Today News and Live Updates 01 September 2024: पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता लालू यादव ने कहा, “…हम लोगों ने तय किया कि हम लोग आरक्षण को बढ़ा दें क्योंकि जितनी जिसकी आबादी उसी हिसाब से उसे उसका उतना अधिकार मिलना चाहिए… लेकिन इतने में हमारे चाचा जी(नीतीश कुमार) पलट गए। हम लोग नौकरी दे रहे थे, आरक्षण बढ़ा रहे थे, जाति आधारित जनगणना करवा रहे थे… उन्हीं के मंत्री ने मेरे साथ बैठकर प्रेस वार्ता की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बार-बार कहते थे कि जब हम जातिगत जनगणना करवा रहे थे तो भाजपा वाले कोर्ट चले गए…”
#WATCH पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता लालू यादव ने कहा, “…हम लोगों ने तय किया कि हम लोग आरक्षण को बढ़ा दें क्योंकि जितनी जिसकी आबादी उसी हिसाब से उसे उसका उतना अधिकार मिलना चाहिए… लेकिन इतने में हमारे चाचा जी(नीतीश कुमार) पलट गए। हम लोग नौकरी दे रहे थे,… pic.twitter.com/S4cyUoLsVd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 1, 2024
महंगाई का झटकाः एलपीजी सिलेंडर के नए रेट आज 1 सितंबर को जारी हो गए हैं। दिल्ली से लेकर पटना और अहमदाबाद से लेकर अगरतला तक एलपीजी गैस ससिलेंडर महंगा हुआ है। हालांकि, गैस सिलेंडर के दाम में यह बढ़ोतरी 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट में हुई है।दिल्ली में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का रेट 39 रुपये बढ़कर 1691.50 रुपये का हो गया है। पहले यह 1652.50 रुपये का था। वहीं, आज एक सितंबर से 19 किलो वाला LPG सिलेंडर कोलकाता में 1802.50 रुपये का हो गया है। पहले यहां 1764.50 रुपये का था। मुंबई में अब यह नीला सिलेंडर 1644 रुपये का हो गया है। पहले यह 1605 रुपये का था। जबकि चेन्नई में यह 1855 रुपये का हो गया है, जो अगस्त में 1817 रुपये में मिल रहा था। रेट इंडियन ऑयल के इंडेन एलपीजी सिलेंडर के हैं।
विस चुनाव की तारीख बढ़ीः चुनाव आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख बदल दी है। राज्य की 90 सीटों पर 1 अक्टूबर की जगह अब 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी। रिजल्ट 8 अक्टूबर को आएगा। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे भी इसी दिन आएंगे। पहले दोनों राज्यों के नतीजे 4 अक्टूबर को आने वाले थे। ऐसा पहली बार नहीं है, जब किसी राज्य में विधानसभा चुनाव की तारीखें बदली गई हैें। इससे पहले राजस्थान, मिजोरम, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के चुनाव की तारीखें भी बदली जा चुकी हैं।
मौसम का हालः अगस्त महीने में देश में मानसून काफी ज्यादा एक्टिव रहा है। गुजरात में इस समय बाढ़ के हालात हैं। अगस्त महीने में देश में सामान्य से लगभग 16 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है। उत्तर-पश्चिम भारत में 253.9 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो 2001 के बाद से अगस्त में दूसरी सबसे अधिक बारिश है। सितंबर में भी सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। IMD के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि 9% ज्यादा बारिश होने का अनुमान है। सितंबर में उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और मध्य प्रदेश में बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। महापात्र ने कहा, इन क्षेत्रों में अत्यधिक भारी वर्षा से बाढ़ आ सकती है। इसके अलावा लैंडस्लाइड को लेकर भी अलर्ट रहना होगा।
पटना: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने RJD नेता तेजस्वी यादव के बयान पर कहा, "हमारा सवाल है कि जब उनके माता-पिता 15 साल बिहार के शासन में रहे तो उस समय वे यह क्यों भूल गए या जब वे (तेजस्वी यादव) खुद उपमुख्यमंत्री थे, जब उन्होंने कहा कि इतने शिक्षकों की भर्ती हुई है, क्या उस समय वे इसे भूल गए थे? और आज जब वे सत्ता से बाहर हैं, तब उन्हें यह याद आ रहा है।"
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के मुख्यमंत्रियों से बात की और दोनों राज्यों में बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने इन राज्यों को हर संभव केंद्रीय सहायता का आश्वासन भी दिया।
हावड़ा, पश्चिम बंगाल: भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा, "...प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए गए लोगों में से 9 लोग यहां हैं। मैं उनसे मिलने आया था। कल उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा...दूसरी बात, सिर्फ आरजी कर का मामला नहीं, बंगाल में कई जगहों पर ऐसी घटनाएं हो रही हैं... 7 साल की बच्ची के साथ बलात्कार हुआ और हावड़ा में 13 साल की बच्ची के साथ भी ऐसा ही हुआ...यहां एक महिला मुख्यमंत्री हैं, लेकिन वह महिलाओं की सुरक्षा या सम्मान नहीं कर सकतीं..."
दिल्ली: भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी द्वारा भाजपा पर AAP पार्षद रामचंद्र के अपहरण को लेकर लगाए आरोप पर कहा, "ऐसा तो संभव लगता ही नहीं है लेकिन अगर ऐसी बात है तो वे अपनी शिकायत दर्ज कराएं, हम निश्चित रूप से इसकी जांच कराएंगे और अगर कोई दोषी हुआ तो निश्चित रूप से उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। आम आदमी पार्टी की एक आदत हो गई है कि वे आरोप लगाकर भाग जाते हैं... आम आदमी पार्टी के लोग इस समय दिल्ली की जनता की नजरों में नीचे आ गए हैं, ऐसे में वे परेशान हैं और इसलिए वे तरह-तरह की सनसनी पैदा करना चाहते हैं।"
दिल्ली: कांग्रेस नेता दीपक बाबरिया ने हरियाणा विधानसभा चुनाव पर कहा, "हमें जीत का पूरा भरोसा है, हम भारी बहुमत से जीतेंगे। कई सीटों पर भाजपा की जमानत जब्त होगी... हमें उम्मीद है कि मौजूदा विधायकों को फिर से मौका दिया जाएगा लेकिन जो कमी रह गई उसका आकलन जरूर किया जाएगा..."
जींद: JJP के तीन पूर्व नेता अनूप धानक, राम कुमार गौतम और जोगी राम सिहाग आज हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए।
कोरबा: कोटवार की हत्या का खुलासा
30 अगस्त की रात लैगी गांव में हुई थी हत्या
पुरानी रंजिश को लेकर युवक ने की थी हत्या
आरोपी को गौरेला-पेंड्रा मरवाही से किया गिरफ्तार
पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार को किया बरमाद
पसान पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर भेजा जेल
केशकाल: केशकाल घाटी में फिर लगा जाम
सातवें मोड़ में ट्रक खराब होने से लगा जाम
बस, ट्रक और कार के थमे पहिए
केशकाल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची
वनवे कर यातायात बहाल करने में जुटी पुलिस
गुना: नव विवाहिता की संदिग्ध मौत
एंबुलेंस में शव रखकर थाना पहुंचे परिजन
ससुराल पक्ष पर मारपीट, दहेज प्रताड़ना का लगाया आरोप
परिजन ने पुलिस से FIR दर्ज करने की मांग की
म्याना थाना क्षेत्र का मामला
विदिशा: मंत्री प्रहलाद पटेल का बयान
इंदौर के MY हॉस्पिटल की घटना पर बोले
आरोपियों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई
सिंगरौली: झिंगुरदा में व्यापरी के घर से लूट
कट्टे की नोक पर 5 लाख रुपए की हुई लूट
देर रात 6 नकाबपोश बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम
मोरवा पुलिस जांच में जुटी
विदिशा, मध्य प्रदेश: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 'लखपति दीदी' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का है, वर्तमान में 1 करोड़ 11 लाख बन चुकी हैं... आज हम इस संकल्प के साथ आपके बीच आए हैं कि हम किसी बहन को गरीब नहीं रहने देंगे अगर वो काम करना चाहेगी, कोई बहन गरीब नहीं रहेगी... कृषि सखी, पशु सखी, ड्रोन दीदी के माध्यम से दीदियों को इतना काम सौंपा जाएगा कि अगर वो काम करना चाहेंगी तो लखपति बन जाएंगी।"
#WATCH विदिशा, मध्य प्रदेश: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 'लखपति दीदी' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का है, वर्तमान में 1 करोड़ 11 लाख बन चुकी हैं... आज हम इस संकल्प के साथ आपके बीच आए हैं कि हम किसी बहन को गरीब… pic.twitter.com/6zXG12didE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 1, 2024
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहली हॉकी इंडिया जूनियर पुरुष इंटर-जोन चैंपियनशिप-2024 के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा, "...लगातार दो ओलंपिक में भारतीय टीम ने हॉकी में पदक जीते हैं। पिछली बार (पदक जीतने वाली टीम में) उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी ललित उपाध्याय थे, इस बार ललित उपाध्याय के साथ उनके साथी राजकुमार पाल भी पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। इस अवसर पर हमने ललित उपाध्याय को डिप्टी एसपी बनाया था, उसी तरह इस साल भी हमने राजकुमार पाल को डिप्टी एसपी का पद दिया है... युवाओं और अभिभावकों में खेलों के प्रति सकारात्मक भावना हो इसके लिए हमने खेल नीति बनाने का फैसला किया है, इसके तहत ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, एशियाई खेल या विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को हम सीधी भर्ती के माध्यम से अपनी सरकारी सेवा में जगह देंगे..."
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहली हॉकी इंडिया जूनियर पुरुष इंटर-जोन चैंपियनशिप-2024 के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा, "...लगातार दो ओलंपिक में भारतीय टीम ने हॉकी में पदक जीते हैं। पिछली बार (पदक जीतने वाली टीम में) उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी… pic.twitter.com/atrN6UNdTg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 1, 2024
गुना: नव विवाहिता की संदिग्ध मौत
एंबुलेंस में शव रखकर थाना पहुंचे परिजन
ससुराल पक्ष पर मारपीट, दहेज प्रताड़ना का लगाया आरोप
परिजन ने पुलिस से FIR दर्ज करने की मांग की
म्याना थाना क्षेत्र का मामला
सिंगरौली: झिंगुरदा में व्यापरी के घर से लूट
कट्टे की नोक पर 5 लाख रुपए की हुई लूट
देर रात 6 नकाबपोश बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम
मोरवा पुलिस जांच में जुटी
इंदौर : एमवाय घटना पर सांसद शंकर लालवानी का बयान ,
मामला संज्ञान में आ चुका है ,
प्रसाशन इसमे उचित कार्रवाई करेगा,
इस तरह कि घटना कि पुनरावृत्ति न हो इसके लिए भी प्रसाशनिक अशिकारियो से बात की है ।
ग्वालियर: यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए युवक
कार की बोनट में बैठकर स्टंट करते नजर आए युवक
स्टंटबाजी करते युवकों का वीडियो हो रहा वायरल
स्टंटबाज युवक की तलाश में जुटी पुलिस
विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र का बताया जा रहा वीडियो
खरगोन: कॉलोनी में कचरा फेकने पर विवाद
विवाद में हुई चाकूबाजी, दो लोग हुए घायल
दोनों घायलों का अस्पताल में इलाज जारी
SDOP रोहित लखारे मौके पर पहुंचे
कोतवाली थाने के भोकले कॉलोनी की घटना
इंदौर : सीएम डॉ मोहन यादव का संबोधन
ताई पद्मभूषण है लेकिन कई कामों से उनकी अलग पहचान है ,
आपने अहिल्या माता को स्थापित करने के लिए अपना पूरा जीवन व्यतीत किया है ,
इतिहास में झांक कर देखे तो समझ मे आता है एक ऐसी शासिका जिनके समय चुनोतियों के पहाड़ थे ,
देवी अहिल्या भगवान शंकर की भावनाओ के आधार पर जीती थी ,
देवी अहिल्या ने चारों दिशाओं में भगवान शिव के मंदिर जीर्णोद्धार के लिए काम किया है
Aicc ने जारी की जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट
लिस्ट।में सोनिया, राहुल प्रियंका गांधी समेत 40 लोगो का नाम
छत्तीसगढ़ के किसी भी नेता का लिस्ट में नही है नाम
छतरपुर: नवजात शिशु की मौत का मामला
CMHO ने नर्स के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए
CMHO और SDM पहुंचे थे ईशानगर स्वास्थ्य केंद्र
पीड़ित महिला के आरोपी सही मिलने पर की कार्रवाई
नर्स की रिश्वतखोरी, लापरवाही से हुई नवजात की मौत
चिरमिरी: स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बयान
बिलासपुर के कोटा में 2 मासूमों की मौत को लेकर बोले
कारण स्पष्ट नहीं है कि टीका की वजह से ही मौत हुई
इस बैच के 300 बच्चों को टीका लगाए गए हैं
राज्य स्तरीय अधिकारियों की टीम कल ही जाएगी
जरूरत पड़ी तो FIR भी करेंगे: श्याम बिहारी जायसवाल
कंपनी की दवाई की जांच नहीं होने तक इस्तेमाल नहीं होगा
जो भी दोषी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई करेंगे
Aicc ने जारी की जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट
लिस्ट।में सोनिया, राहुल प्रियंका गांधी समेत 40 लोगो का नाम
छत्तीसगढ़ के किसी भी नेता का लिस्ट में नही है नाम
पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "...हम लोगों ने तय किया कि हम लोग आरक्षण को बढ़ा दें क्योंकि जितनी जिसकी आबादी उसी हिसाब से उसे उसका उतना अधिकार मिलना चाहिए... लेकिन इतने में हमारे चाचा जी(नीतीश कुमार) पलट गए। हम लोग नौकरी दे रहे थे, आरक्षण बढ़ा रहे थे, जाति आधारित जनगणना करवा रहे थे... उन्हीं के मंत्री ने मेरे साथ बैठकर प्रेस वार्ता की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बार-बार कहते थे कि जब हम जातिगत जनगणना करवा रहे थे तो भाजपा वाले कोर्ट चले गए..."
#WATCH पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता लालू यादव ने कहा, "...हम लोगों ने तय किया कि हम लोग आरक्षण को बढ़ा दें क्योंकि जितनी जिसकी आबादी उसी हिसाब से उसे उसका उतना अधिकार मिलना चाहिए... लेकिन इतने में हमारे चाचा जी(नीतीश कुमार) पलट गए। हम लोग नौकरी दे रहे थे,… pic.twitter.com/S4cyUoLsVd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 1, 2024
हरियाणा: INLD नेता और विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा, "हमारा समझौता हो चुका है, यह तय हो चुका है कि वे(BSP) 37 सीटों पर और हम 53 सीटों पर लड़ेंगे... हम कल तय करेंगे कि हम किन सीटों पर लड़ेंगे।"
#WATCH हरियाणा: INLD नेता और विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा, "हमारा समझौता हो चुका है, यह तय हो चुका है कि वे(BSP) 37 सीटों पर और हम 53 सीटों पर लड़ेंगे... हम कल तय करेंगे कि हम किन सीटों पर लड़ेंगे।" pic.twitter.com/APIB4XdoOH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 1, 2024
चंदौली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चंदौली के संत किनाराम की 425वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।
#WATCH चंदौली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चंदौली के संत किनाराम की 425वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। pic.twitter.com/IbE2LrZrXQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 1, 2024
श्रीनगर: PDP प्रमुख महबूबा मुफ़्ती ने कहा, "PDP का एजेंडा सुलह है, हमें एक दूसरे से सलाह-मशविरा करना चाहिए, हमें बातचीत करनी चाहिए। ये मुफ़्ती साहब का विजन रहा है... हुर्रियत कोई चीन या पाकिस्तान से आया समूह नहीं है, अटल बिहारी वाजपेयी के समय में लालकृष्ण आडवाणी ने उनसे बात की है, वे अछूत नहीं हैं। जम्मू-कश्मीर के मुद्दे को सुलझाने के लिए बातचीत और सुलह की प्रक्रिया ज़रूरी है और हम संविधान के तहत जम्मू-कश्मीर के मुद्दे का हल निकालना चाहते हैं। अगर हुर्रियत के लोग इसमें आना चाहते हैं, इस प्रक्रिया का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो ये अच्छी बात है..."
#WATCH श्रीनगर: PDP प्रमुख महबूबा मुफ़्ती ने कहा, "PDP का एजेंडा सुलह है, हमें एक दूसरे से सलाह-मशविरा करना चाहिए, हमें बातचीत करनी चाहिए। ये मुफ़्ती साहब का विजन रहा है... हुर्रियत कोई चीन या पाकिस्तान से आया समूह नहीं है, अटल बिहारी वाजपेयी के समय में लालकृष्ण आडवाणी ने उनसे… pic.twitter.com/5IRmiaArLv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 1, 2024
विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश: भारी बारिश के कारण बुदमेरु वागु नदी उफान पर है, शहर के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है।
#WATCH विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश: भारी बारिश के कारण बुदमेरु वागु नदी उफान पर है, शहर के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है।
(वीडियो ड्रोन से ली गई है।) pic.twitter.com/MsHil7A0s3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 1, 2024
इंदौर
तेज़ अंधी के साथ बारिश हुई शुरू
दिन में निकली धूप के बाद फिर शुरू हुई बारिश
मूसलाधार बारिश से सड़कों की विजिबिलिटी हुई कम
शहर भर में छाया घना कोहरा
इंदौर को अभी भी 6 इंच बारिश की है जरूरत
वाड्रफनगर
शिक्षक की पिटाई से छात्र के कान का पर्दा फटा
9 वीं के छात्र के कान का पर्दा फटा
छात्र शर्ट की अस्तीन मोड़ कर पहुंचा था स्कूल
डाक्टरों ने की कान का पर्दा फटने की पुष्टि
वाड्रफनगर के पण्डरी हायर सेकंडरी स्कूल का मामला
जूडा के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस विधायक डॉ विक्रान्त भूरिया का MY अस्पताल की घटना पर बड़ा बयान...
महिला स्टाफ कहीं किसी अस्पताल में सुरक्षित नहीं...
सरकार सिर्फ हवा में दावे करती है,डॉ प्रोटेक्शन एक्ट लागू है सिर्फ दिखावे के लिए..
अस्पतालों में मारपीट,छेड़खानी की घटनाएं हकीकत है..
महिला डॉक्टर असुरक्षित हैं,ये घटनाएं पहले भी हुईं हैं,ऐसे हादसों की जिम्मेदार सरकार है..
सरकारी अस्पताल में महिला डॉक्टर्स की सुरक्षा को सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है - डॉ विक्रान्त भूरिया...
महू-
अनियंत्रित होकर यात्री बस पलटी
10 से अधिक यात्री घायल, 2 की हालत गंभीर
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
क्षमता से अधिक यात्री बस में थे सवार
किशनगंज थाना क्षेत्र की घटना
उज्जैन
पारिवारिक विवाद के चलते भाई ने भाई को पीटा
भाई की डंडे से की बेरहमी के साथ की पिटाई
वायरल वीडियो पर पुलिस ने लिया संज्ञान
पुलिस आोरपी युवक से कर रही पूछताछ
उज्जैन के प्रकाश नगर का मामला
पश्चिम बंगाल: नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार के कथित प्रयास पर हावड़ा सरकारी अस्पताल के अधीक्षक नारायण चट्टोपाध्याय ने कहा, "हावड़ा पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हमने पीड़िता का सीटी स्कैन करने वाले निजी भागीदार से स्पष्टीकरण मांगा है। हम इसे उच्च प्राधिकारी को भेजेंगे और उसके अनुसार कार्रवाई करेंगे। जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, वह निजी-सार्वजनिक भागीदार का कर्मचारी था...हम पीड़िता और उसके परिवार के सदस्यों को सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं। सीटी स्कैन रूम में मरम्मत का काम चल रहा था लेकिन शाम को अचानक उसने इसे शुरू कर दिया। हमें इसकी जानकारी नहीं थी..."
महू-
अनियंत्रित होकर यात्री बस पलटी
10 से अधिक यात्री घायल, 2 की हालत गंभीर
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
क्षमता से अधिक यात्री बस में थे सवार
किशनगंज थाना क्षेत्र की घटना
जींद: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "...मैं आज आपको बताना चाहता हूं कि इनका(कांग्रेस पार्टी) तो खाता खुलना भी मुश्किल हो जाएगा जिस प्रकार की स्थिति हरियाणा में कांग्रेस के लिए बन रही है... भूपेंद्र सिंह हुड्डा हिसाब मानते फिर रहे हैं उन्हें लेकर एक बात याद आती है कि... जिनके खुद के खाते खराब हैं वो हमारा हिसाब लिए फिरते हैं। ये लोग लोगों को सुविधाएं देने नहीं बल्कि हरियाणा में भ्रष्टाचार करने आते हैं। ये लोगों को गुमराह करके वोट बटोरने की कोशिश करते हैं। कांग्रेस हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में जनता को गुमराह करके अपनी सरकार बनाने में कामयाब रही और जनता से किए गए वादों को पूरा नहीं किया। कांग्रेस पार्टी के पास न नीति है, न नीयत और न नेतृत्व...कांग्रेस को 5 अक्टूबर को जनता से जवाब मिलेगा...हरियाणा में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी..."
#WATCH जींद: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "...मैं आज आपको बताना चाहता हूं कि इनका(कांग्रेस पार्टी) तो खाता खुलना भी मुश्किल हो जाएगा जिस प्रकार की स्थिति हरियाणा में कांग्रेस के लिए बन रही है... भूपेंद्र सिंह हुड्डा हिसाब मानते फिर रहे हैं उन्हें लेकर एक बात याद… https://t.co/oqvkhzslpd pic.twitter.com/ONAEfm1egT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 1, 2024
उज्जैन
पारिवारिक विवाद के चलते भाई ने भाई को पीटा
भाई की डंडे से की बेरहमी के साथ की पिटाई
वायरल वीडियो पर पुलिस ने लिया संज्ञान
पुलिस आोरपी युवक से कर रही पूछताछ
उज्जैन के प्रकाश नगर का मामला
दीपक बैज के बयान डिप्टी CM अरूण साव ने कहा
क्या गेड़ी का आविष्कार कांग्रेस ने किया है?
क्या तीजा पोरा की शुरुवात कांग्रेस ने की है?
तीज-त्योहार पर कांग्रेस अपना नाम चढ़ाने की कोशिश ना करें
कांग्रेस की संस्कृति और सभ्यता हमेशा समृद्ध रही है
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की।
#WATCH केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की।
(वीडियो: ज्योतिरादित्य सिंधिया का कार्यालय) pic.twitter.com/f7PWbGd1lj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 1, 2024
रायपुर
राजधानी रायपुर में इंसानियत शर्मसार,
हवस बुझाने गौ माता को बनाया निशाना,
युवक ने गौ माता से किया दुष्कर्म,
दुष्कर्म की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद,
आक्रोशित हिंदू संगठनों ने थाने का किया घेराव,
भाठागांव बस्ती में युवक ने घिनौनी वारदात को दिया अंजाम,
पूरा मामला रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का,
महाराष्ट्र भाजपा नेता प्रसाद लाड ने कहा, "हम छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रति अपने प्यार और सम्मान को व्यक्त कर रहे हैं... हम महा विकास अघाड़ी द्वारा इस पर विरोध करने और एक नैरेटिव स्थापित करने के तरीके का विरोध कर रहे हैं... अगर विपक्ष चुनावों को लेकर इससे लाभ उठाना चाहता है, तो यह अलग मामला है।"
#WATCH महाराष्ट्र भाजपा नेता प्रसाद लाड ने कहा, "हम छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रति अपने प्यार और सम्मान को व्यक्त कर रहे हैं... हम महा विकास अघाड़ी द्वारा इस पर विरोध करने और एक नैरेटिव स्थापित करने के तरीके का विरोध कर रहे हैं... अगर विपक्ष चुनावों को लेकर इससे लाभ उठाना चाहता… https://t.co/kHQz1PA0Cb pic.twitter.com/Kb3U1x7HfN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 1, 2024
धमतरी-
परसागुड़ा कमार पारा में तेंदुए की धमक
घर के शौचालय में घुसा खूंखार तेंदुआ
ग्रामीणों ने तेंदुए को शौचालय में किया बंद
वन विभाग मौके पर, रेस्क्यू की तैयारी में जुटा
वन परिक्षेत्र सिंगपुर की घटना
रायपुर ब्रेकिंग..
भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर युवा मोर्चा की प्रेस वार्ता...
छत्तीसगढ़ BJYM को 7 लाख बनाने का दिया गया टास्क ,
BJYM के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने कहा कि युवा मोर्चा के हर एक पदाधिकारी को दी जएगी जिम्मेदारी,
हर कार्यकर्ता को पांच - पांच बूथों का सौंपा गया प्रभार,
एक मंडल में 1500 युवाओं को जोड़ने का प्रयास करेंगे ,
28 अगस्त को दिल्ली में हुई थी युवा मोर्चा की बैठक,
अलग-अलग क्षेत्र के युवाओं को सदस्यता अभियान में जोड़ने का रहेगा प्रयास,
15 दिन के प्रवास पर निकलेंगे युवा मोर्चा के सभी पदाधिकारी,
युवा मोर्चा 2 लाख युवतियों को भी जोड़ेगी ,
मुरैना अपडेट-
थाना परिसर में सुसाइड का मामला
TI समेत 4 लोगों को किया सस्पेंड
SP समीर सौरव ने की निलंबन की कार्रवाई
विभागीय जांच के दिए आदेश
जांजगीर अपडेट
सामुहिक आत्महत्या का मामला
मौके पर पहुंचे FSL की टीम
SP विवेक शुक्ला और ASP राजेन्द्र जायसवाल भी मौजूद
कांग्रेस नेता समेत 4 लोगों ने खाया था जहर
जम्मू, जम्मू-कश्मीर: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और जम्मू-कश्मीर प्रभारी तरुण चुघ ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने के लिए भाजपा उम्मीदवारों के साथ बैठक की।
#WATCH जम्मू, जम्मू-कश्मीर: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और जम्मू-कश्मीर प्रभारी तरुण चुघ ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने के लिए भाजपा उम्मीदवारों के साथ बैठक की। pic.twitter.com/36HKZUHReV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 1, 2024
शिमला: हिमाचल प्रदेश की वित्तीय स्थिति पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "हम केवल केंद्र से अपने अधिकार मांग रहे हैं। जब सुधार किए जाते हैं तो इस तरह के फैसलों से थोड़े समय के लिए रुकावट आती है इसका अर्थ ये नहीं है कि प्रदेश में आर्थिक संकट है। हम व्यवस्थित ढ़ंग से वित्तीय व्यवस्था को ठीक कर रहे हैं... हम वित्तीय अनुशासन में रहकर आगे बढ़ना चाहते हैं... सैलरी रोकने से हमारा मतलब जागरुक करने से है... जो बिजली का बिल भर सकता है उसे बिजली बिल मुफ्त क्यों दिया जाए? जो पानी का बिल भर सकता है उसे क्यों मुफ्त पानी दिया जाए... भाजपा सरकार ने जून 2022 में सभी का पानी का बिल माफ कर दिया लेकिन आप फाइव स्टार होटलों को मुफ्त पानी और सब्सिडी में बिजली दे रहे हैं जो उचित नहीं है..."
#WATCH शिमला: हिमाचल प्रदेश की वित्तीय स्थिति पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "हम केवल केंद्र से अपने अधिकार मांग रहे हैं। जब सुधार किए जाते हैं तो इस तरह के फैसलों से थोड़े समय के लिए रुकावट आती है इसका अर्थ ये नहीं है कि प्रदेश में आर्थिक संकट है।… pic.twitter.com/ZmYCiMhGFJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 1, 2024
मथुरा-
BJP MLA राजेश चौधरी को मिली जान से मारने की धमकी
अज्ञात लोगों ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी
राजेश चौधरी ने बसपा अध्यक्ष को बताया था भ्रष्टाचारी
राजेश चौधरी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ की शिकायत
3 अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज
पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी
सागर- युवक की अंधे कत्ल का हुआ खुलासा
2 प्रेमियों के साथ मिलकर पत्नी ने की थी हत्या
पति की खाने में मिला दी थी नींद की गोली
पति के सोते ही गला दबाकर कर दी थी हत्या
हत्या के बाद लाश में आग लगाकर फेंक दी थी
9 महीने पहले वारदात को दिया था अंजाम
पत्नी समेत 2 आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
सानोधा थाना पुलिस की कार्रवाई
नागपुर: छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा ढहने के मामले पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा दुर्घटनाग्रस्त हुई जो कि बहुत दुखद बात है। यह हमारे लिए बहुत संवेदनशील मुद्दा है... ये हमारे लिए राजनीति का मुद्दा नहीं हो सकता है क्योंकि यह हमारे लिए अस्मिता और श्रद्धा का विषय है लेकिन विपक्ष इस पर राजनीति करना इस घटना से भी ज्यादा दुखद है... इनके(विपक्ष) के पास कोई मुद्दा नहीं है। उन्हें उनकी हार नजर आ रही है... आने वाले चुनाव में महाराष्ट्र की जनता उन्हें सबक सिखाएगी।"
#WATCH नागपुर: छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा ढहने के मामले पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा दुर्घटनाग्रस्त हुई जो कि बहुत दुखद बात है। यह हमारे लिए बहुत संवेदनशील मुद्दा है... ये हमारे लिए राजनीति का मुद्दा नहीं हो सकता है… pic.twitter.com/vWdKAdaSUV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 1, 2024
विदिशा-
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह पहुंचे विदिशा
रेलवे स्टेशन पर कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
मंत्री बनने के बाद पहली बार विदिशा दौरे पर
जिले के गंजबासौदा में रोड शो में होंगे शामिल
कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे शिवराज सिंह
शाम को विदिशा में लखपति दीदी सम्मेलन में होंगे शामिल
दीपक बैज की प्रेस कांफ्रेंस
कानून व्यवस्था आज प्रदेश में बड़ा मुद्दा बन गया है
प्रदेश की वर्तमान सरकार अपराध को रोकने में नाकामयाब साबित हो रही है
राजधानी सुरक्षित नही है तो बस्तर सरगुजा के जंगल में रहने वाले कैसे सुरक्षित रहेंगे
पत्थलगांव-
बारिश से कच्ची दीवार भरभरा कर गिरी
मलबे में दबने से बुजुर्ग की मौके पर मौत
दीवार के पास घास काट रहा था बुजुर्ग
पत्थलगांव थाना पुलिस जांच में जुटी
गुजरात में बाढ़ और बारिश से लोग परेशान
वडोदरा में विश्वामित्र नदी से निकला मगरमच्छ
बाइक से मगरमच्छ को लेकर दो युवक वन विभाग के दफ्तर पहुंचे
मध्य प्रदेश: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा नेता चंपई सोरेन पर कहा, "वे(चंपई सोरेन) सचमुच में झारखंड के टाइगर हैं। वे आंदोलन की भट्टी में तपकर निकले ऐसे नेता हैं जिसने JMM को खड़ा किया... जनता में उनका आदर है। वे चिंतित हैं और झारखंड को बचाने के लिए भाजपा में आए हैं... जिस तरह से मुख्यमंत्री रहते हुए उन्हें अपमानित किया गया, उन्हें नियुक्ति पत्र तक नहीं बांटने दिए गए वो निंदनीय है। JMM अब केवल पति-पत्नि की पार्टी बनकर रह गई है... गठबंधन की सरकार जाना अब तय है। भाजपा अब सरकार बनाएगी..."
#WATCH मध्य प्रदेश: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा नेता चंपई सोरेन पर कहा, "वे(चंपई सोरेन) सचमुच में झारखंड के टाइगर हैं। वे आंदोलन की भट्टी में तपकर निकले ऐसे नेता हैं जिसने JMM को खड़ा किया... जनता में उनका आदर है। वे चिंतित हैं और झारखंड को बचाने के लिए भाजपा में… pic.twitter.com/03zi1zTRX3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 1, 2024
पटना, बिहार: JD(U) के नए राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, "उन्होंने निजी और व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और पार्टी के साथ हैं। जहां तक हमारी नियुक्ति का सवाल है तो पार्टी ने पूर्व में भी जो जिम्मेदारी दी है उसको ईमानदारी के साथ मैंने किया है। मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभारी हूं। निःसंदेह जो पार्टी की अपेक्षाएं हैं उस कसौटी पर मैं खड़ा उतरने की कोशिश करूंगा।"
#WATCH पटना, बिहार: JD(U) के नए राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, "उन्होंने निजी और व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और पार्टी के साथ हैं। जहां तक हमारी नियुक्ति का सवाल है तो पार्टी ने पूर्व में भी जो जिम्मेदारी दी है उसको ईमानदारी के साथ… https://t.co/tIDXTWd3nS pic.twitter.com/5rbABsNMt6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 1, 2024
मनेंद्रगढ़-
सांप के काटने से नाबालिग की मौत
रात में सोने के दौरान काटा सांप
इलाज के दौरान बच्चे की हुई मौत
भरतपुर के हॉस्पिटलपारा की घटना
भोपाल
अमानक दवाईयों के मुद्दे पर विपक्ष के निशाने पर सरकार
कांग्रेस विधायक और सर्जन डॉ विक्रांत भूरिया का बयान...
सरकार को बताना चाहिए कि कितने लोगों की जान इन दवाइयां की वजह से गई...
जितने लोगों की जान गई उन्हें मुआवजा दिया जाए...
छोटे स्तर पर कार्रवाई न हो जो मंत्रियों के बराबर मगरमच्छ बैठे हैं, उनके खिलाफ भी एक्शन लिया जाए...
जिन लोगों ने दवाइयां सप्लाई की उन पर क्या कार्रवाई होगी...
सरकार पैसों के लिए अंधी हो चुकी है...
लोगों की जान की कोई कीमत नहीं बची है...
शासकीय डॉक्टर एसोसिएशन ने सरकार को पत्र लिखा है...
मैं एक सर्जन हूं और जानता हूं कि, लाइफ सेविंग ड्रग्स 10-15 सेकंड में अपना असर ना दिखाएं तो जान चली जाती है...
बिलासपुर- पूर्व स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव का बयान
टीकाकरण से 2 बच्चों की मौत मामले में बोले
एक साथ कई बच्चों का बीमार होना सामान्य परिस्थिति नहीं
कोटा क्षेत्र में शिशुरोग विशेषज्ञ का ना होना भी है गलत
संदिग्ध दवा के बैच के उपयोग पर भी रोक लगनी चाहिए
आनन फानन में बच्चों के अंतेष्टि पर भी उठाया सवाल
पहले होना था पोस्टमार्टम: TS सिंहदेव
मामले में होनी चाहिए विस्तृत जांच
बिलासपुर- पूर्व स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव का बयान
टीकाकरण से 2 बच्चों की मौत मामले में बोले
एक साथ कई बच्चों का बीमार होना सामान्य परिस्थिति नहीं
कोटा क्षेत्र में शिशुरोग विशेषज्ञ का ना होना भी है गलत
संदिग्ध दवा के बैच के उपयोग पर भी रोक लगनी चाहिए
आनन फानन में बच्चों के अंतेष्टि पर भी उठाया सवाल
पहले होना था पोस्टमार्टम: TS सिंहदेव
मामले में होनी चाहिए विस्तृत जांच
मनेंद्रगढ़ः सांप के काटने से नाबालिग की मौत
रात में सोने के दौरान काटा सांप
इलाज के दौरान बच्चे की हुई मौत
भरतपुर के हॉस्पिटलपारा की घटना
रायबरेली: प्रार्थना सभा की आड़ में चल रहा धर्म परिवर्तन
हिन्दू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने किया हंगामा
मकान के अंदर सैकड़ों लोग मिले मौजूद
पुलिस ने कई लोगों को लिया हिरासत में
भदोखर थाना क्षेत्र के मुंशीगंज बायपास की घटना
जबलपुरः निजी अस्पताल में मरीज का हाई वोल्टेज ड्रामें का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया में वीडियो हो रहा वायरल,बीते शुक्रवार का बताया जा रहा वीडियो
अस्पताल की खिड़की से निकल कर मरीज कूदने की कर रहा था कोशिश
अस्पताल के स्टाफ ने कड़ी मशक्कत के बाद बचाई मरीज की जान
कटनी में हुए एक सड़क हादसे के बाद पिछले 10 दिनों से निजी अस्पताल में भर्ती था युवक
जबलपुर के दमोहनाका चौक पर स्तिथ निजी अस्पताल का मामला
वाड्रफनगरः वाड्रफनगर में चोरों के हौसले बुलंद
दुकान का ताला तोड़ कर 2 लाख की चोरी
पुलिस जांच में जुटी
जबलपुरः हैदराबाद जाने वाली इंडिगो फ्लाइट हुई इमरजेंसी लैंडिंग,
नागपुर एयरपोर्ट में हुई इमरजेंसी लैंडिंग
सुबह 9 बजकर 55 मिनिट पर डुमना एयरपोर्ट से भरी थी उड़ान
फिलहाल इमरजेंसी लैंडिंग का कारण अज्ञात
भोपालः एमपी में युवा पीढ़ी को पढ़ाया जाएगा धर्म-संस्कृति का पाठ...
मोहन सरकार के पर्यटन, धर्मस्व मंत्री धर्मेंद्र लोधी का बयान...
भारतीय संस्कृति, भगवान राम, कृष्ण और शिव के बारे में युवा पीढ़ी को बताएंगे...
रामायण या रामचरितमानस के जरिए बताएंगे भगवान राम के गुणधर्म और नैतिक मूल्य...
सारे विषय पाठ्यक्रम के माध्यम से युवा पीढ़ी तक ले जाने की सरकार की मंशा...
युवा पीढ़ी को दिव्य और भव्य बनाने की मंशा से काम कर रही सरकार...
भारत विश्व गुरु बनने की ओर बढ़ रहा है - धर्मेद्र लोधी...
मोदी जी के नेतृत्व में 2047 तक आगे ले जाने का हमारा संकल्प...
जबलपुरः निजी अस्पताल में मरीज का हाई वोल्टेज ड्रामें का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया में वीडियो हो रहा वायरल,बीते शुक्रवार का बताया जा रहा वीडियो
अस्पताल की खिड़की से निकल कर मरीज कूदने की कर रहा था कोशिश
अस्पताल के स्टाफ ने कड़ी मशक्कत के बाद बचाई मरीज की जान
कटनी में हुए एक सड़क हादसे के बाद पिछले 10 दिनों से निजी अस्पताल में भर्ती था युवक
जबलपुर के दमोहनाका चौक पर स्तिथ निजी अस्पताल का मामला
मुरैनाः थाना परिसर में हत्या के आरोपी ने फांसी लगाकर की सुसाइड
सिविल लाइन थाने के लॉकअप के अंदर गमछें से लगाई फांसी
आरोपी ने फांसी लगाकर की सुसाइड
आरोपी ने की थी दोस्त के जीजा की हत्या
दोस्त के साथ मिलकर 3 दिसंबर को दिया था वारदात को अंजाम
पुलिस ने आरोपी बालमुकुंद जाटव शनिवार को किया था गिरफ्तार
मजिस्ट्रेट के साथ एसडीएम और तहसीलदार मामले की कर रहे जांच
जशपुरः युवती से छेड़छाड़ मामले में आरोपी गिरफ्तार
आरोपी विद्याधर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
2 साल पहले दुष्कर्म मामले में जेल में बंद था
इसी नाबालिग से दुष्कर्म मामले में गया था जेल
जमानत पर जेल से बाहर आया था आरोपी विद्याधर
माता-पिता के गैर मौजूदगी में घर में घुसा था
खेत में काम करने गए थे युवती के माता-पिता
आस्ता थाना क्षेत्र का मामला
जबलपुरः जैन समाज के बच्चों से भरी दो बसों में पथराव
असमाजिक तत्वों ने किया पथराव
चालक के विरोध करने पर तान दी पिस्टल
पथराव में ड्राइवर और कुछ बच्चों को आईं चोटें
शैक्षिक भ्रमण पर कुंडलपुर जा रही थी बसें
हनुमानताल थाना क्षेत्र के जैन मंदिर के पास की घटना
एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हनुमान ताल स्थित प्राचीन जैन मंदिर पहुंची थी बसें
जशपुर: फुटबॉल खेलते खेलते नीचे गिरा युवक
गिरने से युवक की हुई मौत
तपकरा थाना क्षेत्र का सुंडरु गांव का मामला
जबलपुरः सिहोरा तहसील को जिला बनाने की मांग को लेकर बैठक आज
सिहोरा जिला आंदोलन समिति की बैठक में बनेगी आंदोलन की रणनीति
बीते 20 साल से जिला बनने का इंतजार कर रहे सिहोरा तहसील के लोग
पटनाः केसी त्यागी ने JDU के प्रवक्ता पद से दिया इस्तीफा
केसी त्यागी ने निजी कारणों का हवाला देकर इस्तीफा दिया
राजीव रंजन प्रसाद नए राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाए गए
नीतीश कुमार ने राजीव रंजन को नियुक्त किया
इंदौरः कैफे संचालक पर चली गोली
घटना का लाइव सीसीटीवी फुटेज आया सामने
कैफे संचालक ने गार्ड को रखा था नौकरी पर
गार्ड कैफे मालिक को दिखा रहा था बंदूक
बंदूक दिखाते वक्त अचानक चली गोली
कैफे संचालक राहुल डोंगरे के हाथ पर लगी गोली
सुरक्षा गार्ड जीतू को पुलिस ने लिया हिरासत में
लाइसेंसी 12 बोर की बंदूक की बरामद
घायल कैफे संचालक को निजी अस्पताल में कराया भर्ती
मामले की जांच में जुटी एमआईजी थाना पुलिस
कांकेरः नशेड़ियों को मोहल्लेवासियों ने पहनाया जूतों की माला
नगर के एक मोहल्ले में गांजा लेने पहुंचे थे
परेशान मोहल्लेवासियों ने पहनाया जूतों की माला
वीडियो बना कर किया वायरल
शिकायत के बाद भी पुलिस नहीं कर रही थी कार्रवाई
नशेड़ियों में नाबालिग भी है शामिल
हटाः अनियंत्रित होकर पलटी कार
कार सवार युवक घायल
दमोह जिला अस्पताल रेफर
हिंडोरिया-कुंडलपुर मार्ग पर हुआ हादसा
कोल्हापुर (महाराष्ट्र)। हिट एंड रन का मामला सामने आया
तेज रफ्तार कार ने पैदल चल रहे युवक को मारी टक्कर
कई फीट हवा में उछला, नाइट ड्यूटी पर जा रहा था युवक
युवक का अस्पताल में इलाज जारी
CCTV में रिकॉर्ड हुई घटना
आरोपी ड्राइवर की तलाश की जा रही
पल्लकड़ (केरल) : RSS का तीन समन्वय बैठक का दूसरा दिन
पहले दिन चार सत्रों में चर्चा हुई
बैठक में पश्चिम बंगाल के बिगड़े हालातों पर हुई चर्चा
हिंदुओं पर हमला, डॉक्टर से रेप समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा
वायनाड त्रासदी पर विस्तृत रिपोर्ट पेश की
स्वयंसेवकों के किए गए सेवा और राहत कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट पेश की
पंजाब को लेकर भी की गई बातचीत
नक्सली इलाकों में किए गए विकास कार्यों पर भी हुई चर्चा
नक्सली हिंसा में आई कमी और केंद्र सरकार के कामों पर चर्चा हुई
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीएल संतोष सत्र के दौरान मौजूद रहे
सक्ती- नपं अध्यक्ष सोनसाय देवांगन ने की FIR की मांग
CMO विष्णुप्रसाद गहरवार और बाबू श्याम साहू पर FIR की मांग
धोखाधड़ी और शासकीय फाइल में हेरा फेरी करने का आरोप
दोनों पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने का लगाया आरोप
छुट्टी के दिन शासकीय फाइल को घर ले जाते CCTV आई सामने
नगर पंचायत जैजैपुर का मामला
न्यूयार्कः अमेरिका के पोर्टलैंड में विमान क्रैश
हादसे में तीन लोगों की मौत
विमान नीचे आते समय पोल और पावर लाइन से टकराया
जमीन पर गिरने से कई टुकड़ों में बिखरा, 3 घरों में लगी आग
विमान में 2 लोग ही थे सवार
वाड्रफनगरः वाड्रफनगर में लगातार जारी है पेड़ों की कटाई
खुलेआम पेड़ों को काटकर की जा रही तस्करी
इमारती लकड़ी की तस्करी करते 1 पिकअप वाहन जब्त
आरोपी वाहन छोड़कर मौके से फरार
वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र की घटना
राजिमः सांप के काटने से 12वीं कक्षा के छात्रा की मौत
कन्या हाई स्कूल फिंगेश्वर की थी छात्रा
इलाज के दौरान महासमुंद अस्पताल में हुई मौत
फिंगेश्वर के चैतरा गांव की घटना
बिलासपुरः श्मशान घाट पर चिता के पास से 3 लोग गिरफ्तार
महिला समेत 3 लोग गिरफ्तार
तांत्रिक क्रिया करते स्थानियों ने पकड़ा
पकड़ी गई महिला जैतल उज्जैन की निवासी
स्थानीय लोगों ने तीनों को पकड़कर पुलिस को सौंपा
सिरगिट्टी मुक्तिधाम का है मामला
पुलिस संदिग्धों से कर रही पूछताछ
जांजगीरः कांग्रेस नेता ने परिवार समेत जहर खाया
इलाज के दौरान कांग्रेस नेता, पत्नी और छोटे बेटे की भी हुई मौत
कल बड़े बेटे की हुई थी मौत
कर्ज की वजह से चारों ने जहर का किया था सेवन
बिलासपुर के निजी अस्पताल में चल रहा था इलाज
बोंगापार का मामला
इंदौरः इंदौर में 1500 घरों पर चलेगा प्रशासन का बुलडोज़र
कान्ह नदी और सरस्वती नदी के किनारे बसे घरों को हटायेगा प्रशासन
सिंहस्थ प्रोजेक्ट के तहत होगी बड़ी कार्रवाई
नदी किनारे बसे घरों को प्राथमिकता से हटाएगा प्रशासन
घरों में रह रहे लोगों को नोटिस किया गया है जारी
बारिश के बाद इन रहवासियों को किया जाएगा स्थानांतरित
स्थानांतरण के बाद होगी कार्रवाई
कलेक्टर आशीष सिंह ने की है मामले की पुष्टि
अमेरिका के मिसीसिपी में सड़क हादसा
बस पलटने से 7 लोगों की मौत, 37 घायल
घायल को विक्सबर्ग और जैक्सन के अस्पतालों में भर्ती
बस का टायर फटने की वजह से हुआ हादसा
बोविना के पास हाईवे से फिसलकर पलटी बस
भोपालः आज से शुरू होगा बीजेपी का सदस्यता अभियान
प्रदेश भर में बीजेपी ने तय किया डेढ़ करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य...
15 हजार हारे हुए बूथ पर पार्टी का ज्यादा फोकस...
हर बूथ पर 200 से ज्यादा सदस्य बनाने का लक्ष्य...
पार्टी पदाधिकारी मिस्ड कॉल से भी बनाएंगे सदस्य...
प्रदेश नेतृत्व ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को दी जिम्मेदारी...
सागरः पुरानी रंजिश के चलते युवक की हत्या
धारदार हथियारों से शरीर पर किए कई वार
परिजनों ने जिला अस्पताल के बाहर शव रखकर किया हंगामा
आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग की
मृतक युवक पर दर्ज हैं कई गंभीर अपराध
तिली क्षेत्र के घटिया मोहल्ला की घटना