LIVE NOW
Today News and Live Updates 06 January 2025: नए रेलवे डिवीजन का उद्घाटन करेंगे PM मोदी, पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, यहां जानें आज की सभी बड़ी खबरें..

नए रेलवे डिवीजन का उद्घाटन करेंगे PM मोदी, पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार,Today News and Live Updates 06 January 2025

  •  
  • Publish Date - January 6, 2025 / 09:37 AM IST,
    Updated On - January 6, 2025 / 01:02 PM IST

नई दिल्लीः तो चलिए अब नजर डालते हैं आज की बड़ी खबरों पर…

नए रेलवे डिवीजन का उद्घाटन करेंगे PM मोदीः जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वर्चुअल तरीके से नव निर्मित जम्मू रेलवे डिवीजन (Jammu Railyw Division) का उद्घाटन करेंगे। इससे श्रीनगर तक रेल सेवाओं का विस्तार आसानी से हो सके। जम्मू में नए रेलवे डिवीजन के बनने से क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हो गई है। यह उद्घाटन कटड़ा से कश्मीर तक ट्रेन सेवा से पहले शुरू हो रहा है। जिसका अंतिम ट्रायल मंगलवार को होगा। इस बाबत एक अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री कल नई दिल्ली से वर्चुअल तरीके से जम्मू रेलवे डिवीजन का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान जम्मू में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और सांसद जुगल किशोर शर्मा शामिल होंगे। ऐसी उम्मीद है कि इसमें केंद्रीय मंत्री डॉ। जितेंद्र सिंह भी भाग ले सकते हैं।

Read More : Ujjain 3 Panchayat Name Changed: बदले गए इन तीन पंचायतों के नाम, सीएम ने किया ऐलान, कहा – “खटकता है मौलाना नाम..” 

प्रशांत किशोर गिरफ्तारः BPSC की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले भौर में ही उन्हें धरना स्थल से डिटेन किया गया था। इससे पहले पुलिस की टीम प्रशांत किशोर को एंबुलेंस से एम्स ले गई थी। इस बीच पटना पुलिस ने धरनास्थल को खाली करा लिया है। प्रशांत किशोर को पटना के गांधी मैदान से जबरन हटाकर एम्बुलेंस से एम्स ले जाया गया था। बताया जा रहा है कि पुलिस की ये कार्रवाई सोमवार तड़के सुबह साढ़े तीन से चार बजे के बीच हुई थी। बताया जा रहा है कि पुलिस के एक्शन के दौरान पीके अपने समर्थकों के साथ धरना स्थल पर सो रहे थे।

मुकेश चंद्राकर का हत्यारा गिरफ्तारः छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में हुए पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। SIT टीम ने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को देर रात हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल SIT टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है। जिले के पुलिस अधीक्षक ने खुद उसकी गिरफ्तारी पुष्टि की है। पुलिस ने 3 आरोपी दिनेश, रितेश चंद्राकर और महेंद्र रामटेके को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। बता दें कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी 2025 को शाम 7 बजे से घर से लापता थे। अगले दिन 2 जनवरी को उनके भाई युकेश ने रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस लगातार मुकेश का फोन ट्रेस कर रही थी। फोन बंद था, लेकिन लास्ट लोकेशन आसपास दिख रही थी।

Read More : Rishi Dhawan Retirement: भारतीय टीम के धाकड़ खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, सोशल मीडिया पर लिखा- कोई अफसोस नहीं

अब मौसम का हालः हाड़ कंपाने वाली ठंड के बीच घने कोहरे ने भी उत्तर भारत को अपनी चपेट में ले रखा है। उत्तर भारत के कई हिस्सों में लगातार चौथे दिन घना कोहरा छाया रहा। उत्तर पश्चिम में जम्मू-कश्मीर से लेकर पूर्वोत्तर में त्रिपुरा तक 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में घने कोहरे की मोटी चादर फैली रही। कई इलाकों में दृश्यता शून्य रह गई। कोहरे ने सड़क से लेकर रेल और हवाई यातायात को भी गंभीर रूप से प्रभावित किया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp