो चुके गाजा में मानवीय संकट गहरा गया है और यहां करीब 18 लाख लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं। बता दें कि यूएन अपनी रिपोर्ट में पहले ही कह चुका है कि इस्राइली हमले में फिलिस्तीनियों की 70 फीसदी खेती नष्ट हो गई है और आजीविका का संकट लगातार गहरा हो रहा है। सर्द रातों में तंबुओं के नीचे गुजारा करने वाले हजारों लोगों के सामने खाने-पीने की विकट समस्या पैदा हो गई है, जो अंतरराष्ट्रीय मदद की उम्मीद लगाए बैठे थे। विशेषज्ञ पहले ही गाजा के उत्तरी भाग में अकाल की चेतावनी दे चुके हैं। केरेम शालोम क्रॉसिंग की ओर गाजा जाने वाला रास्ता बहुत खतरनाक हो चुका है।
मौसम का हालः चक्रवाती तूफान फेंगल का दक्षिण भारत में बड़ा असर दिखा है। आज केरल में चार जिलों में आज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने केरल के मलाप्पुरम, कोझीकोड, वायनाड और कन्नूर जिलों में सोमवार को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश में भी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश के काकीनाडा और अन्य जिलों के साथ-साथ दक्षिण तटीय क्षेत्र के नेल्लोर में भी भारी वर्षा का पूर्वानुमान है । अगले 24 घंटों में रायलसीमा के कई इलाकों में भी भारी वर्षा होने की संभावना है।