LIVE NOW
Today News and Live Updates 14 January 2025: Today News and Live Updates 14 January 2025: महाकुंभ में का पहला अमृत स्नान आज, संगम तट पर लगी अखाड़ों की लाइन, यहां लाइव देखें अदभुत नजारा

महाकुंभ में 13 अखाड़ों के संतों का अमृत स्नान, Today News and Live Updates 14 January 2025 MP and CG News

  •  
  • Publish Date - January 14, 2025 / 09:11 AM IST,
    Updated On - January 14, 2025 / 09:42 AM IST

नई दिल्लीः चलिए अब नजर डालते हैं आज की बड़ी खबरों पर..

13 अखाड़ों के संतों का अमृत स्नानः Today News and Live Updates 14 January 2025 : 12 वर्षों के बाद आयोजित होने वाला महाकुंभ 13 जनवरी को शुरू हुआ, जो 26 फरवरी तक चलेगा। 45 दिनों तक चलने वाले इस धार्मिक और आध्यात्मिक आयोजन में 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्रालय के मुताबिक इस बार महाकुंभ में 15 लाख से अधिक विदेशी श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। मंगलवार को महाकुंभ का पहला अमृत स्नान (शाही स्नान) शुरू हो चुका है। एक-एककर अलग-अलग अखाड़ों के संत स्नान के लिए संगम तट पर पहुंच रहे हैं। निर्वाणी-निरंजनी के अखाड़े के संत स्नान कर चुके हैं। साधुओं के स्नान को देखने के लिए संगम क्षेत्र में करीब 15 से 20 लाख श्रद्धालु हैं। देश-दुनिया से आए भक्त साधु-संतों का आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक हैं। संगम की ओर जाने वाले सभी रास्तों में 8 से 10 किमी तक श्रद्धालुओं का रेला है। स्नान के लिए सभी 13 अखाड़ों को अलग-अलग 30-40 मिनट का समय दिया है। दुनियाभर की मीडिया और 50 से ज्यादा देशों के श्रद्धालु संगम पर हैं। महाकुंभ में 60 हजार पुलिसकर्मी और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात हैं। प्रयागराज में वाहनों की एंट्री को रोक दिया गया है।


Read More : Prayagraj Mahakumbh 2025 LIVE: नागा साधु शाही स्नान से पहले क्यों करते हैं 17 श्रृंगार? जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

सोने की खदान में फंसे 100 मजदूरों की मौतः Today News and Live Updates 14 January 2025 दक्षिण अफ्रीका की अवैध खदान में 100 मजदूरों की मौत के मामले ने सभी को झकझोर दिया है। खदान में फंसे ये मजदूर कई महीनों से भूख और प्यास से जूझ रहे थे। दक्षिण अफ्रीका के स्टिलफोंटेन शहर के निकट बफेल्सफोंटेन में स्थित सोने की खदानों में लगभग 100 मजदूर फंसे हुए थे। इन्हें बाहर निकालने के दौरान पता चला कि भूख और प्यास के कारण उनकी मौत हो चुकी है। इस घटना से जुड़ी जानकारी मजदूरों की ओर से मोबाइल फोन के जरिए भेजे गए वीडियो से मिली, जिसमें प्लास्टिक में लिपटे शव दिखाए गए हैं। माइनिंग अफेक्टेड कम्युनिटीज यूनाइटेड इन एक्शन ग्रुप के मुताबिक राहत कार्य में अब तक 26 मजदूरों को जीवित बाहर निकाला जा चुका है और 18 शवों को भी बाहर लाया गया है। हालांकि, यह खदान इतनी गहरी है कि वहां अभी भी लगभग 500 मजदूर फंसे हो सकते हैं। खदान की गहराई 2.5 किमी बताई जा रही है।

 

सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन भारत दौरे पर: सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम आज से भारत की राजकीय यात्रा पर आ रहे हैं। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में इस बात की जानकारी दी है। उनका यह दौरा भारत और सिंगापुर के बीच कूटनीतिक संबंधों के 60 साल पूरे होने के अवसर पर हो रहा है। इस यात्रा से भारत-सिंगापुर संबंधों के नए शिखर पर पहुंचने की उम्मीद है। इस दौरान ऊर्जा, औद्योगिक पार्क और कौशल विकास जैसे गैर-पारंपरिक क्षेत्रों क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

Read More : Rajim Kumbh Mela 2025 Date: कब से शुरू होगा राजिम कुंभ? इस बार 52 एकड़ क्षेत्र में होगा भव्य आयोजन

लॉस एंजिलिस में बढ़ेगी मुसीबत: अमेरिकी पश्चिमी तट पर लॉस एंजिलिस क्षेत्र में लगी लगी आग में मृतक संख्या 26 हो गई है और हजारों घर तबाह हो चुके हैं। आग से 38 हजार एकड़ इलाका खाक हो चुका है। वहीं, राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी आग में जलने से हुई लोगों की मौत पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। राष्ट्रपति बाइडन ने एक बयान में कहा, ‘लॉस एंजिलिस में लगी आग में हमने जिन 26 मासूम लोगों को खोया है, उनके लिए हमारा दिल दुखता है। जिल बाइडन और मैं उनके और उनके प्रियजनों के लिए प्रार्थना करते हैं।’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp