CG IAS Latest Transfer Order Full PDF List: रायपुर ; प्रदेश में इन दिनों आला सरकारी अफसरों के तबादलों का दौर जारी हैं। बात करे नए आदेश की तो शासन ने करीब 11 भारतीय प्रशासनिक और वन्य सेवा के अफसरों के दायित्वों में बड़ा फेरबदल किया हैं। अफसरों को अन्य विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं तो कई अधिकारियों को मुक्त भी किया गया हैं।
CG IAS Latest Transfer Order Full PDF List: जारी लिस्ट के मुताबिक मुख्य सचिव, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ऋचा शर्मा को अपर मुख्य सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसी तरह रजत कुमार के केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटने पर अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग तथा सार्वजनिक उपक्रम विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग ( रेल परियोजनायें ) विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। देखें पूरी लिस्ट।
Chhattisgarh IAS Latest Transfer Order Full PDF by satya sahu on Scribd
कांग्रेस ने अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर…
16 mins ago