Home » Breaking-news » Today Live News & Updates 28th Feb 2024: Major accident at Kalajharia railway station, train crushed many passengers
Today Live News & Updates 28th Feb 2024: झारखंड | जामताड़ा के कालाझरिया रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन ने यात्रियों को कुचल दिया। कुछ मौतों की सूचना मिली है। मौतों की सही संख्या की पुष्टि बाद में की जाएगी। मेडिकल टीमें और एम्बुलेंस मौके पर पहुंचीं: उपायुक्त, जामताड़ा अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
झारखंड | जामताड़ा के कालाझरिया रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन ने यात्रियों को कुचल दिया। कुछ मौतों की सूचना मिली है। मौतों की सही संख्या की पुष्टि बाद में की जाएगी। मेडिकल टीमें और एम्बुलेंस मौके पर पहुंचीं: उपायुक्त, जामताड़ा
अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 28, 2024
यवतमाल (महाराष्ट्र): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हम देश को बनाने के लिए, देशवासियों का जीवन बदलने के लिए एक मिशन लेकर निकले हैं इसलिए बीते 10 वर्षों में हमने जो भी कुछ किया वो आने वाले 25 वर्ष की नींव है। मैंने भारत के कोने-कोने को विकसित बनाने का संकल्प लिया है..”
#WATCH यवतमाल (महाराष्ट्र): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हम देश को बनाने के लिए, देशवासियों का जीवन बदलने के लिए एक मिशन लेकर निकले हैं इसलिए बीते 10 वर्षों में हमने जो भी कुछ किया वो आने वाले 25 वर्ष की नींव है। मैंने भारत के कोने-कोने को विकसित बनाने का संकल्प लिया है.." pic.twitter.com/YjL1QIEj1g
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 28, 2024
दिल्ली: Today Live News & Updates 28th Feb 2024: चुनाव आयोग के साथ भाजपा प्रतिनिधिमंडल की बैठक पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “भाजपा हमेशा चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और मतदाताओं की बढ़ती भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास करती है। आज भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने कुछ अनुरोधों के साथ चुनाव आयोग से मुलाकात की – जिनमें से मुख्य है कि हमारे शहरी मतदाताओं के लिए मतदान की प्रक्रिया को आसान बनाना। ऊंचे अपार्टमेंट परिसरों में रहने वालों के लिए उनके भवन में एक मतदान केंद्र स्थापित करे ताकि ज्यादा लोग मतदान कर सके। हमारा दूसरा अनुरोध है कि बूथों पर होने वाली वीडियो रिकॉर्डिंग का प्रतिशत 50% से बढ़ाकर 100% किया जाए।”
Today Live News & Updates 28th Feb 2024: हिमाचल प्रदेश राजनीतिक संकट | क्रॉस वोटिंग पर कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश कहते हैं, ”जवाबदेही जरूर तय होगी. हरियाणा में जवाबदेही तय हुई…इस रिपोर्ट के दो भाग हैं- पहला, यहां क्रॉस वोटिंग क्यों हुई और दूसरा. ऐसा कैसे होने दिया गया। दूसरा, सरकार बचाने और जनादेश बरकरार रखने के लिए क्या कदम उठाए जाने चाहिए? जब रिपोर्ट आएगी तो चर्चा होगी और निर्णय लिया जाएगा। तब तक सभी रिपोर्ट और अटकलें निराधार हैं।”
#WATCH | Himachal Pradesh political crisis | On cross-voting, Congress General Secretary in-charge Communications Jairam Ramesh says, “Accountability will definitely be fixed. Accountability was fixed in Haryana…There are two parts of this report – first, why did the… pic.twitter.com/6220YlZL8Z
— ANI (@ANI) February 28, 2024
आज छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का 17 वां दिन है। आज सदन की कार्यवाही में आज जंगल सफारी में वन्यजीवों की मौत का मुद्दा उठाया जाएगा।
Today Live News & Updates 28th Feb 2024: महाराष्ट्र : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 28 फरवरी को महाराष्ट्र के यवतमाल से पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त जारी करेंगे। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त के अंतर्गत 21 हजार करोड़ से अधिक की धनराशि से लगभग 9 करोड़ किसान परिवारों को लाभ मिलेगा।
दिल्ली:
भाजपा के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू ,
बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों के नामों पर हो रहा मंथन ,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ,राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में हो रही बैठक ,
बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय , प्रदेश के सह प्रभारी नितिन नबीन , उप मुख्यमंत्री अरुण साव , विजय शर्मा , प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव भी मौजूद ,
बैठक के बाद पहली सूची हो सकती है जारी ,
रायपुर:
इंडिगो की रायपुर भोपाल फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई रायपुर एयरपोर्ट पर
टेकऑफ करने के बाद वापस आई फ्लाइट
एयरलाइन ने टेक्निकल रीजन बताया, फ्लाइट हुई कैंसल
अल्टरनेट अरेजमेंट किया जा रहा है पैसेंजर केलिए
जगदलपुर:
बस्तर जिले के बकावंड जनपद पंचायत में बड़ा उलटफेर
कांग्रेस के जनपद पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव 19-5 से हुआ पास
कांग्रेस के 7 जनपद सदस्यों ने भाजपा का दिया साथ
अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 19 वोट खिलाफ में 5, 1 वोट हुआ निरस्त
कांग्रेस के गढ़ में भाजपा ने की सेंधमारी
रायपुर :
भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक एक मार्च को दिल्ली में ,
प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक शिव रतन शर्मा दिल्ली रवाना ,
सह संयोजक सौरभ सिंह , भूपेंद्र सवन्नी, सरला कौसरिया भी शामिल होंगी बैठक में ,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , गृहमंत्री अमित शाह , राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बैठक में होंगे शामिल ,
सभी प्रदेशों के भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्य होंगे शामिल ,
लोकसभा चुनाव प्रबंधन को लेकर होगी चर्चा ,
राष्ट्रीय नेता देंगे दिशा निर्देश ,
गुवाहाटी (असम): असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "राहुल गांधी की यात्रा बीजेपी के लिए बड़ी उपलब्धि थी क्योंकि उन्होंने एक ऐसा समय चुना है जब राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा चल रही थी, तब उन्होंने असम आने का फैसला किया और सभी राम भक्तों की भावना को ठेस पहुंचाई। पहले लोग अखबार या टेलीविजन में सुनते थे कि उन्होंने निमंत्रण अस्वीकार कर दिया है लेकिन प्राण प्रतिष्ठा के दिन जब लोगों ने राहुल गांधी को असम की सड़कों पर देखा और लोगों को साफ तौर पर एहसास हुआ कि वह प्राण प्रतिष्ठा समारोह का बहिष्कार कर रहे हैं, तो मुझे लगता है कि उसी दिन से कम से कम असम में कांग्रेस की पतन यात्रा शुरू हो गई और उसके बाद आपने देखा है कि क्या हो रहा है, हर दिन क्या हो रहा है। मुझे यकीन है कि 4-5 विधायकों को छोड़कर, मुझे नहीं लगता कि आने वाले दिनों में, शायद छह महीने, एक साल, दो साल, अन्य लोग कांग्रेस पार्टी में रहेंगे।”
#WATCH गुवाहाटी (असम): असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "राहुल गांधी की यात्रा बीजेपी के लिए बड़ी उपलब्धि थी क्योंकि उन्होंने एक ऐसा समय चुना है जब राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा चल रही थी, तब उन्होंने असम आने का फैसला किया और सभी राम भक्तों की भावना को ठेस पहुंचाई। पहले लोग… pic.twitter.com/6Bu0fdE95C
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 29, 2024
सीनियर IPS विजय कटारिया बनाए गए स्पेशल डीजी
1990 बैच के IPS अधिकारी है विजय कटारिया
गुजरात: अभिनेता शाहरुख खान अपने परिवार के साथ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के तीन दिवसीय प्री-वेडिंग समारोह के लिए जामनगर पहुंचे।
रायपुर
मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह 2 मार्च को राजिम में
जिले के 180 जोड़े बंधेंगे दांपत्य सूत्र में
महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े होंगी कार्यक्रम की मुख्य अतिथि
श्री राजीव लोचन मंदिर प्रांगण में दोपहर 12 बजे से शुरू होगा सामुहिक विवाह कार्यक्रम
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स 'पोषण उत्सव - सेलिब्रेटिंग न्यूट्रिशन' कार्यक्रम में शामिल हुए।
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स 'पोषण उत्सव - सेलिब्रेटिंग न्यूट्रिशन' कार्यक्रम में शामिल हुए। pic.twitter.com/LQFOicG30z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 29, 2024
बिलासपुर
शराबखोर टीचर संतोष केंवट के खिलाफ FIR दर्ज
धारा 186 शासकीय कार्य में बाधा सहित आबकारी एक्ट के तहत दर्ज हुआ केस
बीईओ की शिकायत पर पचपेड़ी पुलिस ने दर्ज किया एफआईआर
स्कूल में शराबखोरी करते सहायक शिक्षक का विडियो हुआ था वायरल
डीईओ ने मामले में बीईओ को दिए थे FIR कराने के निर्देश
शराबखोर शिक्षक के खिलाफ निलंबन की भी की गई है कार्रवाई
मस्तूरी के मचहा शासकीय प्राथमिक शाला का है मामला
भोपाल
कत्ल के केस में जिला अदालत का बड़ा फैसला
11 आरोपियों को उम्र कैद की सजा
14 अगस्त 2020 को हुई अजय चोटी की हत्या का मामला
चश्मा दीप की गवाही और कॉल
चश्मदीद की गवाही कॉल रिकॉर्डिंग बनी सजा का आधार
शकुन डहरिया के कब्जे वाली जमीन के मामले बड़ा खुलासा
शकुन डहरिया की संस्था के नाम से जमीन की गई रजिस्ट्री
रजिस्ट्री के पेपर सामने आने से खड़े हुए सवाल
सोसाइटी ने कैसे बेच दी EWS कोटे की जमीन ?
अगर जमीन निजी थी तो पूर्व मंत्री ने क्यों कहा कि MIC से मिली थी जमीन ?
अगर जमीन सोसायटी की थी तो नगर निगम ने करोड़ों रुपए कैसे निजी जमीन पर सेशन कैसे कर दिए ?
निगम से मिले दस्तवेजों से हो रह खुलासा, जमीन आबंटन के नाम पर लगभग 50 लाख का सामान भी सेशन किया गया
पटना: बिहार सरकार ने बिहार अपराध नियंत्रण संशोधन विधेयक पारित किया। बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "बिहार में अपारधियों का मनोबल बढ़ा है... बिहार के मुख्यमंत्री को पूरी ताकत से हमने अवगत कराया, इस कानून से अपराधियों पर लगाम लगेगी..."
#WATCH पटना: बिहार सरकार ने बिहार अपराध नियंत्रण संशोधन विधेयक पारित किया।
बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "बिहार में अपारधियों का मनोबल बढ़ा है... बिहार के मुख्यमंत्री को पूरी ताकत से हमने अवगत कराया, इस कानून से अपराधियों पर लगाम लगेगी..." pic.twitter.com/NkrYmOB7J9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 29, 2024
रायगढ़
बेटे ने की मां की हत्या
कुल्हाड़ी मार कर की हत्या
हत्या करने का कारण अज्ञात
पुलिस ने आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार
ग्राम बरलिया की घटना
चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का मामला
भोपाल
कांग्रेस की सरकारों में हमारी पारंपरिक ताकतों को बरबाद कर दिया
आज हमारी सरकार में स्वरोजगार के लिए काम हो रहे हैं
देश की पारंपरिक खिलौना बनाने की कला एक समय विलुप्त रही थी
लेकिन आज हमारे स्वदेशी निर्मित खिलौने निर्यात हो रहे हैं
खिलौना का जितना हम आयत 10 साल पहले करते थे आज उसे ज्यादा निर्यात कर रहे हैं
जिन्हे कोई नहीं पूछता उन्हे मोदी पूछता है
एमपी अजब है एमपी गजब है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " बीते 10 वर्ष में हमारी नारी शक्ति के उत्थान के रहे हैं। मोदी की गारंटी थी कि माताओं-बहनों के जीवन से हर असुविधा, हर कष्ट को दूर करने का ईमानदार प्रयास करुंगा। ये गारंटी मैंने पूरी ईमानदारी से पूरा करने का प्रयास किया है। लेकिन आने वाले 5 वर्ष हमारी बहनों-बेटियों के अभूतपूर्व सशक्तिकरण के होंगे।'
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " बीते 10 वर्ष में हमारी नारी शक्ति के उत्थान के रहे हैं। मोदी की गारंटी थी कि माताओं-बहनों के जीवन से हर असुविधा, हर कष्ट को दूर करने का ईमानदार प्रयास करुंगा। ये गारंटी मैंने पूरी ईमानदारी से पूरा करने का प्रयास किया है। लेकिन आने वाले… pic.twitter.com/Qj8kJpZxTn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 29, 2024
पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन सरकार ऐसे ही डबल स्पीड से विकास कर रही है। ये परियोजनाएं लोगों के जीवन का आसान बनाएगी। यहाँ निवेश की नई संभावनाएं खुल रही है आप सभी को बहुत बहुत बधाई।आज चारों तरफ़ एक ही बात सुनाई देती है अबकी बार 400 पार।पहली बार ऐसा हुआ है कि जनता ने ख़ुद अपनी प्रिय सरकार की वापसी के लिए ऐसा नारा बुलंद कर दिया है।ये नारा BJP ने नहीं बल्कि देश की जनता जनार्दन का दिया हुआ।साथियों हमारे लिए यह सिर्फ़ तीसरी बार सरकार बनाने का लक्ष्य ऐसा नहीं है।हम तीसरी बार देश को बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनाने के लिए चुनाव में उतार रहे हैं।हमारे लिए सरकार बनाना अंतिम लक्ष्य नहीं है हमारे लिए सरकार बनाना देश बनाने का माध्यम है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " MP की सभी लोकसभा सीटों को एक साथ लगभग 17 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं मिली हैं। ये परियोजनाएं MP के लोगों का जीवन आसान बनाएंगी, यहां निवेश और नौकरियों के नए अवसर बनाएंगी। इन परियोजनाओं के लिए सभी को बहुत-बहुत बधाई।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " कल से मध्य प्रदेश में 9 दिन का विक्रमोत्सव शुरू होने वाला है। यह हमारी गौरवशाली विरासत और वर्तमान का उत्सव है। हमारी सरकार विरासत और विकास को कैसे एक साथ लेकर चलती है इसका प्रमाण उज्जैन में लगी वैदिक घड़ी भी है।...ये भारत को विकसित बनाएगा।"
शिमला: हिमाचल प्रदेश के लिए कांग्रेस पर्यवेक्षक व कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "राज्यसभा के चुनाव में पार्टी को सीटें खोने का अफसोस है... पार्टी विधायकों से बात की गई है और इसे लेकर आपस में एक सहमति बनी है। 6 मेंबर की कॉर्डिनेशन कमेटी बनाई जाएगी। कॉर्डिनेशन कमेटी में मुख्यमंत्री, PCC प्रेसिडेंट, उप मुख्यमंत्री और अन्य सदस्य रहेंगे..."
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार विरासत और विकास को कैसे एक साथ आगे लेकर चलती है इसका प्रमाण उज्जैन में लगी घड़ी भी है। बाबा महाकाल की नगरी कभी पूरी दुनिया के लिए काल गणना का केंद्र थी। लेकिन इस महत्व को भुला दिया गया और हमने विश्व की पहली विक्रमादित्य वैदिक घड़ी फिर से स्थापित की है। ये डबल इंजन सरकार खेल टूरिज्म पर बहुत बल दे रही है। मध्य प्रदेश में सिंचाई के क्षेत्र में एक नई क्रांति आ रही है।
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश में लगभग 17,000 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और राष्ट्र को समर्पित किया। पीएम मोदी ने वर्चुअल संबोधित करते हुए कहा कि भारत तभी विकसित होगा जब राज्य विकसित होंगे। आज इस संकल्प यात्रा सेएमपी जुड़ रहा है। कल से ही उज्जैन में विक्रमोत्सव शुरू होने वाला है। ये हमारी गौरवशाली विरासत और हमारे वर्तमान के विकास का उत्सव है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं डिंडौरी सड़क हादसे पर अपना दु:ख व्यक्त करता हूं। इस हादसे में जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं जो लोग घायल हैं उनके उपचार की व्यवस्था सरकार कर रही है। दु:ख की इस घड़ी में मैं मध्य प्रदेश के लोगों के साथ हूं।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश में लगभग 17,000 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और राष्ट्र को समर्पित किया।
BRS नेता और नगरकुर्नूल के सांसद पोथुगंती रामुलु नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में भाजपा में शामिल हुए।
दिल्ली: हिमाचल प्रदेश की राजनीतिक स्थिति पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, "उनके उम्मीदवार कुछ एथिक्स की बात कर रहे थे तो इस मैं कहूंगा कि वो एथिक्स की परिभाषा सीख के आए। जब उनकी हार हो जाती है तो EVM पर दोष लगा देते हैं और जब उनकी जीत हो जाए तो हम तो EVM पर दोष नहीं लगाते।....आप देश के समग्र रुझान को देखें, न कि हिमाचल प्रदेश में क्या हो रहा है, बल्कि उत्तर प्रदेश में भी। विपक्षी दलों में से एक के मुख्य सचेतक ने इस्तीफा दे दिया...चारों ओर परिवर्तन की लहर चल रही है...'
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "आज प्रधानमंत्री ने देश में सेमीकंडक्टर फैब स्थापित करने का अहम फैसला लिया है। पहला वाणिज्यिक सेमीकंडक्टर फैब टाटा और पावरचिप-ताइवान द्वारा स्थापित किया जाएगा, जिसका संयंत्र धोलेरा में होगा..."
हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा, "... देवभूमि हिमाचल जैसे राज्य में किस प्रकार से राजनीतिक घटनाक्रम घटे हैं... अगर कांग्रेस के पास बहुमत होता तो विधानसभा के ऊपर हमने फाइनेंशियल बिल पर जो डिविजन बोर्ड मांगा था वह क्यों नहीं दिया गया..."
कोलकाता में तृणमूल नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा, "तृणमूल ने शेख शाहजहां को 6 साल के लिए पार्टी से निलंबित करने का फैसला किया है।"
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक हुई। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को आज मंजूरी दे दी गई है, इस योजना के तहत एक करोड़ परिवारों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी..."
पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कहा, "इस केस को CBI को ट्रांसफर करें, संदेशखाली के लोग न्याय चाहते हैं। मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है कि वह लोगों को न्याय देगी... 10 मार्च को राजबाड़ी में एक जनसभा होगी। मिनाखा और संदेशखाली के हजारों लोग आएंगे... यह 5 स्टार कस्टडी है..."
बेंगलुरू: भाजपा के विरोध पर कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे ने कहा, "भाजपा अस्तित्व के संकट का सामना कर रही है, उन्हें कुछ न कुछ चाहिए। JD(S) के साथ राज्यसभा के लिए उनका संयुक्त उम्मीदवार बुरी तरह विफल रहा, उन्होंने अपना वोट भी ट्रांसफर नहीं किया, जिससे पता चलता है कि गठबंधन ठीक से काम नहीं कर रहा है... ये पहली बार नहीं है जब ये ऐसा कर रहे हैं, जेएनयू से लेकर अब तक ये 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' की बात करते रहे हैं, दस साल हो गए हैं। खुद गृहमंत्री अमित शाह ने सदन (संसद) के पटल पर बताया कि 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' नाम की कोई चीज नहीं है। इस बार भी हम कह रहे हैं कि राष्ट्र-विरोधियों को बचाने का कोई सवाल ही नहीं है। आधिकारिक रिपोर्ट आने दीजिए जो जल्द ही आने वाली है..."
पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कहा, "इस केस को CBI को ट्रांसफर करें, संदेशखाली के लोग न्याय चाहते हैं। मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है कि वह लोगों को न्याय देगी... 10 मार्च को राजबाड़ी में एक जनसभा होगी। मिनाखा और संदेशखाली के हजारों लोग आएंगे... यह 5 स्टार कस्टडी है..."
दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रगति मैदान के उत्तर प्रदेश पवेलियन में आयोजित 'उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो-2024' में पहुंचे।
चेन्नई | DMK अध्यक्ष MK स्टालिन ने लोकसभा चुनाव के लिए कम्युनिस्ट पार्टियों CPI और CPI-M के साथ सीट शेयरिंग गठबंधन पर मुहर लगाई; दोनों पार्टियों को 2-2 सीटें दी।
#WATCH चेन्नई | DMK अध्यक्ष MK स्टालिन ने लोकसभा चुनाव के लिए कम्युनिस्ट पार्टियों CPI और CPI-M के साथ सीट शेयरिंग गठबंधन पर मुहर लगाई; दोनों पार्टियों को 2-2 सीटें दी।
(वीडियो सोर्स: DMK) pic.twitter.com/bOzMbJ5SrJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 29, 2024
कोलकाता: TMC नेता शेख शाहजहां को पश्चिम बंगाल पुलिस निदेशालय भबानी भवन लाया गया।
शेख शाहजहां को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है।
#WATCH कोलकाता: TMC नेता शेख शाहजहां को पश्चिम बंगाल पुलिस निदेशालय भबानी भवन लाया गया।
शेख शाहजहां को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। pic.twitter.com/TzC2RMOI59
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 29, 2024
डिप्टी CM विजय शर्मा का नक्सलियों से चर्चा को लेकर बयान। मामले में PCC चीफ दीपक बैज ने कहा अभी विजय शर्मा नए-नए गृहमंत्री बने हैं। नई दुल्हन रोटियां बनाती है तो चूड़ियां खनकती हैं। अभी चूड़ी खनक रही है,इसलिए अलग अलग बयान आ रहा हैं। सभी BJP नेता इस विषय पर अलग बयान क्यों दे रहे हैं। केंद्र नक्सल मुद्दे पर क्या चाहती है,यह पूछना चाहिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ जल्द ही मॉरीशस में 6 सामुदायिक विकास परियोजनाओं के साथ-साथ नई हवाई पट्टी और सेंट जेम्स जेट्टी का संयुक्त रूप से उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ जल्द ही मॉरीशस में 6 सामुदायिक विकास परियोजनाओं के साथ-साथ नई हवाई पट्टी और सेंट जेम्स जेट्टी का संयुक्त रूप से उद्घाटन करेंगे। pic.twitter.com/nd7TtZ5oxC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 29, 2024
6 कांग्रेस विधायकों की सदस्यता रद्द किए जाने पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रमुख और सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा, "...जब आपको(सुखविंदर सिंह सुक्खू) एक साल से ज्यादा समय हो गया है, फिर भी आप उनके मसलों का संज्ञान नहीं ले रहे, उनकी बात नहीं सुन रहे तो उनका नाराज होना जायज है। अगर वे उन्हें बैठाकर बात करते तो आज यह स्थिति नहीं होती..."
#WATCH 6 कांग्रेस विधायकों की सदस्यता रद्द किए जाने पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रमुख और सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा, "...जब आपको(सुखविंदर सिंह सुक्खू) एक साल से ज्यादा समय हो गया है, फिर भी आप उनके मसलों का संज्ञान नहीं ले रहे, उनकी बात नहीं सुन रहे तो उनका नाराज होना जायज है। अगर… pic.twitter.com/FSHKhcDefx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 29, 2024
इंदौर। दो माह में तैयार हो जाएगी जिला अस्पताल की तल और प्रथम मंजिल। पहले चरण में 100 बिस्तर का अस्पताल कर दिया जाएगा प्रारंभ। ए सी एस मो. सुलेमान और आयुक्त सुदाम खाड़े ने किया निर्माणाधीन जिला अस्पताल का निरीक्षण। ड्राइंग और डिजाइन के इश्यू के कारण हो रही है देरी। अगले एक साल में दो और मंजिल बनकर होगी तैयार। पिछले साढ़े तीन वर्षों से हो रहा है जिला अस्पताल का निर्माण। 100 और 300 बेड का अस्पताल बने इसे लेकर रही लंबे समय तक उलझन
उमरिया- बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में फिर हुई बाघ की मौत। मौके पर पहुंचे पार्क अधिकारी और डॉग स्क्वाड। आपसी संघर्ष से मौत का जताया जा रहा आशंका बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के परिक्षेत्र पनपथा कोर की घटना। साल भर में 19 बाघों की हो चुकी है मौत।
दिल्ली- गृहमंत्री अमित शाह ने किया ट्वीट- डिंडौरी सड़क हादसा मामले में जताया दु:ख। घायलों की जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने संदेशखाली घटना पर कहा, "पश्चिम बंगाल में जो घटना हुई है उसकी जितनी निंदा की जाए कम है। हमने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाते वहां की मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है कि मामले की जांच हो, न्याय मिले और दोषियों को कड़ी सजा होनी चाहिए।"
#WATCH छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने संदेशखाली घटना पर कहा, "पश्चिम बंगाल में जो घटना हुई है उसकी जितनी निंदा की जाए कम है। हमने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाते वहां की मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है कि मामले की जांच हो, न्याय मिले और दोषियों को कड़ी सजा होनी चाहिए।" pic.twitter.com/MfNl3ENQPj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 29, 2024
भोपाल। संदेशखाली मामले को लेकर भोपाल में प्रदर्शन। सड़क पर उतरी महिलाएं। आरोपी शाहजहां शेख को फांसी देने की मांग। राजभवन पहुंची महिलाएं। संदेशखाली के मुख्य आरोपी शाहजहां शेख को फांसी देने की मांग। हाथों में तक्तियां लेकर महिलाओं का विरोध प्रदर्शन। आरोप-महिला मुख्यमंत्री के राज्य में महिलाओं पर हो रहा है उत्पीड़न।
इंदौर। झुग्गी-झोपड़ी रहवासी प्रदर्शन करने पहुंचे कलेक्टर ऑफिस। चालीस से ज्यादा महिलाएं अपने बच्चों को लेकर पहुंची कलेक्टर कार्यालय। बुधवार को इंदौर के प्रोफेसर कॉलोनी के निजी प्लॉट से हटाई गई थी झुग्गी बस्ती। अतिक्रमण हटाने के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुंचे हैं रहवासी। झुग्गी रहवसियो का आरोप - घर का राशन और बर्तन भी उठा ले गए निगमकर्मी। रेग पीकिग और भीख मांग कर जीवन यापन करते हैं झुग्गी के रहवासी। हमें रहने की जगह उपलब्ध कराएं वरना कलेक्ट्रेट परिसर में रहने की दें अनुमति - रहवासी।मौके पर पुलिस बल तैनात।
TMC नेता शेख शाहजहां के वकील राजा भौमिक ने कहा, "14 दिन की पुलिस हिरासत मांगी गई थी, 10 दिन की हिरासत में भेजा गया है। 10 मार्च को उसे दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा।"
#WATCH TMC नेता शेख शाहजहां के वकील राजा भौमिक ने कहा, "14 दिन की पुलिस हिरासत मांगी गई थी, 10 दिन की हिरासत में भेजा गया है। 10 मार्च को उसे दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा।" pic.twitter.com/20Sk4sOn0i
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 29, 2024
इंदौर : जिला जेल में अटैक से हुई कैदी की मौत। 2 महीने पहले ही सीबीआई कोर्ट ने सुनाई थी 5 साल की सजा। धोखाधड़ी के मामले में जेल में था बंद। मृतक का नाम नागेश उम्र 65 साल। पूजा करते समय आया अटैक। डॉक्टर ने किया मृत घोषित, कैदी को साइलेंट अटैक आने की संभावना।
पश्चिम बंगाल पुलिस ने उत्तर 24 परगना के रामपुर में बैरिकेडिंग कर दी है। नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी संदेशखाली जा रहे हैं।
नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कहा, "यह लोकतंत्र की जीत है।"
#WATCH पश्चिम बंगाल पुलिस ने उत्तर 24 परगना के रामपुर में बैरिकेडिंग कर दी है। नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी संदेशखाली जा रहे हैं।
नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कहा, "यह लोकतंत्र की जीत है।" pic.twitter.com/tv5aw0jEgj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 29, 2024
रांची: जामताड़ा ट्रेन हादसा पर झारखंड के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने कहा, "इस मामले पर एक कमेटी जांच कर रही है, जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।"
#WATCH रांची: जामताड़ा ट्रेन हादसा पर झारखंड के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने कहा, "इस मामले पर एक कमेटी जांच कर रही है, जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।" pic.twitter.com/04MuzHznwx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 29, 2024
TMC नेता शेख शाहजहां की गिरफ्तारी पर प. बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कहा, "यह गिरफ्तारी नहीं है... यह ममता सरकार द्वारा की गई आश्वासनपूर्ण गिरफ्तारी है कि आपको जेल में कुछ नहीं होगा, पूरी 5 स्टार सुविधा मिलेगी, मोबाइल फोन इस्तेमाल करने की अनुमति है। जब तक यह छोटा दाऊद केंद्रीय एजेंसियों के पास नहीं जाता, तब तक न्याय मिलने वाला नहीं है।"
#WATCH TMC नेता शेख शाहजहां की गिरफ्तारी पर प. बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कहा, "यह गिरफ्तारी नहीं है... यह ममता सरकार द्वारा की गई आश्वासनपूर्ण गिरफ्तारी है कि आपको जेल में कुछ नहीं होगा, पूरी 5 स्टार सुविधा मिलेगी, मोबाइल फोन इस्तेमाल करने की अनुमति है।… pic.twitter.com/3yBeOznmXl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 29, 2024
भोपाल: डिंडोरी हादसे पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "यह बहुत दुखद है। डिंडोरी में जो हादसा हुआ उसमें 14 लोगों की मृत्यु हुई है। मैंने मंत्री संपतिया उइके को मौके पर भेजा है, मृतकों के परिजनों के लिए 4 लाख का मुआवजा और घायलों के लिए 1 लाख के मुआवजे की घोषणा की गई है... मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं, जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।"
#WATCH भोपाल: डिंडोरी हादसे पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "यह बहुत दुखद है। डिंडोरी में जो हादसा हुआ उसमें 14 लोगों की मृत्यु हुई है। मैंने मंत्री संपतिया उइके को मौके पर भेजा है, मृतकों के परिजनों के लिए 4 लाख का मुआवजा और घायलों के लिए 1 लाख के मुआवजे की घोषणा… pic.twitter.com/m7kQjPBTN6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 29, 2024
बेंगलुरु: भाजपा नेताओं ने विभिन्न मुद्दों को लेकर कर्नाटक सरकार के खिलाफ विधान सौधा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
#WATCH बेंगलुरु: भाजपा नेताओं ने विभिन्न मुद्दों को लेकर कर्नाटक सरकार के खिलाफ विधान सौधा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/lhBTPI03rW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 29, 2024
लोकसभा चुनाव को लेकर गरमाई छग की सियासत।वनमंत्री केदार कश्यप ने दी कांग्रेस को चुनौती। हिम्मत है तो कांग्रेसी कहें किसी एक सीट पर वे जीतेंगे। कांग्रेस नेताओं के तोते उड़ चुके, कांग्रेस मरणासन्न हो चुकी है। अभी वे प्रत्याशी ढूंढ रहे, उसके बाद कार्यकर्ता ढूंढ़ेंगे। फिर वोटर ढूंढ़ना होगा, तब तक चुनाव निकल जाएगा। दिल्ली में आज होगी BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक। मामले में BJP अध्यक्ष किरण सिंहदेव का बयान- लोस चुनाव नजदीक है, कल प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई। जितने भी आवेदन आए उस पर बैठकर विचार किया गया। राष्ट्रीय नेताओं को आज रिपोर्ट सौंपी जाएगी। जल्द प्रत्याशियों के नामों पर निर्णय कर लिया जाएगा
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने देश के सुप्रसिद्ध पुरातत्वविद पद्मश्री डॉ अरूण कुमार शर्मा के निधन पर दुःख प्रकट किया,
मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि डॉ अरुण कुमार शर्मा छत्तीसगढ़ की माटी के सपूत हैं, जिन्होंने न सिर्फ छत्तीसगढ़ में अपितु देश के विभिन्न स्थलों पर पुरातात्विक सर्वेक्षण और उत्खनन में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
लोकसभा चुनाव को लेकर गरमाई छग की सियासत
वनमंत्री केदार कश्यप ने दी कांग्रेस को चुनौती
हिम्मत है तो कांग्रेसी कहें किसी एक सीट पर वे जीतेंगे
कांग्रेस नेताओं के तोते उड़ चुके, कांग्रेस मरणासन्न हो चुकी है
अभी वे प्रत्याशी ढूंढ रहे, उसके बाद कार्यकर्ता ढूंढ़ेंगे
फिर वोटर ढूंढ़ना होगा, तब तक चुनाव निकल जाएगा
दिल्ली में आज होगी BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक
मामले में BJP अध्यक्ष किरण सिंहदेव का बयान-
लोस चुनाव नजदीक है, कल प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई
जितने भी आवेदन आए उस पर बैठकर विचार किया गया
राष्ट्रीय नेताओं को आज रिपोर्ट सौंपी जाएगी
जल्द प्रत्याशियों के नामों पर निर्णय कर लिया जाएगा
दिल्ली: बीजेपी चुनाव समिति की आज होगी बड़ी बैठक
उत्तर प्रदेश को लेकर आज दिल्ली में बड़ी बैठक
15-20 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर लगेगी मुहर
PM मोदी, गृहमंत्री अमित शाह बैठक में मौजूद रहेंगे
अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम योगी बैठक में रहेंगे मौजूद
यूपी चुनाव प्रभारी बैजयंत जयपांडा होंगे शामिल
डिप्टी सीएम केशव मौर्य, ब्रजेश पाठक रहेंगे मौजूद
यूपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी,महामंत्री धर्मपाल होंगे शामिल.
प्रयागराज: श्रीकृष्ण जन्मभूमि, शाही ईदगाह मामले में आज सुनवाई
इलाहाबाद हाईकोर्ट करेगा दाखिल याचिकायों पर सुनवाई
सिविल वाद की पोषणीयता मामले में HC में सुनवाई होगी
ईदगाह की संपूर्ण जमीन मंदिर ट्रस्ट के नाम पर करने की मांग
जमीन मंदिर ट्रस्ट के नाम दर्ज करने की मांग पर सुनवाई
11.30 बजे जस्टिस मयंक जैन की सिंगल बेंच में सुनवाई होगी
मथुरा कोर्ट में दाखिल 18 याचिकाओं पर एकसाथ सुनवाई.
कवर्धा- गार्ड ने गोली मारकर की सुसाइड
बंगले में तैनात गॉर्ड ने खुद को मारी गोली
जिला पंचायत CEO के गार्ड है मृतक
CAF के जवान था मृतक कृष्ण कुमार साहू
पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी
सिटी कोतवाली के छीरपानी कालोनी की घटना
देर रात करीब 3 बजे की घटना
बिलासपुर-
सूरत गुजरात से भागे 3 आरोपियों को RPF ने पकड़ा
अहमदाबाद एक्सप्रेस के AC कोच में कर रहे थे सफर
आरोपियों से 6.95 लाख रुपए के जेवर और नगद जब्त
सूरत के अथवालाइंस थाने से मिली थी RPF को सूचना
धारा 406,409 और 114 के तहत आरोपियों के खिलाफ है केस दर्ज
बैकुंठपुर-
भालुओं ने दंपति पर किया हमला
चारा लेने जंगल गए थे पति-पत्नी
जिला अस्पताल में चल रहा इलाज
पत्नी पार्वती सिंह की हालत गंभीर
खड़गवां रेंज के बंजारीडांड़ इलाके की घटना
बालाघाट-
अनियंत्रित होकर मवेशियों से भरा ट्रक पलटा
हादसे में 12 से अधिक मवेशियों की मौत
कटंगी तुमसर मार्ग कटेधरा के पास हुआ हादसा
घटना के बाद ट्रक चालक मौके से हुआ फरार
सिवनी से नागपुर की ओर जा रहा था ट्रक
ट्रक में लगभग 25 से 30 मवेशी भरे थे
लोरमी- भाजपा नेता शैलेंद्र जायसवाल सुसाइड मामला
युवती के खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने का मामला दर्ज
हैंड राइटिंग एक्सपर्ट की रिपोर्ट के बाद दर्ज हुआ मामला
युवती की प्रताड़ना से तंग आकर किया था सुसाइड
15 जुलाई को बिजली के पोल पर लटकी मिली थी लाश
लोरमी थाना क्षेत्र का मामला
ग्वालियर-
शॉर्ट सर्किट से लगी घर में आग
70 साल की बुजुर्ग महिला जिंदा जली
घर पर बुजुर्ग महिला थी अकेली
लंबे समय से बीमार थी महिला
पड़ोसियों ने की आग बुझाने की कोशिश
पुलिस हादसे को लेकर जांच में जुटी
कंपू थाना क्षेत्र के आमखो के कल की घटना
मोहला मानपुर-
पुलिस ने पुरानी नक्सली स्मारक ध्वस्त किये
SP की उपस्थिति में नक्सली स्मारक किये ध्वस्त
मेढ़ा बुजुर्ग गांव के आगे गढ़चिरौली रोड की घटना
ग्वालियर-
शॉर्ट सर्किट से लगी घर में आग
70 साल की बुजुर्ग महिला जिंदा जली
घर पर बुजुर्ग महिला थी अकेली
लंबे समय से बीमार थी महिला
पड़ोसियों ने की आग बुझाने की कोशिश
पुलिस हादसे को लेकर जांच में जुटी
कंपू थाना क्षेत्र के आमखो के कल की घटना
इंदौर
इंदौर में दो दिन से करीब 68 पानी की टंकियां हैं खाली
आज भी नहीं आएगा नर्मदा का पानी
जालूद में नर्मदा लाइन फूटने के कारण हुई पानी की किल्लत
देर रात तक चली जमीन से 15 फीट नीचे राइपरिंग
मंगलवार दोपहर को हुए लीकेज के बाद से ही चल रहा है काम
जबलपुर@डुमना एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग और नए रनवे की अब मार्च में मिलेगी सौगात
मार्च के दूसरे सप्ताह में होगा नई टर्मिनल बिल्डिंग और नए रनवे का लोकार्पण
आज 29 फरवरी को पीएम मोदी को करना था लोकार्पण
मिनिस्ट्री ऑफ एविएशन से हरी झंडी न मिलने की वजह से लोकार्पण की तिथि बढ़ाई गई
450 करोड़ की लागत से किया गया है नई टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण
इंदौर
इंदौर के दो नामी अस्पतालों की बैंक ने निकाली नीलामी
ग्रेटर कैलाश हॉस्पिटल और संजीवनी हॉस्पिटल की निकाली नीलामी
LIC ने निकाली है अस्पतालों की नीलामी
ग्रेटर कैलाश पर LIC को चुकाने के लिए बकाया है करीब 70 करोड़ रुपए
LIC ने ग्रेटर कैलाश की निकली है 55 करोड़ 56 लख रुपए की नीलामी
22 मार्च है नीलामी की आखिरी तारीख
संजीवनी अस्पताल के भी पेपर्स किया जा रहे हैं तैयार
भोपाल
फिर बदलेगा प्रदेश का मौसम...
पश्चमी विक्षोभ के चलते 1 मार्च से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट..
3 मार्च तक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस प्रदेश के मौसम को करेगा प्रभावित...
मौसम विभाग का एमपी के 46 जिलो के लिए अगले दो दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी...
ग्वालियर, चंबल, भोपाल, सागर, रीवा, शहडोल संभाग के लगभग सभी जिलों में तेज रफ्तार हवा, बारिश की चेतावनी.....
इंदौर : कांग्रेस के पूर्व पार्षद अनवर कादरी ने घर में घुसकर की मारपीट
सदर बाज़ार थाना क्षेत्र के बडवाली चौकी का मामला
मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद
सदर बाज़ार थाना पुलिस ने मामले में पूर्व पार्षद पर किया केस दर्ज
पुलिस मामले की जॉच में जुटी
पश्चिम बंगाल-
संदेशखाली कांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
संदेशखाली का आरोपी शाहजहां शेख गिरफ्तार
महिलाओं से यौन उत्पाड़न का संगीन आरोप
पश्चिम बंगाल पुलिस ने किया गिरफ्तार
देर रात 3 बजे हुई गिरफ्तारी
मिनाखा इलाके से हुआ गिरफ्तार
रायपुर- कोयलीबेड़ा नक्सली मुठभेड़ की जांच करेगी कांग्रेस
पीसीसी ने 7 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया
भोमरा, हुरतराई, मिच्चेबेड़ा जैसे गांवों का करेगी दौरा टीम
शिशुपाल सोरी जांच समिति के संयोजक बनाए गए
दो पूर्व विधायक समेत PCC के अन्य पदाधिकारी करेंगे जांच
इंदौर : सराफा चौपाटी को लेकर निगम कमेटी की जॉच रिर्पोट पर राजनीती शूरू
देर रात सराफा चौपाटी का दौरा करने पहुंचा कांग्रेस पार्षद दल
नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस पार्षदों ने सराफा की देखी व्यवस्थाएं
सराफा बाजार को विस्थापित करने का कांग्रेस पार्षद दल कर रहा है विरोध
सराफा बाजार को किसी भी हालत में नही होने दिया जाएगा बंद – नेता प्रतिपक्ष
रायपुर-
CM विष्णुदेव साय वितरित करेंगे सोलर लाइट
सुकमा से आए आदिवासियों को दिए जाएंगे सोलर लाइट
रायपुर एयरपोर्ट पर CM साय करेंगे वितरण
साथ में गृह मंत्री विजय शर्मा भी रहेंगे मौजूद
रायपुर-
भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज
बैठक में शामिल होने दिल्ली रवाना होंगे CM
सुबह 9.20 की फ्लाईट से CM जाएंगे दिल्ली
डिप्टी CM अरुण साव और विजय शर्मा भी जाएंगे दिल्ली
कल वापस दिल्ली से रायपुर लौटेंगे
डिंडोरी-
अनियंत्रित होकर लोडिंग वाहन पलटा
14 लोगों की मौत की खबर, 21 घायल
घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
बड़झर गांव के पास हुआ सड़क हादसा
गोद भराई कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे
देवरी गांव के बताये जा रहे हैं ग्रामीण
देर रात शहपुरा थाना क्षेत्र की घटना
छतरपुर-
नाकाबपोश बदमाशों ने युवक को मारी गोली
गोली लगने से बाइक सवार युवक घायल
घायल को जिला अस्पताल में कराया भर्ती
सागर रोड पर राजा ढाबा के आगे की घटना
पुलिस जिला अस्पताल पहुंचकर कर रही पूछताछ
देर रात बड़ामलहरा थाना क्षेत्र की घटना, जांच जारी
छिंदवाड़ा
पूर्व CM कमलनाथ का बयान
भाजपा वाले आएंगे भड़काने
तरह-तरह की अफवाएं फैलेगी
कमलनाथ आ रहे हैं भाजपा में
मैं कोई पागल हूं जो भाजपा में जाऊंगा
चौरई विस के चांद में आयोजित सम्मेलन में दिया बयान
खरगोन
टोस्ट ब्रेकरियों पर SDM और खाद्य विभाग की कार्रवाई
लेबलिंग और पैकिंग में मिली अनियमितता
10 लाख रुपए की 3396 किलो टोस्ट की जब्त
टोस्ट बनाने की समाग्री के लिए सैंपल
सैंपलो को जांच के लिए भोपाल लैब भेजा
हटाः
रील बनाने के लिए बच्चे की जिंदगी से खिलवाड़
बंधा घाट पुल के ऊपर बेटे को हवा में लटकाया
सोशल मीडिया पर आरोपी का वीडियो वायरल
रनेह थाना क्षेत्र का बताया जा रहा वीडियो
IBC24 नहीं करता वीडियो की सत्यता की पुष्टि
धार
युवती की सिर कूचली लाश मिली
युवती की हत्या कर फेंकने की आशंका
ग्राम पीपलखेड़ा की घटना
साइबर क्राइम ब्रांच और नौगांव पुलिस जांच में जुटी
गरियाबंद
पति ने की पत्नी की हत्या
जंगल ले जाकर धारदार हथियार से की हत्या
पति-पत्नी में विवाद के बाद हुई हत्या
मैनपुर थाने में पति ने किया समर्पण
पुलिस जिला अस्पलाल लेकर आई लाश
सूरजपुर-
अवैध कोयला खदान धसने से ग्रामीण की मौत का मामला
3 दिनों के बाद ग्रामीण के शव हुआ बरामद
SECL, DDRF की रेस्क्यू टीम ने शव किया बरामद
ग्रामीण के शव को पुलिस ने पीएम के लिए भेजा
3 दिन पहले कोयला निकालने खदान में घुसे थे ग्रामीण
बिलासपुर_
शराबखोर शिक्षक का विडियो वायरल
स्कूल में शराब पीते वायरल हुआ विडियो
प्रधानपाठिका के सामने बैठकर शिक्षक ने बनाया पैग
खुलेआम टेबल में शराब रखकर किया शराबखोरी
सहायक शिक्षक के तौर पर पदस्थ है शराबी टीचर संतोष केंवट
मस्तूरी विकासखंड के मचहा जनपद प्राथमिक शाला का मामला
डीईओ ने तत्काल लिया मामले में संज्ञान
शराबी शिक्षक को किया निलंबित
जांच के भी दिए निर्देश
नर्मदापुरम
3 घंटे रेस्क्यू के बाद गड्डे से निकाला मजदूर
मजदूर की हालत अभी नाजुक
मजदूर को जिला अस्पताल भेजा गया
नहीं पहुंचा कोई भी प्रशासनिक अधिकारी
बेमेतरा
शहर में बदमाशों का उत्पात
गैस एजेंसी में की तोड़ फोड़
करीब 8 बदमाशों ने की तोड़ फोड़
एजेंसी के अंदर रखे समानों को तोड़ा
पास की दुकान में भी की तोड़ फोड़
बाइक खड़ी करने पर हुआ था विवाद
कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला
ग्वालियर
नाबलिग लड़की को निवस्त्र करने का मामला,
जिला कोर्ट ने आरोपी को सुनाई सजा,
7 साल की कठोर कारावास,
46 हजार रूपए का लगाया अर्थदण्ड,
आरोपी सलीम खान, राहुल राठौर को सुनाई सजा,
पीड़िता 12 वी कक्षा में पढती थी।
कोरबा-
कुसमुंडा खदान में हादसा
कोयला लोड करते समय हुआ हादसा
ट्रक के हेल्फर की हुई मौत
लोडर की चपेट में आने से मौत
घटना के बाद आक्रोशित हुए मजदूर
मजदूर काम बंद कर बैठे आंदोलन पर
नौकरी और मुआवजे की कर रहे है मांग
खदान के कटाघर नंबर 2 की घटना
घटना के बाद कोयला परिवहन हुआ बंद
कुसमुंडा पुलिस और त्रिपुरा राइफल के जवान मौके पर पहुंचे
पार्षदों ने न.पा. अधिकारी का जुलूस निकला
अधिकारी को किया पुलिस के हवाले
नाबालिक के साथ अश्लील हरकत का वीडियो हुआ था वायरस
बैरसिया नगर पालिका के स्वच्छता प्रभारी बृजेश सोनी अरेस्ट
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कल जाएंगे दिल्ली
डिप्टी CM अरुण साव और विजय शर्मा भी जाएंगे दिल्ली
अग्निवीर भर्ती परीक्षा 2023
870 उम्मीदवार हुए पास
परीक्षा में कुल 5532 परिक्षार्ति हुए थे शामिल
पिछले साल 434 परिक्षार्ती हुए थे सफल
नया रायपुर के सेना भर्ती कार्यालय में 5 मार्च को होगी प्रारंभिक ब्रीफिंग
झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने ट्वीट किया," जामताड़ा के कलझारिया स्टेशन के पास हुई ट्रेन दुर्घटना की दुखद खबर से मन व्यथित है। ईश्वर दिवगंत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दें। प्रशासन की टीम मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है। दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।"
रायपुर में हुए बहुचर्चित प्रॉपर्टी डीलर दिलीप आडवाणी हत्याकांड में 11 साल बाद कोर्ट का फैसला
अभनपुर के पूर्व सरपंच लालाराम बंजारे और जयप्रकाश गुप्ता को आजीवन कारावास की सजा
डीजे अब्दुल जाहिद कुरैशी ने सुनाया फैसला
पूर्व सरपंच ने झारखंड के शूटरों को 10 लाख की दी थी सुपारी
कटोरा तालाब के पास शूटरों ने दिलीप आडवाणी और उसके पार्टनर पर दागी थी गोलियां
घटना में प्रॉपर्टी डीलर की हुई थी मौत, वहीं डीलर का साथी गंभीर रूप से हुआ था घायल
जमानत में छूटने के बाद से 3 शूटर हैं फरार
रायपुर सिटी कोतवाली इलाके का मामला
हटा
रील बनाने के लिए बच्चे की जिंदगी से खिलवाड़
बंधा घाट पुल के ऊपर बेटे को हवा में लटकाया
सोशल मीडिया पर आरोपी का वीडियो वायरल
रनेह थाना क्षेत्र का बताया जा रहा वीडियो
IBC24 नहीं करता वीडियो की सत्यता की पुष्टि
झारखंड: जामताड़ा के कालाझरिया रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन के कई यात्रियों को कुचल दिया। जिसके बाद घटनास्थल पर बचाव अभियान जारी है।
#WATCH झारखंड: जामताड़ा के कालाझरिया रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन के कई यात्रियों को कुचल दिया। जिसके बाद घटनास्थल पर बचाव अभियान जारी है। https://t.co/0EB04WUmYX pic.twitter.com/XFd6fN2NkA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 28, 2024
मुंबई: महा विकास अघाड़ी(MVA) की बैठक के बाद शिवसेना(UBT) नेता संजय राउत ने कहा, ''एमवीए के बीच कोई विवाद नहीं है और इस बैठक में सीट बंटवारे पर जीतेंद्र अव्हाड, पृथ्वीराज चव्हाण, नाना पटोले और अन्य नेताओं की मौजूदगी में सकारात्मक बातचीत हुई। सीट बंटवारा महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि चुनाव जीतना महत्वपूर्ण है। वीबीए एमवीए का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीटें हैं और हमें इनका उचित बंटवारा करना होगा। हमारी सकारात्मक बातचीत हुई और सीट बंटवारे पर सभी सहमत हुए। हमारे पास मनोज जारांगे पाटिल पर कोई प्रस्ताव नहीं है और वीबीए से कोई पत्र नहीं मिला है। आज एमवीए की आखिरी बैठक है और हम सीट बंटवारे पर आगे कोई बैठक नहीं करेंगे।”
कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "हमने प्रेक्षक से वार्तालाप किया है और वर्तमान में जो परिस्थितियां बनी हुई हैं उसके बारे में प्रेक्षक को जानकारियां दी हैं इसलिए जब तक निर्णय नहीं लिया जाता तब तक मैं अपने इस्तीफे पर दबाव नहीं डालूंगा।..वे सभी विधायक से बात कर रहे हैं उसके बाद निर्णय लिया जाएगा।...
#WATCH कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "हमने प्रेक्षक से वार्तालाप किया है और वर्तमान में जो परिस्थितियां बनी हुई हैं उसके बारे में प्रेक्षक को जानकारियां दी हैं इसलिए जब तक निर्णय नहीं लिया जाता तब तक मैं अपने इस्तीफे पर दबाव नहीं डालूंगा।..वे सभी विधायक से बात कर रहे… https://t.co/BWG2GIBUpl pic.twitter.com/Yh6CjGEXNm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 28, 2024
रायपुर
साधराम हत्याकांड की होगी NIA जाँच
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की बड़ी घोषणा
साधराम के परिजनों ने की CM साय से मुलाक़ात
HM और CM ने मैराथन बैठक के बाद लिया निर्णय
CM साय और HM विजय शर्मा ने सारे परिजनों से की विस्तृत चर्चा
जीरम के बाद छत्तीसगढ़ में ये दूसरा मामला जिसकी NIA करेगी जाँच
NIA को जाँच सौपने का मुख्यमंत्री ने किया एलान
साधराम की हत्या को अंजाम राजस्थान के हत्याकांड की तरह दिया गया था
झारखंड | जामताड़ा के कालाझरिया रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन ने यात्रियों को कुचल दिया। कुछ मौतों की सूचना मिली है। मौतों की सही संख्या की पुष्टि बाद में की जाएगी। मेडिकल टीमें और एम्बुलेंस मौके पर पहुंचीं: उपायुक्त, जामताड़ा अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
रायपुर
भाजपा प्रदेश चुनाव समिति की बैठक शुरू
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय की उपस्थिति में हो रही बैठक
प्रदेश चुनाव समिति के पदाधिकारी भी बैठक में मौजूद
प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीटों के लिए संभावित प्रशासन के नामों पर हो रही चर्चा
हर लोकसभा में जिताऊ दो से तीन नामों को शामिल किया जाएगा संभावित प्रत्याशियों की सूची में
संभावित सूची लेकर मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष कल जाएंगे दिल्ली
हिमाचल प्रदेश के शिमला में बीजेपी विधायक दल की बैठक चल रही है।
#WATCH हिमाचल प्रदेश के शिमला में बीजेपी विधायक दल की बैठक चल रही है।#HimachalPoliticalCrisis pic.twitter.com/nAJsmdxlHP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 28, 2024
रायपुर में सेंट्रल कस्टम और डीआरआई की टीम ने 41 लाख विदेश साइग्रेट और विदेश रोलिंग पेपर किए नष्ट
सिलतरा स्थित इंडरस्ट्री की भट्टी में किए नष्ट
जब्त सामान की क़ीमत क़रीब 4 करोड़ रुपए
DRI और कस्टम विभाग की कार्यवाही
पुणे, महाराष्ट्र: 'विकसित भारत एंबेसेडर मीट' पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा, "पुणे के नागरिक जो विकसित भारत के निर्माण के आंदोलन का हिस्सा बनने में रुचि रखते हैं, जिसे प्रधानमंत्री ने हमारे लिए एक दृष्टिकोण के रूप में रखा है, वे विकसित भारत के राजदूत बन सकते हैं... पिछले 10 वर्षों में, भारत ने खुद को एक नाजुक 5 अर्थव्यवस्था से दुनिया की शीर्ष 5 अर्थव्यवस्थाओं में बदल लिया है। हम दुनिया के देशों के लिए प्रेरणा बन गए हैं..."
#WATCH पुणे, महाराष्ट्र: 'विकसित भारत एंबेसेडर मीट' पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा, "पुणे के नागरिक जो विकसित भारत के निर्माण के आंदोलन का हिस्सा बनने में रुचि रखते हैं, जिसे प्रधानमंत्री ने हमारे लिए एक दृष्टिकोण के रूप में रखा है, वे विकसित भारत के राजदूत बन सकते… pic.twitter.com/RI9Rm3jita
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 28, 2024
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "कांग्रेस पार्टी में जिस तरह से अंतर क्लेश चल रहे हैं और जिस तरह से देशभर में पार्टी के नेताओं में भगदड़ मची है, आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का पतन निश्चित है... हिमाचल प्रदेश में जो कुछ हुआ, यह उसी से प्रेरित है।"
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "कांग्रेस पार्टी में जिस तरह से अंतर क्लेश चल रहे हैं और जिस तरह से देशभर में पार्टी के नेताओं में भगदड़ मची है, आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का पतन निश्चित है... हिमाचल प्रदेश में जो कुछ हुआ, यह उसी से प्रेरित… pic.twitter.com/Xg0gM7WGDH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 28, 2024
छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमल नाथ ने कहा, ''...आपने मुझे इतने सालों तक प्यार और विश्वास दिया... कमलनाथ को आप विदा करना चाहते हैं, ये तो आपकी मर्जी, मैं विदा होने के लिए तैयार हूं, मैं अपने आप को थोपना नहीं चाहता...''
#WATCH छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमल नाथ ने कहा, ''...आपने मुझे इतने सालों तक प्यार और विश्वास दिया... कमलनाथ को आप विदा करना चाहते हैं, ये तो आपकी मर्जी, मैं विदा होने के लिए तैयार हूं, मैं अपने आप को थोपना नहीं चाहता...'' pic.twitter.com/f8WQ5JJxz1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 28, 2024
यवतमाल (महाराष्ट्र): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "विश्वकर्मा साथियों के लिए, बलुतेदार समुदायों के कारीगरों के लिए कभी कोई बड़ी योजना नहीं बनी। मोदी ने पहली बार 13 हजार करोड़ रुपये की पीएम विश्वकर्मा योजना शुरू की है।"
दिल्ली: माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने मानेकशॉ सेंटर का दौरा किया।
यवतमाल (महाराष्ट्र): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा," 2024 चुनाव के पहले मैं विकास के उत्सव में शामिल होने आया हूं तो पूरे देश में एक ही आवाज गूंज रही है कि अबकी बार फिर मोदी की सरकार।
बिहार कांग्रेस ने राज्य विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर मुरारी प्रसाद गौतम और सिद्धार्थ सौरव को विधायक पद से अयोग्य घोषित करने की मांग की है। दोनों विधायक कल भाजपा में शामिल हुए हैं।
राजस्थान कांग्रेस विधायक अशोक चांदना ने पार्टी कार्यकर्ताओं और किसानों के साथ बूंदी में एमएसपी मुद्दे पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें कीं और बाद में प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
बिहार: दरभंगा में जनसभा को संबोधित करते रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "राजेंद्र बाबू को क्या भारत रत्न नहीं मिलना चाहिए था..उनके(कांग्रेस) समय में एक परिवार को ही यह सब मिलता था। पीएम मोदी ने राजेंद्र बाबू को भारत रत्न दिया,कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया। पी वी नरसिम्हाराव जो कांग्रेस के नेता थे हमने भेदभाव नहीं किया। हमने उनके योगदान का सम्मान करते हुए उन्हें भारत रत्न दिया।"
शिमला, हिमाचल प्रदेश: इस्तीफा स्वीकार नहीं होने पर कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है... मैं दबाव नहीं लेता बल्कि मैं दबाव देता हूं...
लखनऊ (यूपी): यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मिशन रोजगार के तहत 3077 नवचयनित 'आंगनवाड़ी' कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। उन्होंने कहा, "पिछले 7 वर्ष में उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदली है...2020 में जब कोरोना आया था तब सभी को चिंता थी कि यूपी का क्या होगा? मैं तभी आश्वस्त था। उस समय हम लोगों ने व्यापक अभियान चलाए। हमने डोर टू डोर स्क्रीनिंग अभियान चलाया...मैं भी गांव-गांव जाता था। पीएम मोदी के नेतृत्व हमने सफलता प्राप्त की।"
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदू अधिकारी ने कहा, "आज हमने राज्य चुनाव आयोग के सामने पश्चिम बंगाल के 42 लोकसभा सीटों के लिए लगभग 16 लाख से ज़्यादा फॉल्स वोटर की लिस्ट जमा कराई है, इस लिस्ट में दर्ज नाम की या तो दो बार इंट्री की गई है या फिर वे मृत वोटर हैं।"
हुबली, कर्नाटक: विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, "जब कोविड महामारी आई तो दुनिया को चिंता थी इसका सामना भारत नहीं कर पाएगा। इसका कारण हमारी जनसंख्या थी। लोगों को लगता था कि हम इतने सक्षम नहीं हैं। हमारे पास डॉक्टर कम थे, यहां वैक्सीन तो दूर, मास्क तक नहीं बनते थे, वेंटिलेटर की कमी थी लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने दुनिया को दिखाया कि वह न केवल अपनी देखभाल कर सकता है, बल्कि दुनिया को भी बचा सकता है। वहीं भारत जिसकी दुनिया चिंतित करती थी उसने 100 अन्य देशों को वैक्सीन दी...''
दिल्ली: चुनाव आयोग के साथ भाजपा प्रतिनिधिमंडल की बैठक पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "भाजपा हमेशा चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और मतदाताओं की बढ़ती भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास करती है। आज भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने कुछ अनुरोधों के साथ चुनाव आयोग से मुलाकात की - जिनमें से मुख्य है कि हमारे शहरी मतदाताओं के लिए मतदान की प्रक्रिया को आसान बनाना। ऊंचे अपार्टमेंट परिसरों में रहने वालों के लिए उनके भवन में एक मतदान केंद्र स्थापित करे ताकि ज्यादा लोग मतदान कर सके। हमारा दूसरा अनुरोध है कि बूथों पर होने वाली वीडियो रिकॉर्डिंग का प्रतिशत 50% से बढ़ाकर 100% किया जाए...."
हुबली, कर्नाटक: विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, "जब कोविड महामारी आई तो दुनिया को चिंता थी इसका सामना भारत नहीं कर पाएगा। इसका कारण हमारी जनसंख्या थी। लोगों को लगता था कि हम इतने सक्षम नहीं हैं। हमारे पास डॉक्टर कम थे, यहां वैक्सीन तो दूर, मास्क तक नहीं बनते थे, वेंटिलेटर की कमी थी लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने दुनिया को दिखाया कि वह न केवल अपनी देखभाल कर सकता है, बल्कि दुनिया को भी बचा सकता है। वहीं भारत जिसकी दुनिया चिंतित करती थी उसने 100 अन्य देशों को वैक्सीन दी...''
श्योपुर
दो पक्षों में 26 फरवरी को हुआ था विवाद
विवाद में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
मामले में 5 आरोपी है फरार
5 थानों की टीम आरोपियों की तलाश में रवाना
परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर किया चक्काजाम
विजयपुर थाना क्षेत्र के मढ़ा गांव की घटना
दिल्ली: चुनाव आयोग के साथ भाजपा प्रतिनिधिमंडल की बैठक पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "भाजपा हमेशा चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और मतदाताओं की बढ़ती भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास करती है। आज भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने कुछ अनुरोधों के साथ चुनाव आयोग से मुलाकात की - जिनमें से मुख्य है कि हमारे शहरी मतदाताओं के लिए मतदान की प्रक्रिया को आसान बनाना। ऊंचे अपार्टमेंट परिसरों में रहने वालों के लिए उनके भवन में एक मतदान केंद्र स्थापित करे ताकि ज्यादा लोग मतदान कर सके। हमारा दूसरा अनुरोध है कि बूथों पर होने वाली वीडियो रिकॉर्डिंग का प्रतिशत 50% से बढ़ाकर 100% किया जाए...."
धार
मुंबई आगरा हाइवे पर हादसा
ट्राले ने युवक को मारी टक्कर
टक्कर के बाद ट्राला पलटा
पलटने के बाद ट्राले में लगी आग
हादसे में युवक की हुई मौत
पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची
धामनोद थाना क्षेत्र का मामला
शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा से 15 विधायकों के निलंबन पर एलओपी जयराम ठाकुर ने कहा, "बीजेपी के पास 25 विधायक हैं। राज्यसभा में वोटिंग के बाद यह संख्या बढ़कर 34 हो गई। इससे सरकार के ऊपर बहुत बड़ा संकट आ गया है...उन्हें किसी तरह बजट पास कराना था वरना सरकार गिर जाती। इसके लिए उनके पास एक ही तरीका था कि बीजेपी विधायकों का नंबर वो कैसे कम कर सके। आज बिना किसी कारण के 15 विधायाकों निलंबित कर दिया गया है उस विधायकों में मैं भी शामिल हूं।... कांग्रेस की सरकार बचाई जा सके इसलिए 15 विधायकों को निलंबित किया गया है। हमारे निलंबन के बाद उन्होंने बजट पारित किया..."
छिंदवाड़ा
आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र हर्रई पहुंचे कमलनाथ
संबोधन करते हुए कमलनाथ ने कहा
क्या राम मंदिर का पट्टा बीजेपी के पास है
ये तो आपका ओर मेरा है, आपके पैसों से बना है
कोर्ट ने अपना जजमेंट दिया सरकार ने बनाया
अब ये चीख चीख कर राम कहते है
क्या हम राम को राजनीतिक मंच पर ले आये
राम जी की तो हम सब पूजा करते है
नक्सल प्रभावित क्षेत्र के आदिवासियों ने देखी विस की कार्यवाही
गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा
आदिवासियों के मन में भ्रम फैलाया गया है
सरकार शोषण करती है,इसलिए हम रायपुर लाए हैं
हमनें अपने इन आदिवासी भाईयों से कहा है
आज आप देख-समझ लें, फिर यही संदेश बस्तर जाएगा
रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सुकमा के पुवर्ती, टेकलगुडेम और अन्य नक्सल प्रभावित गांवों से आए युवाओं से मुलाकात की। उन्होंने कहा, "यह अति संवेदनशील क्षेत्र है... इन क्षेत्रों से 47 बच्चे आए हैं... इन क्षेत्रों के विकास के लिए हमने नियद नेल्लानार योजना लागू की है, इसके तहत हमारे सुरक्षा कैंप के आसपास के सभी गांवों में सरकार की हर सुविधा को पहुंचाने का काम किया जाएगा..."
राज्य सरकार के कर्ज लेने वित्त मंत्री OP चौधरी ने कहा
हमनें 13000 करोड रुपए का कर्ज लिया है
युवा,महिला किसान,ग्रामीणों के लिए लिया है
हम कर्ज कांग्रेस सरकार की तरह नहीं ले रहे हैं
कांग्रेस सरकार दिल्ली की ATM को भरती थी
कांग्रेस सरकार में हर जगह माफिया राज था
मेरठ, उत्तर प्रदेश: निर्माणाधीन रैपिड मेट्रो स्टेशन में आग लगी। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
कोलकाता (पश्चिम बंगाल): संदेशखली घटना पर भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा, " कोर्ट पर बंगाल के लोगों का भरोसा है और ममता बनर्जी की सरकार कोर्ट का बार-बार अपमान कर रही हैं, बार-बार बोलने के बाद भी शेख शाहजहां को गिरफ्तार नहीं किया गया है। मुख्यमंत्री के आदेश पर ही शेख शाहजहां को पकड़ा नहीं जा रहा है। उसको संरक्षण दिया जा रहा है। इसके लिए सीएम को सजा होनी चाहिए क्योंकि वो ऐसा कैसे कर सकती हैं..."
CBI ने उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव को रेत खनन से संबंधित उच्च न्यायालय द्वारा संदर्भित एक मामले में एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा है। उन्हें 29 फरवरी को दिल्ली में CBI के समक्ष गवाह के रूप में जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है: सीबीआई सूत्र
बालोद-
नशीली दवाई बेचने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
2448 नग कैप्सूल और 2400 नग टेबलेट जब्त
एक अन्य आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
दल्लीराजहरा थाना पुलिस की कार्रवाई
माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने आज भुवनेश्वर में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात की।
Microsoft co-founder Bill Gates met Odisha CM Naveen Patnaik in Bhubaneswar today.
(Pics source: CMO) pic.twitter.com/L3WZXrYtBC
— ANI (@ANI) February 28, 2024
धमतरी- कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज का बयान
जीताऊ प्रत्याशियों को ही मिलेगा लोकसभा का टिकट
प्रदेश के ज्यादातर सीटों पर नए चेहरों को मिलेगा मौका
UP, हिमाचल और बिहार में कांग्रेस नेताओं के पार्टी छोड़ने को लेकर कहा
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी मजबूत है: दीपक बैज
दूसरे राज्यों में BJP ED, CBI के जरिये कांग्रेस नेताओं को डरा रहें
धमतरी कांग्रेस कमेटी की बैठक लेने पहुंचे है दीपक बैज
भिलाई-
BSP हादसे में घायल ठेका मजदूर की मौत
सेक्टर 9 अस्पताल में चल रहा था इलाज
मरम्मत के दौरान चपेट में आया था मजदूर
हादसे में 1 की जिंदा जलने से हुई थी मौत
1 जून 2022 को ब्लास्ट फर्नेस 7 में लगी थी आग
वाराणसी: ज्ञानवापी परिसर में तहखाने की मरम्मत की याचिका पर आवेदक राम प्रसाद ने बताया, "आज हमने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया है। तहखाने की छत लगभग 500 साल पहले बनी थी, छत बहुत खराब हालत में है, उसकी मरम्मत की मांग हमने कोर्ट से की है। व्यास जी के तहखाने की छत पर लोगों के जाने पर रोक लगाने की भी मांग की गई है।"
#WATCH वाराणसी: ज्ञानवापी परिसर में तहखाने की मरम्मत की याचिका पर आवेदक राम प्रसाद ने बताया, "आज हमने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया है। तहखाने की छत लगभग 500 साल पहले बनी थी, छत बहुत खराब हालत में है, उसकी मरम्मत की मांग हमने कोर्ट से की है। व्यास जी के तहखाने की छत पर लोगों के… pic.twitter.com/9OLCnwz1eQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 28, 2024
शिमला: हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा, "आज वही हुआ जिसकी हमें आशंका थी। हमने सुबह राज्यपाल से मुलाकात की थी और हमने कहा था कि बजट पास कराने के लिए कांग्रेस के पास बहुमत नहीं है ऐसे में वे भाजपा के विधायकों को सस्पेंड करेंगे... आज सदन में आते ही संसदीय कार्य मंत्री द्वारा प्रस्ताव लाया गया, 15 विधानसभा सदस्यों को सस्पेंड करने के लिए कहा गया... हमें मार्शल के माध्यम से बाहर जाने के लिए विवश किया गया, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। सदन में सस्पेंशन का प्रावधान तब होता है जब हम सदन की कार्यवाही में बाधा डालें... हम चर्चा के लिए तैयार थे..."
#WATCH शिमला: हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा, "आज वही हुआ जिसकी हमें आशंका थी। हमने सुबह राज्यपाल से मुलाकात की थी और हमने कहा था कि बजट पास कराने के लिए कांग्रेस के पास बहुमत नहीं है ऐसे में वे भाजपा के विधायकों को सस्पेंड करेंगे... आज सदन में आते ही संसदीय… pic.twitter.com/XpTEeDHxcT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 28, 2024
मोमबत्ती की रोशनी में कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस..
लाइट न होने के चलते मोमबत्ती की रोशनी में कर रहे है कॉन्फ्रेंस..
कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा का आरोप..
कोई आंधी नहीं, कोई तूफान नहीं उसके बाद भी आधे भोपाल में लाइट नहीँ..
मज़बूरी बस मोमबत्ती की रोशनी में करना पड़ रही है पीसी - मिश्रा
बेमेतरा-
5 घर के 25 से ज्यादा लोगों का धर्मांतरण का मामला
सनातन धर्म के लोगों ने एसपी से की शिकायत
पुलिस प्रशासन तहसीलदार की टीम मौके पर पहुंचे
मामला बेमेतरा के थान खम्हरिया थाना के वार्ड न.13 का
शिमला: हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा, "यह सरकार सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार खो चुकी है... जहां तक मुझे जानकारी मिली है, मुख्यमंत्री सुक्खू ने भी अपना इस्तीफा पेश कर दिया है या हो सकता है कि आलाकमान ने उनसे मांगा हो, मुझे पता नहीं है..." हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा, "राज्यसभा में जिन्होंने भाजपा को समर्थन दिया है वे हमारे साथ हैं, और भी बहुत लोग हो सकते हैं... जब मंत्री ही सरकार पर आरोप लगाए तो आप समझ सकते हैं कि क्या हालात हैं... यह सरकार जानी है, आज नहीं तो कल जानी है।"
#WATCH शिमला: हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा, "राज्यसभा में जिन्होंने भाजपा को समर्थन दिया है वे हमारे साथ हैं, और भी बहुत लोग हो सकते हैं... जब मंत्री ही सरकार पर आरोप लगाए तो आप समझ सकते हैं कि क्या हालात हैं... यह सरकार जानी है, आज नहीं तो कल जानी है।" pic.twitter.com/EYaaC4Ok3p
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 28, 2024
वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा चंडीगढ़ से शिमला के लिए रवाना हुए। उन्हें हिमाचल प्रदेश राजनीतिक संकट के लिए कांग्रेस पार्टी की तरफ से दो पर्यवेक्षकों में से एक बनाया गया है।
#WATCH वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा चंडीगढ़ से शिमला के लिए रवाना हुए। उन्हें हिमाचल प्रदेश राजनीतिक संकट के लिए कांग्रेस पार्टी की तरफ से दो पर्यवेक्षकों में से एक बनाया गया है। pic.twitter.com/tcYbt78xTx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 28, 2024
तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "पहले जो DMK के नेता थे वो अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने में लगे रहे, अब जो मुख्यमंत्री हैं वो अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने में लगे हैं। ये सारे DMK वाले अपने बच्चों को सेट करने में और आपका भविष्य अपसेट करने में लगे हैं। वे अपने बच्चों का भविष्य बनाना चाहते हैं और मोदी आपके बच्चों का भाग्य बनाने की गारंटी लेकर आया है।"
#WATCH तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "पहले जो DMK के नेता थे वो अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने में लगे रहे, अब जो मुख्यमंत्री हैं वो अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने में लगे हैं। ये सारे DMK वाले अपने बच्चों को सेट करने में और आपका भविष्य अपसेट करने में लगे हैं। वे… pic.twitter.com/wLAS1XQpb9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 28, 2024
दमोह- यात्री बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर
हादसे में 1की मौत,2 की हालत गंभीर
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
दमोह जबलपुर हाइवे पर हुआ हादसा
जबेरा थाना क्षेत्र की घटना
जम्मू-कश्मीर: बारामूला जिले के गुलमर्ग में एक होटल में आग लगी, अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
#WATCH जम्मू-कश्मीर: बारामूला जिले के गुलमर्ग में एक होटल में आग लगी, अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/KwA9kuWSHW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 28, 2024
तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "पहले जो DMK के नेता थे वो अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने में लगे रहे, अब जो मुख्यमंत्री हैं वो अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने में लगे हैं। ये सारे DMK वाले अपने बच्चों को सेट करने में और आपका भविष्य अपसेट करने में लगे हैं। वे अपने बच्चों का भविष्य बनाना चाहते हैं और मोदी आपके बच्चों का भाग्य बनाने की गारंटी लेकर आया है।"
#WATCH तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "पहले जो DMK के नेता थे वो अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने में लगे रहे, अब जो मुख्यमंत्री हैं वो अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने में लगे हैं। ये सारे DMK वाले अपने बच्चों को सेट करने में और आपका भविष्य अपसेट करने में लगे हैं। वे… pic.twitter.com/wLAS1XQpb9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 28, 2024
देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा, "...100 साल से भी पहले कुछ भूमिहीन दलित पिछड़े और कृषक वर्ग के लोग आकर बंजर भूमि पर बसे। अब सरकार उन्हें अतिक्रमण घोषित कर रही है...बिन्दुखत्ता में भी ऐसे ही लोग इसे राजस्व गांव घोषित करने की मांग कर रहे हैं। उनके मोर्चे में आज हम लोग भी शामिल हो रहे हैं।"
#WATCH देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा, "...100 साल से भी पहले कुछ भूमिहीन दलित पिछड़े और कृषक वर्ग के लोग आकर बंजर भूमि पर बसे। अब सरकार उन्हें अतिक्रमण घोषित कर रही है...बिन्दुखत्ता में भी ऐसे ही लोग इसे राजस्व गांव घोषित करने की मांग… pic.twitter.com/dWXYPJNZnp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 28, 2024
तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "तमिलनाडु की धरती का भगवान श्री राम के साथ जो संबंध है वह दुनिया जानती है... सदियों के बाद राम मंदिर के निर्माण पर पूरा देश खुश है। इसी विषय पर संसद में एक प्रस्ताव आया था लेकिन इस दौरान DMK के सारे सांसद सदन छोड़कर भाग गए। DMK के इस व्यवहार ने फिर साबित किया है कि उन्हें आपके आस्था से कितनी नफरत है।"
#WATCH तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "तमिलनाडु की धरती का भगवान श्री राम के साथ जो संबंध है वह दुनिया जानती है... सदियों के बाद राम मंदिर के निर्माण पर पूरा देश खुश है। इसी विषय पर संसद में एक प्रस्ताव आया था लेकिन इस दौरान DMK के सारे सांसद सदन छोड़कर भाग गए। DMK… pic.twitter.com/9eLhE24XtM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 28, 2024
तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "भाजपा राष्ट्र प्रथम का सिद्धांत लेकर चलने वाली पार्टी है... हम पाकिस्तान से अपने पायलट अभिनंदन को सुरक्षित वापस लेकर आए... कतर में जिन भारतीयों को फांसी की सजा हुई थी उन्हें भारत सरकार सुरक्षित वापस लाई...अगर कांग्रेस या INDI गठबंधन की सरकार होती तो क्या यह संभव था?... कांग्रेस, INDI गठबंधन की सरकार तो ऐसी रही है जो सालों से पाकिस्तान की जेल में पड़े एक भारतीय की सुरक्षा के लिए भी कुछ नहीं कर पाई थी।"
#WATCH तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "भाजपा राष्ट्र प्रथम का सिद्धांत लेकर चलने वाली पार्टी है... हम पाकिस्तान से अपने पायलट अभिनंदन को सुरक्षित वापस लेकर आए... कतर में जिन भारतीयों को फांसी की सजा हुई थी उन्हें भारत सरकार सुरक्षित वापस लाई...अगर कांग्रेस या INDI… pic.twitter.com/O3Ha67dBz0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 28, 2024
तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "DMK एक ऐसी पार्टी है जो काम तो करती नहीं लेकिन झूठा क्रेडिट लेने के लिए आगे रहती है... ये तमिलनाडु DMK के नेता कुछ देख नहीं सकते, इसलिए वे भारत की प्रगति नहीं देख सकते..."
#WATCH तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "DMK एक ऐसी पार्टी है जो काम तो करती नहीं लेकिन झूठा क्रेडिट लेने के लिए आगे रहती है... ये तमिलनाडु DMK के नेता कुछ देख नहीं सकते, इसलिए वे भारत की प्रगति नहीं देख सकते..." pic.twitter.com/P5OpknmXml
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 28, 2024
जबलपुर- बुजुर्ग दम्पत्ति के घर मे घुसे 3 युवक और 1 महिला गिरफ्तार। लूट के इरादे से घर मे घुसे थे आरोपी। पड़ोसियों की सजगता से पकड़े गए आरोपी। अधारताल इलाके के आनंद नगर का मामला। आधारताल थाना पुलिस कर रही आरोपियों से पूछताछ।
तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "भाजपा सरकार में पहली बार दिल्ली से तमिलनाडु की दूरी इतनी कम हुई है। आज गरीब, किसान, महिला और युवा से जुड़े योजना का लाभ भारत के दक्षिणी कोने तक पहुंच रहा है... 5 साल पहले तमिलनाडु के सिर्फ 20 लाख ग्रामीण घरों में नल से जल आता था, आज जल जीवन मिशन के कारण 1 करोड़ से ज्यादा ग्रामीण घरों में नल से जल पहुंचता है..."
#WATCH तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "भाजपा सरकार में पहली बार दिल्ली से तमिलनाडु की दूरी इतनी कम हुई है। आज गरीब, किसान, महिला और युवा से जुड़े योजना का लाभ भारत के दक्षिणी कोने तक पहुंच रहा है... 5 साल पहले तमिलनाडु के सिर्फ 20 लाख ग्रामीण घरों में नल से जल आता… pic.twitter.com/oqhtwG7ZrP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 28, 2024
कर्ज को लेकर विपक्ष ने सरकार पर उठाए सवाल। पूर्व मंत्री उमेश पटेल ने मीडिया से चर्चा में कहा- हमारी सरकार ने पिछले 5 साल में 50 हजार करोड़ का कर्ज लिया। हमारे शासनकाल में कोरोना काल भी आया। प्रतिवर्ष हमने 8 हजार करोड़ कर्ज लिया, लेकिन इस सरकार को मात्र 2 महीने हुए हैं। अब तक 13 हजार करोड़ कर्ज लिया जा चुका है। साल के अंत तक 20 हजार करोड़ का कर्ज हो जाएगा। बीजेपी छत्तीसगढ़ को कहां लेकर जाना चाहती है..?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में एक कार्यक्रम में लोगों का अभिवादन किया।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में एक कार्यक्रम में लोगों का अभिवादन किया। pic.twitter.com/P15oTNMXLa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 28, 2024
हिमाचल प्रदेश | कल राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले कांग्रेस विधायकों में से एक, रवि ठाकुर शिमला में राज्य विधानसभा पहुंचे। जब उनसे पूछा गया कि क्या वे कांग्रेस के साथ हैं या भाजपा के, तो उन्होंने कहा, "भाजपा।"
#WATCH हिमाचल प्रदेश | कल राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले कांग्रेस विधायकों में से एक, रवि ठाकुर शिमला में राज्य विधानसभा पहुंचे।
जब उनसे पूछा गया कि क्या वे कांग्रेस के साथ हैं या भाजपा के, तो उन्होंने कहा, "भाजपा।" pic.twitter.com/n6EDu2ZOAS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 28, 2024
भोपाल। हमीदिया अस्पताल से फिर फरार हुआ कैदी। पुलिस की कस्टडी से फरार हुआ 307 का आरोपी अजय गौर। हथकड़ी खोल फरार हुआ बदमाश। हार्निया के इलाज के लिए लाया गया था अस्पताल। आरोपी अजय गौर से मिलने मिलने आया था एक शख्स। रायसेन के बगेमगंज जेल मे बंद था आरोपी। मामले मे एक पुलिसकर्मी पर FIR दर्ज। भगाने मे मदद करने के मामले पुलिस जवान घनश्याम पंवार पर कार्रवाई। फरार कैदी को पकड़ने के लिए टीम की गई गठित। पिछले 3 महीने मे 3 कैदी हमीदिया अस्पताल से हो चुके है फरार।
तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जलमार्ग और समुद्री क्षेत्र को दशकों तक हमारे देश में उपेक्षा के साथ देखा गया लेकिन यही उपेक्षित क्षेत्र आज विकसित भारत की बुनियाद बन रहे हैं। तमिलनाडु और दक्षिण भारत को इसका सबसे बड़ा लाभ मिल रहा है..."
#WATCH तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जलमार्ग और समुद्री क्षेत्र को दशकों तक हमारे देश में उपेक्षा के साथ देखा गया लेकिन यही उपेक्षित क्षेत्र आज विकसित भारत की बुनियाद बन रहे हैं। तमिलनाडु और दक्षिण भारत को इसका सबसे बड़ा लाभ मिल रहा है..." pic.twitter.com/DnuoZq4NPr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 28, 2024
हिमाचल प्रदेश सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "...जो वास्तविक परिस्थितियां है उसके बारे में मैंने पार्टी हाईकमान को अवगत कराया है। अब गेंद उनके पाले में है, अब उन्हें फैसला लेना है कि उनका कदम क्या होगा। आने वाले समय में जो भी होगा वह पार्टी हाईकमान के साथ विचार-विमर्श करके किया जाएगा। मुझे पूरा विश्वास है कि जो भी फैसला लिया जाएगा वह संगठन, पार्टी और इस राज्य के लोगों के व्यापक हित में लिया जाएगा।"
#WATCH हिमाचल प्रदेश सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "...जो वास्तविक परिस्थितियां है उसके बारे में मैंने पार्टी हाईकमान को अवगत कराया है। अब गेंद उनके पाले में है, अब उन्हें फैसला लेना है कि उनका कदम क्या होगा। आने वाले समय में जो भी होगा वह पार्टी हाईकमान के साथ… pic.twitter.com/oey6GRF5bm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 28, 2024
चंडीगढ़ के नवनियुक्त मेयर कुलदीप कुमार ने आज चंडीगढ़ नगर निगम कार्यालय में कार्यभार संभाला। उन्होंने कहा, "मुझे न्यायपालिका से उम्मीद थी कि हमें इंसाफ मिलेगा। जैसे ही मेरी अधिकारियों के साथ बैठक होती है, उसी के तहत रोडमैप पर काम करेंगे।"
#WATCH चंडीगढ़ के नवनियुक्त मेयर कुलदीप कुमार ने आज चंडीगढ़ नगर निगम कार्यालय में कार्यभार संभाला।
उन्होंने कहा, "मुझे न्यायपालिका से उम्मीद थी कि हमें इंसाफ मिलेगा। जैसे ही मेरी अधिकारियों के साथ बैठक होती है, उसी के तहत रोडमैप पर काम करेंगे।" pic.twitter.com/mgGpVZ0qB7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 28, 2024
भोपाल। बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को फसल का नुकसान। किसानों के फसल नुकसान पर शुरू हुई सियासत। कांग्रेस ने की पीड़ित किसानों को फसल मुआवजा की मांग। पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता पीसी शर्मा का बयान। सरकार से जल्द फसल मुआवजा देने की मांग। प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवा और बारिश के कारण प्रभावित हुई है किसानों की फैसलें। प्रदेश सरकार को इस पर लेना चाहिए जल्द संज्ञान।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "हिमाचल प्रदेश में बड़े और झूठे वादे करके कांग्रेस की सरकार बनी और अब वे वादें पूरे नहीं हुए... आज कांग्रेस की हालत ऐसी हो गई है कि जहां-जहां इन्होंने वादे किए वहां ये मुकरते नजर आते हैं और इनके विधायक ही इनसे भागते नजर आते हैं। ऐसी क्या मजबूरी थी कि मात्र 14 महीनों में इनके विधायक इनका साथ छोड़ गए...एक बड़ा कारण है कि एक गैर हिमाचली और टिकट दिया गया..."
#WATCH केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "हिमाचल प्रदेश में बड़े और झूठे वादे करके कांग्रेस की सरकार बनी और अब वे वादें पूरे नहीं हुए... आज कांग्रेस की हालत ऐसी हो गई है कि जहां-जहां इन्होंने वादे किए वहां ये मुकरते नजर आते हैं और इनके विधायक ही इनसे भागते नजर आते हैं। ऐसी… pic.twitter.com/upgno2qYNI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 28, 2024
विधानसभा में गूंजा जंगल सफारी में वन्यजीवों की मौत का मुद्दा। कांग्रेस विधायक शेषराज हरबंस ने उठाया वन्यजीवों की मौत का मुद्दा। वनमंत्री केदार कश्यप ने दिया जवाब- 2023 से जनवरी 2024 के बीच 74 वन्यजीवों की जंगल सफारी में हुई मौत। घटना के संबंध में विशेषज्ञों से जांच कराई गई है। वन्यजीवों को आवश्यक दवाएं दी जा रही है। टीकाकरण का प्रयास भी किया जा रहा है। किसी की उम्र ज्यादा हो गई थी तो कुछ लोगों की आपसी झगड़े में मौत हुई । वन्य प्राणियों के सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था है, चिकित्सा का कंपाउंडर भी है।
विधायक ने पूछा कि इस मामले में किसी अधिकारी और डॉक्टर के लापरवाही सामने आई है क्या ? मंत्री ने कहा कि सेंट्रल जू अथॉरिटी से इसकी जांच कराने का एलान किया। डॉक्टर राकेश वर्मा और कंपाउंडर सोनल मिश्रा के खिलाफ को शो काल नोटिस जारी किया गया। विधानसभा अध्यक्ष ने सुझाव दिया कि किसी बेदाग और कुशल डॉक्टर को वहां भेजे।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "जिनसे अपने परिवार, विधायक, पार्टी न संभले वे दूसरों पर ठिकरा फोड़ रहे हैं। जिनके अपने जिले में दो विधायक छोड़ कर चले गए, उसमें भाजपा क्या कर सकती है?... इनके विधायक खुल कर अपनी सरकार के खिलाफ कई बार बोलते थे, क्या वह भी भाजपा करवा रही थी?"
#WATCH केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "जिनसे अपने परिवार, विधायक, पार्टी न संभले वे दूसरों पर ठिकरा फोड़ रहे हैं। जिनके अपने जिले में दो विधायक छोड़ कर चले गए, उसमें भाजपा क्या कर सकती है?... इनके विधायक खुल कर अपनी सरकार के खिलाफ कई बार बोलते थे, क्या वह भी भाजपा करवा रही… pic.twitter.com/zkxAb62Lik
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 28, 2024
रायसेन- रहवाशी क्षेत्र में एक बार फिर आया बाघ। शीतल सिटी और रॉयल गार्डन के कैमरे में हुआ क़ैद बाघ। रायसेन नगर में दहशत का बना माहौल। मौके पर वन विभाग के सभी अधिकारी मौजूद। वन विभाग के DFO विजय कुमार और सभी अधिकारी ने किया निरीक्षण। बाघ के पगमार्क के ले रहे है पीओपी से निशान
सूरजपुर -
स्कॉर्पियो और बाईक के आपस में भिड़ंत
बाइक सवार युवक की मौके पर मौत
घने कोहरे की वजह से हुई एक्सीडेंट
अंबिकापुर बनारस मार्ग के जरही की घटना
भटगांव पुलिस जांच में जुटी
ग्वालियर
रामभक्तों के लिए रेलवे ने बड़ी सौगात,
ग्वालियर से अब अयोध्या धाम राम मंदिर जाना आसान,
ग्वालियर से सीधे अयोध्या धाम जाएगी ट्रेन
पहली आस्था स्पेशल ट्रेन 2 मार्च को, ऑनलाइन मिलेगा रिजर्वेशन,
ग्वालियर से शाम 7 बजे चलकर अयोध्या दोपहर 12.55 बजे पहुचेगी।
अयोध्या से 4 मार्च को रात 9.20 बजे चलकर पर ग्वालियर 5 मार्च को दिन में 3 बजे आएगी।
बालोद-
अधेड़ का घर में फांसी पर लटका मिला शव
सनौद थाना क्षेत्र के ग्राम खेरथा का मामला
मामले में सनौद थाना पुलिस जांच में जुटी
राजिम- पानी की कमी से किसानों के खेतों में पड़े दरार
नहर से पानी नहीं मिलने पर करीब 3 सौ एकड़ खेतो में पड़े दरार
2 दिन में पानी नहीं मिला तो बर्बादी के कगार पर फसल
फिंगेश्वर क्षेत्र के किसानों को नहीं मिल रहा नहर से पानी
किसानों में जल संसाधन विभाग के खिलाफ आक्रोश
समय पर पानी नहीं मिला तो दिया आंदोलन की चेतावनी
इंदौर: पति ने पत्नी पर किया जानलेवा हमला
ईट से पत्नी के सिर पर किए हैवान पति ने कई वार
दूसरी पत्नी, मां और बहन के साथ मिलकर आरोपी ने किया पहले पत्नी पर हमला
26 फरवरी की घटना का वीडियो आया सामने
बाणगंगा थाना क्षेत्र के नरवर की घटना
घर की बालकनी से पत्नी को नीचे फैकने का पति ने किया प्रयास
नीचे से लोगो ने बनाया वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज
सूरजपुर-
अवैध कोयला खुदाई के दौरान ग्रामीण के मौत का मामला
2 दिन बीतने के बाद भी नहीं निकाला जा सका ग्रामीण का शव
SECL और DDRF की टीम तीसरे दिन रेस्क्यु में जुटी
बंद कोयला खदान में अवैध कोयला चोरी करने घुसा था ग्रामीण
SECL विश्रामपुर का मामला
गृह मंत्री विजय शर्मा पहुंचे प्रशानिक प्रशिक्षण संस्थान
नक्सली कमांडर हिड़मा के गांव पूवर्ती समेत घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र टेकलगुड़ा सहित अन्य गांव के आदिवासियों से मिलने पहुंचे ।
लगभग 40 आदिवासी युवा भी इसने शामिल है
इन आदिवासियों को माल एग्रीकल्चर कॉलेज, मेंकहार जैसी जगह पर घुमाया जाएगा ताकि देख दुनिया कितनी आगे बढ़ी और वह मुख्य धारा में शामिल हो सके।
हाल ही में पुलिस ने इस इलाके में कैंप स्थापित किया है
मौसम में हुए बदलाव ने #मध्यप्रदेश में फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है! प्रदेश के कई हिस्सों में सोमवार से मंगलवार रात तक तेज हवा, बारिश के साथ गिरे ओलों ने खेतों में गेहूं, चना और सरसों की फसल को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है!
• नर्मदापुरम, खंडवा, छिंदवाड़ा, टीकमगढ़, बैतूल, छतरपुर और निवाड़ी जिलों में ओले गिरे हैं. कुछ जिलों में खेतों में कटी रखी फसल पानी में डूब गई. किसानों को आशंका है कि अब दाने काले पड़ सकते हैं!
• मीडिया रिपोर्ट्स भी बता रही हैं कि मंगलवार शाम तक भोपाल, सतना समेत प्रदेश के 10 जिलों में तेज बारिश, आंधी चली और ओले गिरे! सबसे ज्यादा छतरपुर जिले के नौगांव और सतना में एक इंच पानी गिरा
गुना- नपा की बजट सम्मेलन बैठक में BJP पार्षद आपस में भिड़े
वार्ड नंबर 11 पार्षद बृजेश राठौर और वार्ड नंबर 22 पार्षद राजू ओझा भिड़े
बोहरा मस्जिद पठार मोहल्ला सड़क को लेकर आपस में भिड़े पार्षद
पार्षदों के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
भोपाल.....
बीजेपी ने लोकसभा सीटों पर पैनल तैयार किए....
केंद्रीय चुनाव समिति को सौंपेंगे नामों के पैनल....
भोपाल लोकसभा के लिए वीडी शर्मा, रामेश्वर शर्मा, नरोत्तम मिश्रा, सुमित पचौरी, आलोक शर्मा....
विदिशा से शिवराज सिंह चौहान, रमाकांत भार्गव, रामपाल सिंह...
मुरैना से वीडी शर्मा, नरेंद्र तोमर, नरोत्तम मिश्रा.....
ग्वालियर से जयभान पवैया, ज्योतिरादित्य सिंधिया,नरोत्तम मिश्रा, विवेक शेजवलकर, यशवंत इंद्रापुरकर....
श्योपुर- कलयुगी बेट ने की मां की हत्या
शराब के पैसे के लिए सिर पर मारा कुल्हाड़ी
ग्वालियर में इलाज के दौरान हुई मौत
पुलिस को ग़ुमराह कर बताया एक्सीडेंट
डॉ की रिपोर्ट पर पुलिस ने दुबारा जांच में पाया हत्या
आरोपी बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रघुनाथपुर थाना क्षेत्र की घटना
रायपुर-
CM विष्णुदेव साय की सुरक्षा में बड़ी चूक
मुलाकात करने आया शख्स पिस्टल के साथ उनके कक्ष तक पहुंचा
CM कक्ष के बाहर रोककर पिस्टल जब्त की गई
सीएम हाउस पहुना की घटना
CM हाउस सुरक्षा में तैनात 8 सिपाही को निलंबित किया
एक अधिकारी की गाड़ी में सवार होकर पहुंचा था शख्स
VIP गाड़ी में आने के चलते नहीं हुई चेकिंग
बड़े अधिकारी की लापरवाही भी नजर आ रही है
अंबिकापुर-
मानसिक प्रताड़ना करने वाले आरोपी दंपति गिरफ्तार
मोबाइल चोरी के आरोप में युवक को किया था प्रताड़ित
प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने की थी आत्महत्या
लुंड्रा पुलिस ने आरोपी दंपति को किया गिरफ्तार
जबलपुर@ 7 हजार बख्तरबंद वाहन खरीदेंगी सेना
व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर से सेना ने किया पत्राचार
एलपीटीए और स्टालियन वाहन की सेना में है मांग
सेना ने भेजा वाहन निर्माणी को भेजा लेटर ऑफ इंटेट
बिग ब्रेकिंग:
- छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर को मिल सकती है और बड़ी ज़िम्मेदारी
- छत्तीसगढ़ जीत के बाद पार्टी में बढ़ा कद
- छत्तीसगढ़ जीत को पार्टी जे माना था सबसे टफ
- ओम माथुर की रणनीति से मिली भाजपा को जीत
- एक बार फिर माथुर को UP की ज़िम्मेदारी दी जा सकती है
- माथुर के होम स्टेट राजस्थान की ज़िम्मेदारी भी सम्भव
- 17-18 की बैठक में बनी थी सैद्धांतिक सहमति
- 29 फ़रवरी की दिल्ली बैठक में लग सकती है फैसले पर मुहर
- छत्तीसगढ़ आना होगा कम, नितिन नबीन संभालेंगे उनका भी काम
इंदौर : जलूद में पाइप लाइन फूटने के कारण शहर में प्रभावित होगा जल प्रदाय
68 पानी की टंकियों में कम आएगा पानी
बिजलपुर, एमआईजी सहित कई कॉलोनी में हो सकती है परेशानी
देर रात लीकेज को किया गया ठीक
शहर में नर्मदा से जुड़ी है 100 पानी की टंकिया
अंबिकापुर-
दहेज प्रताड़ना के आरोप में पति समेत 4 आरोपी गिरफ्तार
दहेज प्रताड़ना के कारण नवविवाहिता ने की थी आत्महत्या
पति समेत सास, ससुर और जेठ को किया गया गिरफ्तार
गांधीनगर पुलिस की कार्रवाई
मुरैना-
बाइक सवार 6 बदमाशों ने की फायरिंग
गोली लगने से दो युवक गंभीर घायल
बदमाशों ने पुरानी रंजिश के चलते की फायरिंग
घायल को जिला अस्पताल में किया भर्ती
1 घायल युवक को ग्वालियर रेफर किया
फायरिंग की घटना CCTV कैमरे में कैद
कोतवाली थाना के बनखंडी रोड की घटना
घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची
फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
इंदौर : हीरानगर थाना क्षेत्र की स्कीम नम्बर 136 का मामला
घर के बाहर खेल रही 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला
आरोपी पर पास्को एक्ट और अपहरण की धाराओं में केस दर्ज
नाबालिग आरोपी को लोगो ने पकड़ कर पुलिस को सौपा
हीरा नगर थाना पुलिस जॉच में जुटी
रायपुर:
छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज 17वां दिन
आज हो सकता है बजट सत्र का समापन,
प्रश्नकाल में गूंजेगा जंगल सफारी में जानवरों की मौत का मुद्दा,
जर्जर सड़कों, लंबित राजस्व प्रकरणों पर भी पूछे जाएंगे सवाल,
सदन में आज एक साथ पेश होंगे 106 ध्यानाकर्षण,
पूर्व मंत्री शिव डहरिया द्वारा सामुदायिक भवन में कब्जे पर भी लगाया गया ध्यानाकर्षण,
भाजपा विधायक राजेश मूणत ध्यानाकर्षण में उठाएंगे मुद्दा,
धरमलाल कौशिक उठाएंगे बालको में नियमों के उल्लंघन का मुद्दा,
विभिन्न याचिकाओं की आज सदन में होगी प्रस्तुति,
प्रदेश में तेजी से बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर होगी चर्चा,
अजय चंद्राकर नियम 139 के तहत करेंगे चर्चा की शुरुआत...