नई दिल्लीः चलिए अब नजर डालते हैं आज की बड़ी खबरों पर
महंगाई का झटकाः आज से 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर ₹18.50 रुपए तक महंगा हो गया है। दिल्ली में इसकी कीमत 18.50 रुपए बढ़कर ₹1818.50 हो गईं। पहले ये ₹1802 में मिल रहा था। कोलकाता में यह 15.5 रुपए बढ़कर ₹1927 में मिल रहा है, पहले इसके दाम ₹1911.50 थे। मुंबई में सिलेंडर 1754.50 रुपए से 16.50 रुपए बढ़कर 1771 रुपए का हो गया है। चेन्नई में सिलेंडर 1980.50 रुपए का मिल रहा है। हालांकि, 14.2 KG वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में यह ₹803 और मुंबई में ₹802.50 का मिल रहा है।
छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर नक्सली मुठभेड़ः छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। रविवार तड़के यहां एक बार फिर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। जवानों ने इस मुठभेड़ में 7 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। इसके साथ ही मौके से कई हथियार बरामद किए हैं। फिलहाल मुठभेड़ जारी है। दरअसल, जवानों को तड़वाया मंडल चेलपका के जंगलों में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद जवान सर्चिंग पर निकले थे। इसी दौरान दोनों के बीच मुठभेड़ हो गई है। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में जवानों ने 7 नक्सलियों को मार गिराया है। मौके से एक-47 समेत अन्य हथियार भी बरामद किए गए हैं। फिलहाल ग्रेहाउंड्स फोर्स मौके पर ही मौजूद है। इलाके में सर्चिंग अभियान तेज कर दी गई है।
राज कुंद्रा को ईडी की नोटिसः ईडी ने पोर्नोग्राफी और एडल्ट फिल्मों के कथित वितरण से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को समन जारी किया है. कुंद्रा को इस सप्ताह जांच एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है. ईडी द्वारा मुंबई और उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में लगभग 15 स्थानों पर छापेमारी के बाद यह समन जारी किया गया था, जिसमें 49 वर्षीय कुंद्रा और कुछ अन्य व्यक्तियों के घर और कार्यालय भी शामिल थे. इस केस से जुड़े अन्य लोगों को भी ईडी ने समन जारी करके पूछताछ के लिए अपने मुंबई आफिस में बुलाया है. राज कुंद्रा को सोमवार को 11 बजे ईडी दफ्तर आने के लिए कहा गया है.
कांग्रेस विधायक का विवादित बयानः बाड़मेर के सांगरिया से कांग्रेस विधायक और यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पुनिया के बाड़मेर में आयोजित एक कार्यक्रम में बिगड़े बोल देखने को मिले हैं। संबोधन के दौरान कांग्रेस नेता ने युवाओं से कहा कि अधिकारी नहीं सुने तो ठोक दिया करो आगे हम देख लेंगे। अभिमन्यू पुनिया के इस बयान से राजस्थान की राजनीति गरमा गई है। दरअसल, ‘नशा नहीं नौकरी दो’ कार्यक्रम को लेकर सेड़वा में चल रही सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान अभिमन्यु पुनिया ने विवादित बयान देते कहा कि अगर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ कोई अधिकारी मनमानी करता हैं तो उसे ठोक दिया करो, बाद में हम निपट लेंगे।