Today News and LIVE Update 10 August 2024

Today News and LIVE Update 10 August 2024 : पीएम मोदी की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक, कहा- ‘केंद्र सरकार केरल सरकार के साथ खड़ी है…’

Today News and LIVE Update 10 August 2024 : पीएम मोदी की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक, कहा 'सुनिश्चित करेंगे कि पैसे की कमी के कारण कोई भी काम बाधित न हो...'

Edited By :   Modified Date:  August 10, 2024 / 10:48 PM IST, Published Date : August 10, 2024/8:38 am IST

Today News and LIVE Update 10 August 2024: केरल।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वायनाड में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र के संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, सीएम पिनाराई विजयन और केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी भी मौजूद रहे।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “जिस दिन घटना हुई, उसी दिन सुबह मैंने सीएम पिनाराई विजयन से बात की थी और उन्हें आश्वासन दिया था कि हम सहायता प्रदान करेंगे और जल्द से जल्द घटनास्थल पर पहुंचने का प्रयास करेंगे। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना, पुलिस, डॉक्टर, सभी ने पीड़ितों की जल्द से जल्द मदद करने की कोशिश की। मैं मृतकों के परिवारों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि वे अकेले नहीं हैं। हम सभी उनके साथ खड़े हैं…केंद्र सरकार केरल सरकार के साथ खड़ी है और हम सुनिश्चित करेंगे कि पैसे की कमी के कारण कोई भी काम बाधित न हो…”

नई ​दिल्ली: PM Modi Latest News पीएम मोदी आज भूस्खलन प्रभावित वायनाड का दौरा करेंगे। यहां पीएम मोदी 30 जुलाई को आए भूस्खलन की समीक्षा करेंगे। वे राहत शिविरों में जाकर प्रभावित लोगों से मुलाकात करने के साथ ही अस्पतालों में घायलों और पीड़ितों के परिवार से भी मुलाकात करेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार, पीएम मोदी आज सुबह 11 बजे कन्नौर पहुंचेंगे यहां वे वायनाड में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के लिए निकलेंगे। इसके बाद, दोपहर 12:15 बजे वह भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे, जहां उन्हें बचाव दल के चलाये जा रहे अभियान की जानकारी दी जाएगी।