Today News and LIVE Update 29 November : सुप्रीम कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट को आदेश दिया कि जब तक संभल मस्जिद की शाही ईदगाह कमेटी हाईकोर्ट नहीं जाती, तब तक मामले को आगे न बढ़ाया जाए। अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने बताया, “सुप्रीम कोर्ट ने सबसे पहले चिंता जताई की वहां पर शांति और सद्भाव बरकरार रहे। सुप्रीम कोर्ट ने मस्जिद कमेटी से कहा कि आप इस ऑर्डर को हाई कोर्ट में चुनौती दे सकते हैं। सुप्रीम ने ये भी कहा है कि 3 दिन के अंदर अगर आप हाई कोर्ट में याचिका दाखिल करते हैं तो मामला हाई कोर्ट में लिस्ट किया जाए और हाई कोर्ट के अगले निर्देश का इंतजार किया जाए। तब तक के लिए ट्रायल कोर्ट की कार्रवाई रुकी रहेगी।”
संभल विवाद मामले पर हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व करने वाले विष्णु शंकर जैन ने कहा, “सुप्रीम कोर्ट ने मस्जिद समिति से हाईकोर्ट जाने को कहा है। कोर्ट ने यह भी कहा कि जब तक वे हाईकोर्ट नहीं जाते और मामला सूचीबद्ध नहीं हो जाता, तब तक ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक रहेगी…”
#WATCH दिल्ली: अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने बताया, “सुप्रीम कोर्ट ने सबसे पहले चिंता जताई की वहां पर शांति और सद्भाव बरकरार रहे। सुप्रीम कोर्ट ने मस्जिद कमेटी से कहा कि आप इस ऑर्डर को हाई कोर्ट में चुनौती दे सकते हैं। सुप्रीम ने ये भी कहा है कि 3 दिन के अंदर अगर आप हाई कोर्ट में… https://t.co/hwzDG0H0aF pic.twitter.com/rG0QmStoDx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 29, 2024
राज्यसभा की कार्यवाही 2 दिसंबर तक के लिए स्थगित: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान खूब हंगामा देखने को मिल रहा है। आज सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष हंगामा करने लगा, जिसके बाद राज्यसभा की कार्रवाई 2 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई है। राज्यसभा में विपक्षी सांसदों की लगातार नारेबाजी के बीच सदन के अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने कहा, “…इसकी सराहना नहीं की जा सकती। हम बहुत खराब मिसाल कायम कर रहे हैं। हमारे काम जनता-केंद्रित नहीं हैं। हम अप्रासंगिकता की ओर बढ़ रहे हैं।
#WATCH राज्यसभा में विपक्षी सांसदों की लगातार नारेबाजी के बीच सदन के अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने कहा, “…इसकी सराहना नहीं की जा सकती। हम बहुत खराब मिसाल कायम कर रहे हैं। हमारे काम जनता-केंद्रित नहीं हैं। हम अप्रासंगिकता की ओर बढ़ रहे हैं…”
सदन की कार्यवाही सोमवार, 2 दिसंबर को सुबह… pic.twitter.com/GN21YtoNfT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 29, 2024
पीएम मोदी को ओडिशा दौरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 29 नवंबर को भुवनेश्वर में पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए ओडिशा के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस बाबत ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी आज की रात को भुवनेश्वर पहुंचेंगे और एक दिसंबर की दोपहर तक ओडिशा में ही रहेंगे।
दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज: दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र इस बार हंगामेदार होने वाला है। इसकी शुरुआत शुक्रवार 29 नवंबर से होगी। दिल्ली बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को विधानसभा सत्र में घेरने की तैयारी कर ली है। सत्र के पहले दिन बीजेपी के तमाम विधायक CAG की रिपोर्ट पर चर्चा करने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी पर हावी होते नजर आएंगे।
सत्ता बंटवारे को लेकर महायुति नेताओं की अमित शाह से बातचीत: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उनके उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार ने राज्य में सत्ता-साझाकरण समझौते पर बातचीत के लिए गुरुवार रात यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की, जहां भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने विधानसभा चुनावों में भारी जीत हासिल की। पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस, जिनके नेतृत्व में भाजपा ने 288 सदस्यीय राज्य विधानसभा में लगातार तीसरी बार 100 सीटों का आंकड़ा पार किया, को महाराष्ट्र में शीर्ष कार्यकारी पद के लिए सबसे आगे माना जा रहा है।